Top 11 Online Business Ideas Start From Home(2023)

Online Business Ideas की श्रृंखला  में आज  हम बात करेंगे उन दस बिज़नेस आईडिया के बारे में जो की घर से छोटी  पूंजी के साथ स्टार्ट करना सम्भव है | इंटरनेट के विकास ने हमें  एक स्थान पर बैठ कर पूरी दुनिया का चक्कर लगाने की आज़ादी दे दी है | आज आप अपने घर पर बैठ  कर अमेरिका के  किसी शहर के किसी अनजान व्यक्ति को अपना सामान आसानी से बेच सकते है | आज अगर आप अपना व्यापार करना चाहे तो पहले की तरह परम्परागत व्यापार की जगह कम पूंजी व कम स्थान से इंटरनेट के माध्यम से व्यापार कर सकते हैं |

Top Ten Online Business Ideas for Beginners

(1) ऑनलाइन सेलिंग (ONLINE SELLING) —अगर आपके पास कोई ख़ास आईडिया नहीं है ऑनलाइन बिज़नेस (online business) करने का तब ऑनलाइन सेलिंग सबसे कॉमन एवं सरल बिज़नेस आईडिया (Business Idea) में से एक है | इसकी शुरुआत आप छोटी पूंजी अर्थात 1हजार या 2 हजार से शुरू कर सकते है तथा जब आपकी सेलिंग बढ़ने लगे तब आप इसे धीरे-धीरे बढ़ा सकते है |

इसको शुरू करने के लिए मुख्य रूप से आपको (1) पैन कार्ड   (2) आधार कार्ड   (3) जी एस टी    (4) सेविंग अकाउंट चाहिये होता है |

(2) ब्लॉगिंग (BLOGGING)- Online Business Idea में अभी पूरी दुनिया में ब्लॉगिंग  का बोलबाला है |आप जब भी  गूगल पर कुछ सर्च करते हो तब आपके सामने जो रिजल्ट आते है उनमे से अधिकतर ब्लॉग आर्टिकल ही होते है मतलब यह की ब्लॉगिंग का भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है |

अगर आपको लिखने और पढ़ने का शौक है तो ब्लॉगिंग (Blogging) आपके लिए सर्वोत्तम है क्योंकि इसमें आपको लिखने के साथ एडवरटाइजिंग(ADVERTISING) मिलने पर कमाने का भी मौका  मिलता है |

(3) अफिलिएट मार्केटिंग  (AFFILIATE MARKETING)–ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (online business ideas) में अफिलिएट मार्केटिंग एक पुराना बिज़नेस मॉडल है | यूरोपीय देशों में यह काफी समय से चल रहा है परन्तु भारत में भी यह मॉडल अब काफी लोकप्रिय है | इसमें आप अपना सामान न खरीद कर पहले से बढ़िया काम कर रहे ऑनलाइन बिज़नेस जैसे अमेज़न या फ्लिपकार्ट के सामान को प्रमोट करते है और बेचते है | इसके बदले में आपको कमीशन प्राप्त होता है जो हर सामान पर अलग होता है |

बहुत से ऐसे अफिलिएट मार्केटर(Affiliate Marketer) है जो इस बिज़नेस आईडिया (business Idea) से बढ़िया पैसा कमाते हैं  और इस काम को फुल टाइम करते हैं  |

(4) ड्रॉपशिपिंग (DROPSHIPPING)–ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (online business ideas) में ड्रॉपशिपिंग बिज़नेस मॉडल चौथे नम्बर पर है | यह भी एक पुराना बिज़नेस मॉडल है परन्तु पिछले 3-4 सालों से काफी चल रहा है |

अफिलिएट मार्केटिंग की तरह इसमें भी कोई इन्वेंटरी रखने की जरुरत नहीं है परन्तु ये अफिलिएट मार्केटिंग से अलग है | इसमें हम कमिशन पर काम नहीं करते ,अपना खुद का सामान बेच कर मुनाफा कमाते हैं।

इस बिज़नेस मॉडल (Business Model) में हम अपने ई-कॉमर्स स्टोर में मैन्युफैक्चरर या होलसेलर के सामान का डिस्प्ले करते है और उसकी मार्केटिंग और एडवरटाइजिंग भी करते हैं।  जब किसी भी सामान का आर्डर आता है तब इस आर्डर को मैन्युफैक्चरर या होलसेलर को भेज कर कूरियर करवाया जाता है

DROPSHIPPING Business Idea में मुनाफा जो होलसेलर का रेट होता है और जिस दाम पर हम ऑनलाइन कस्टमर को बेचते है ,के अंतर को कहते है | जैसे कोई सामान होलसेलर आपको 2 डॉलर में देता है और आप उसे अपने ई-कॉमर्स स्टोर पर 5 डॉलर में बेचते है तो आपका मुनाफ़ा 3 डॉलर का माना  जायेगा और यदि इसपे शिपिंग चार्ज है तो उसे अलग से काउंट करेंगे |

(5) SEO एक्सपर्ट (SEO EXPERT) —ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (online business ideas) में अभी जो सबसे ज्यादा डिमांडिंग काम है वह है SEO एक्सपर्ट का | डिजिटल मार्केटिंग के अन्तर्गत SEO का काम भी आता है परन्तु इसकी फील्ड बहुत डिमांडिंग और व्यापक है |

