दोस्तों, जैसे कि इस बात से हम सभी परिचित हैं कि देश में सभी वर्ग के लोगों के लिए सरकार द्वारा कोई ना कोई योजनाएं चलाई जाती है। ऐसे में हरियाणा सरकार ने सरकार की सभी योजनाओं का लाभ राज्य के प्रत्येक व्यक्ति तक पहुंचे, यह निश्चित करने के लिए एक बहुत अच्छी योजना चलाई है। इस योजना में हरियाणा सरकार ने हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Family Id) जारी किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें Haryana Parivar Pehchan Patra Scheme 2023 में एक ऐसा परिवार पहचान पत्र होगा, जिससे कोई भी परिवार सरकारी योजना से वंचित नहीं रहेगा। अगर आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र के बारे में नहीं जानते हैं तो आज हम आपको बताने वाले हैं हरियाणा परिवार पहचान पत्र के बारे में, जो हरियाणा के निवासियों के लिए बेहद लाभदायक साबित होने वाली है।
Content At A Glance
हरियाणा परिवार पहचान पत्र क्या है ?
हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी के द्वारा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra Scheme 2023) को शुरू किया गया था। दरअसल मुख्यमंत्री खट्टर जी ने 4 जुलाई को पंचकूला में 20 परिवारों को पहचान पत्र देकर हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का शुभारंभ किया। हरियाणा में रहने वाले सभी परिवारों का विश्वसनीय डाटा बेस और एक प्रमाणित सत्यापित तैयार करके सरकार की सभी कल्याणकारी योजनाओं को हरियाणा परिवार पहचान पत्र से जोड़ा जाएगा। इससे हरियाणा राज्य के सभी परिवारों को बहुत ही आसानी से सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सकेगा।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र को क्यों शुरू किया गया?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अंतर्गत हरियाणा के सभी परिवारों को 14 अंकों का एक विशिष्ट पहचान पत्र दिया जाएगा। इस पहचान पत्र से यह फायदा होगा कि नागरिकों को उनके पात्रता के आधार पर हर योजनाओं का लाभ स्वयं ही मिल सकेगा। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि सरकार द्वारा चलाई जाने वाली सभी योजना का लाभ और उस योजना से हरियाणा का प्रत्येक नागरिक जुड़ा है या नहीं।
यह Parivar Pehchan Patra Haryana (Family Id) हर व्यक्ति यानी संयुक्त तथा अलग परिवारों के लिए बनाया जाएगा और सबसे बड़ी बात तो यह है इस योजना से जुड़ने के लिए आपको किसी सरकारी कार्यालय जाकर अप्लाई फॉर्म नहीं भरना होगा बल्कि आप ऑनलाइन घर बैठे ही सरकार की हरियाणा परिवार पहचान पत्र बनवा सकते हैं।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र योजना का क्या उद्देश्य है?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) हरियाणा सरकार द्वारा चलाई गई एक बेहद शानदार योजना है। इस योजना को चलाने के पीछे सरकार के कई उद्देश्य हैं जिनमें से कुछ महत्वपूर्ण उद्देश्य निम्नलिखित हैं :-
- इस परिवार पहचान पत्र के माध्यम से पूरे परिवार के डाटा को इकट्ठा कर सकेंगे।
- नागरिक केंद्रित सेवाओं के वितरण करना आसान और पारदर्शी होगा।
- भ्रष्टाचार को कम करने और राज्य के नकली लाभार्थी का पता लगाने में स्पष्टता प्रदान करना है।
- इस योजना के ज़रिये राज्य में लगभग 54 लाख परिवारों को लाभ प्रदान करना ।
- इस योजना से पात्र लाभार्थी को सभी सेवाओं और योजनाओं की स्वचालित डिलीवरी निश्चित करना है।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र में आवेदन के लिए कौन-कौन से जरुरी दस्तावेज होती है?
Haryana Parivar Pehchan Patra योजना से राज्य के लगभग 54 लाख लाभार्थी जुड़े हैं। अगर आप इस योजना के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं या इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसमें अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में जानना बेहद आवश्यक है। अगर आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेजों से अवगत नहीं है तो आइए जानते हैं इसके बारे में। इस योजना के लिए जरूरी दस्तावेज़ निम्नलिखित हैं :-
- स्थायी निवासी
- आधार कार्ड
- परिवार के पहचान दस्तावेज़
- विवाहित स्थिति
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Haryana Parivar Pehchan Patra के लिए आवेदन कैसे करें?
Haryana Parivar Pehchan Patra के लिए आवेदन करने वाले इच्छुक आवेदनकर्ता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रक्रियाओं से इस योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। अगर आपके घर बैठे इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो आप ऑनलाइन आवेदन करके इसका लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यदि आप ऑफलाइन इस योजना से जुड़ना चाहते हैं और लाभ प्राप्त करना चाहते हैं तो सरकार ने इसका भी इंतजाम कर दिया है। आइए जानते हैं Haryana Parivar Pehchan Patra के लिए आवेदन करने हेतु ऑनलाइन और ऑफलाइन प्रक्रियाओं के बारे में।
Haryana Parivar Pehchan Patra के लिए ऑनलाइन आवेदन :
Haryana Parivar Pehchan Patra योजना का लाभ उठाने के लिए यदि आप ऑनलाइन प्रक्रिया का सहारा लेना चाहते हैं तो चलिए जानते हैं इस योजना में अप्लाई करने के लिए फॉलो किए जाने वाले स्टेप्स के बारे में। परिवार पहचान पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सरकार ने परिवार पहचान पत्र पोर्टल (meraparivar.haryana.gov.in) लॉन्च किया है। यानी कि आप घर बैठे बहुत ही आसानी से हरियाणा परिवार पहचान पत्र के पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसी पोर्टल पर और भी कई योजनाएं जैसे- विकलांगता पेंशन योजना, वृद्धावस्था सम्मान भत्ता और विधवा पेंशन योजना जैसी तीन सेवाओं को भी जोड़ा गया है।
Haryana Parivar Pehchan Patra के लिए ऑफलाइन आवेदन :
हरियाणा राज्य के ऐसे उम्मीदवार जो हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) के लिए ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ब्लॉक कार्यालय, तहसील, एसडीएम कार्यालय, राशन डिपो या गैस एजेंसी इत्यादि में जाकर परिवार पहचान पत्र का फॉर्म लेना होगा। इसके बाद उस अप्लाई फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियां जैसे- पात्र का नाम, पता, आधार नंबर इत्यादि भरकर उस आवेदन फॉर्म को अपने परिवार के सभी दस्तावेजों के साथ अटैच करना होगा। फिर उसी कार्यालय में जाकर उसे जमा करना होगा, जहां से आपने उस आवेदन फॉर्म को प्राप्त किया था। इस तरह से आप ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं।
मैं अपना हरियाणा परिवार पहचान पत्र आईडी कैसे चेक कर सकता हूं?
आप अपना Haryana Parivar Pehchan Patra आईडी को चेक करना चाहते हैं, तो आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करने पड़ेंगे। और अगर आप बीपीएल कार्ड के लिए अप्लाई कर चुके हैं, तो आप आसानी से परिवार पहचान पत्र की आईडी ‘मेरा परिवार पोर्टल’ की सहायता से चेक कर सकते हैं। आइए हम जानते हैं इसके process के बारे में।
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) में अप्लाई करने के लिए सबसे पहले आपको मेरा परिवार पोर्टल पर लॉगइन करना होगा। जैसे ही आप लॉगिन करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जहां आपको सर्च बार पर जाकर अपनी फैमिली आईडी या आधार कार्ड नंबर डालना होगा। इसके बाद फिर सर्च बटन पर क्लिक करें, इस प्रकार आपकी आईडी खुल जाएगी और आप आसानी से अपनी सारी जानकारी वहां से देख सकते हैं।
परिवार पहचान पत्र अपडेट कैसे करें?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) अपडेट करने के लिए बेहद सरल लेकिन जरूरी प्रोसेस को अपनाना होगा। इसके लिए मेरे परिवार पोर्टल पर जा कर होम पेज की लिंक पर क्लिक करके वहां से अपना पहचान पत्र अपडेट कर सकते हैं। इसके अलावा आप ऑफलाइन CSC सेंटर या पीपीपी सेंटर में जाकर अपनी कार्ड में नाम या अन्य डिटेल्स को बदलाव कर सकते हैं I
हरियाणा परिवार पहचान पत्र का दायरा बढ़ाया जाएगा?