आप किसी भी तरह के व्यापार में हो परन्तु अगर आपके पास अपने बिज़नेस से रिलेटेड वेबसाइट है तो उसे किसी भी सर्च इंजन में खोजने(SEARCH) पर किस पेज पर आती है यह मायने रखता है | सर्च इंजन में वेबसाइट को रैंक कराने  का काम मुख्य रूप से SEO करता है |

 SEO एक्सपर्ट ही तय करता है की वेबसाइट में जो जानकारियाँ है उनमे कौन सा की वर्ड (KEYWORD) इस्तेमाल होगा तथा वेबसाइट को टेक्नीकली और फिजिकली कैसे दर्शकों के सामने दिखाना चाहिये |

(6) कन्टेंट  राइटिंग (CONTENT WRITING)–अगर आपको लिखने का शौक है और आप कुछ पैसा कमाना चाहते है तो कन्टेंट राइटिंग(CONTENT WRITING) में आपके लिये अच्छा स्कोप है |

ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business ideas) के विकास के साथ CONTENT WRITER की डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है |इसके लिए आपको कहीं जाने की आवश्यकता नहीं है | फ्रीलांसिंग काम देने वाली वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल बना कर आप काम के किये अप्लाई कर सकते हैं।

(7) लोगो डिज़ाइनर (LOGO DESIGNER)—-ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया(online business ideas) में लोगो डिज़ाइनर (LOGO DESIGNER) की भी काफ़ी डिमांड है अगर आप अच्छा लोगो (LOGO) डिज़ाइन कर सकते है| तो आप किसी डिजिटल मार्केटिंग कम्पनी से जुड़ कर या फिर फ्रीलांसिंग के द्वारा काम करके पैसा कमा सकते हैं।

(8) ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट कंसल्टेन्ट (ONLINE INVESTMENT CONSULTANT)–अगर आपको शेयर मार्केट की अच्छी नॉलेज है तो आज के समय मे बड़े शहरों में आपको बहुत से ऐसे क्लाइंट (CLIENT) मिल जायेंगे जो निवेश करना चाहते हैं  परन्तु उनके पास इतना समय या ज्ञान नहीं है की वह लगातार बाज़ार पर नज़र रख सकें, अतः आप उनके लिए एक निवेश सलाहकार (INVESTMENT ADVISOR) का काम कर सकते हो।

यह काम भी सब तरह से ऑनलाइन ही होता है| इसमें आपको कहीं जाने या दौड़ भाग करने की आवयश्कता नहीं है | बस आपके पास लैपटॉप या डेस्कटॉप और इन्टरनेट कनेक्शन होना चाहिए।

(9) एप डेवलपर (APP DEVELOPER)—–ऑनलाइन बिज़नेस (Online business) में एप डेवलपर (APP DEVELOPER) की डिमांड बहुत हाई है | जितनी भी कम्पनियों के वेबसाइट है उनमे 80-85% को अपने लिए एक एप (APP) की जरुरत होती है |

स्मार्टफोन के विकास ने भी एप डेवलपमेंट (APP DEVELOPMENT) को बहुत डिमांडिंग बना दिया है | ये काम फुल या पार्ट टाइम दोनों तरीकों से करना सम्भव है।

(10) वेबसाइट डेवलपर (WEBSITE DEVELOPER)—पिछले 10 सालों  में जो काम सबसे तेज़ी से बढ़ा है वह है वेबसाइट डेवलपमेंट (WEBSITE DEVELOPMENT) का। ऑनलाइन बिज़नेस (Online business Ideas) में यह काम भी मोस्ट डिमांडिंग की श्रेणी में आता है।  अगर आपके पास टेक्निकल नॉलेज (KNOWLEDGE) नहीं है तो आप आजकल यूट्यूब (YOUTUBE) से भी वेबसाइट डेवलपमेंट सीख सकते हैं।  फ्रीलांसिंग में सबसे ज्यादा किया जाने वाला काम वेब डेवलपमेंट ही है।

(11) Ysense – अगर आप घर बैठे सर्वे और थोड़ा बहुत ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने चाहते हो तो तो Ysense एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है इससे आप घर बैठे 150 -200 डॉलर कमा सकते हैं और आप दूसरों को प्रेरित भी कर सकते हैं। 

Click Here for Free Sign Up 

डिजिटल दुनिया में हर व्यापारी या हर बिज़नेस को एक वेबसाइट चाहिए जहाँ वह अपने प्रोडक्ट व सर्विसेज़  को दिखा सकें ,आप खुद सोचो चारो ओर कितने मौके हैं  काम करने के।

इन दस कामो को एक लिस्ट में रखने का मक़सद यही है की ये ऐसे काम है जो आप कम पूंजी में घर से शुरू कर सकते है| इसके अलावा बहुत से और बिज़नेस आईडिया(online business ideas) है जिनको इस लिस्ट में जगह नहीं दी गयी परन्तु वे भी इतने ही महत्वपूर्ण है| आगे मैं आपको हर काम के बारें में विस्तार  से बताता रहूँगा