14 अप्रैल 2022 को हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐलान किया कि सरकार द्वारा हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) के तहत हरियाणा परिवार पहचान पत्र के साथ-साथ सभी सरकारी सेवाओं और योजनाओं को बढ़ाया जाएगा। हरियाणा परिवार पहचान पत्र के अलावा और भी 43 विभागों की 443 योजनाएं तथा सेवाएं जारी कर दी गई है। इसके अलावा 120 सेवाएं एवं योजनाएं जारी करने पर चर्चा की जा रही है।
Haryana Parivar Pehchan Patra के मुख्य तथ्य बताएं?
हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) योजना के मुख्य तत्व कुछ इस प्रकार हैं :-
- इसमें 14 डिजिट का यूनिक आईडी नंबर दिया जाएगा।
- इस कार्ड के ऊपर head of family का नाम लिखा होगा।
- इस कार्ड में लाभार्थियों का मोबाइल नंबर भी लॉगिन होगा।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद रजिस्ट्रेशन आईडी तथा पासवर्ड प्रत्येक परिवार को दे दिया जाएगा।
- रजिस्ट्रेशन सफल होने पर हरियाणा परिवार पहचान पत्र प्रत्येक परिवार को दे दिया जाएगा।
- Haryana Parivar Pehchan Patra के जरिए से पेंशन का लाभ उठाया जा सकता है।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र पर लाभार्थी के परिवार से जुड़ी अन्य जानकारी भी लिखी होगी।
- इस पत्र पर अपनी फैमिली की जानकारी देखनी है तो वह लॉगइन क्रैडेंशियल्स दर्ज करके देख पायेंगे।
- हरियाणा परिवार पहचान पत्र पर फैमिली डिटेल अपडेट भी बहुत ही आसानी से की जा सकती हैं।
- इस योजना के तहत राज्य के हर परिवार को मॉनिटर किया जाएगा जिससे कि सही- सही लाभार्थी तक हर स्कीम का लाभ पहुंचाया जा सके।
Conclusion :
हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल में हमने हरियाणा परिवार पहचान पत्र के बारे में इससे संबंधित जो भी जानकारी दी है, आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी। यहां हमने हरियाणा परिवार पहचान पत्र की पूरी जानकारी में इसके उद्देश्य, जरूरी दस्तावेज, हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra) के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में बताया है। यहां आपको Haryana Parivar Pehchan Patra के बारे में सभी महत्वपूर्ण बातों के बारे में बताया गया है ताकि कोई भी जानकारी आप से छूट न सके। अगर आप हरियाणा परिवार पहचान पत्र (Haryana Parivar Pehchan Patra – PPP) का लाभ उठाना चाहते हैं तो आज ही ऑनलाइन या ऑफलाइन अप्लाई कर लें। इसके अलावा किसी भी तरह की जानकारी जो आप प्राप्त करना चाहते हैं और यहां उपलब्ध नहीं है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। यदि आप हरियाणा के निवासी हैं तो आपको इस योजना का लाभ जरूर उठाना चाहिए। आप चाहें तो अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ भी इस जानकारी को शेयर कर सकते हैं ताकि उन्हें भी इसके बारे में पता चल सके और भी सरकार के इस योजना का लाभ उठा सकें।
Related Articles:
- PM Kisan Samman Nidhi Yojana | पीएम किसान सम्मान निधि योजना (2023)
- CM Chiranjeevi Yojana | चिरंजीवी योजना (2023)
- SSOID | SSOID Registration Rajasthan (2023)
- Pradhan Mantri Awas Yojana | प्रधानमंत्री आवास योजना (2023)
- Meri Fasal Mera Byora Yojana Kya Hai?
- What is Nrega Job Card & How to Apply for Job card?
- Parivar Pehchan Patra | हरियाणा परिवार पहचान पत्र (2023)
- सक्षम युवा योजना क्या है? | Sakhsham Yuva Yojana
- Jhatpat Connection Yojana Kya hai (2023)
- Gramin Kamgar Setu Yojana | ग्रामीण कामगार योजना (2023)
- E Gram Swaraj Yojana | ई ग्राम स्वराज योजना क्या है?
- MahaDBT Scholarship क्या है?
- Kalia Yojana Kya Hai ? | List of Kalia Beneficiary (2023)
- Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana 2023