कोरोना महामारी के समय Online Home Based Jobs कैसे पाएं?

क्या आप घर से काम करने (online home based jobs) के लिए देख रहे हैं और घर पर रह कर करने वाली नौकरियों (Work from home jobs) को  खोजने की कोशिश कर रहे हैं? मैं जानता हूं कि वास्तव में यह कितना कठिन है   ऐसा लगता है की  कई दिन  भी ऐसे लीगल (Legal) काम की  खोज करने के लिए कम हैं। मैं चाहता हूं कि आप यह जान लें कि आपके प्रयास बर्बाद नहीं हुए हैं क्योंकि आप इस लेख को ख़तम  करने से पहले  अच्छे विकल्प के बारे में जान लेंगे और उनका फायदा भी उठाएंगे।

इंटरनेट या ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) आपके लिए लाभ उठाने के कई अवसर प्रदान करता है लेकिन निश्चित रूप से कई लोगों को उनके बारे में पता नहीं है क्योंकि ज्यादातर लोग इंटरनेट से डरते हैं की कहीं कोई फ्रॉड(Fraud) न हो जाए । क्या इंटरनेट पर भरोसा किया जा सकता है? यह उन लोगों के लिए  सबसे अहम्  सवालों  में से एक है, जिनके पास ऑनलाइन दुनिया का  कोई भी अनुभव नहीं है। मुझे याद है जब लोग अपने क्रेडिट कार्ड नंबर, बैंक खातों की जानकारी इंटरनेट पर डालने से पहले कई बार सोचते थे।  खतरा तो हमेशा से है की कोई साइबर क्राइम न हो जाए , लेकिन अभी लोग थोड़ा समझ कर ऑनलाइन सुविधा (Online Facility) को इस्तेमाल करते हैं।

आप घर की नौकरियों (home based jobs) की तलाश में अकेले नहीं हैं क्योंकि प्रत्येक दिन लाखों करोड़ों लोग  एक ही चीज की खोज कर रहे हैं।  अगर आप सही तरीके से किये जाने वाले वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) की खोज करना चाहते हैं तो इंटरनेट पर उपलब्ध उस काम प्रदान करने वाली कंपनी के रिव्यु (Review) और अनुभवों को पढ़ें , थोड़ा खुद से रिसर्च करें।  ज्यादातर लोगों को अनुसंधान (Research) करने की शक्ति समझ में नहीं आती है, ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब (online home based jobs) खोजना उतना कठिन भी नहीं है जितना लोग समझते हैं।

नीचे दो ऑनलाइन वर्क फ्रॉम होम जॉब (online home based jobs) दिलाने वाली कुछ कंपनियों के बारे में जानकारी दी गयी है।  ये निम्नलिखित कंपनियां दुनिया की बेहतरीन और नामी कंपनियों में से एक हैं।  मैंने खुद कुछ काम इनके माध्यम से प्राप्त कर कमाई की हुई है।

1 – App Jobs – एक स्मार्टफोन(Smartphone) के माध्यम से काम करने की  प्रवृत्ति तेजी बढ़ रही है । आप अपने शहर में संचालित नामी  ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (Online Platform)  में शामिल होकर पूर्णकालिक(Fulltime), अंशकालिक (part time) , सप्ताहांत(Weekends) या फिर घर से करने वाली  पार्ट टाइम जॉब्स (P art time jobs from home)  वाली नौकरियां सर्च (Search) कर  सकते हैं और त्वरित और अच्छा पैसा भी कमा सकते हैं। आपको  कैसे पता चलेगा कि आपके शहर में कौन से ऑनलाइन  प्लेटफॉर्म पर नौकरियां उपलब्ध हैं?

 आप AppJobs पर अपने शहर की तलाश करके अपनी सुविधा अनुसार होम बेस्ड नौकरी(home based jobs) खोज सकते हैं और पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको Appjobs पर एक खाता बनाना होगा (Registration), अपने शहर का नाम दर्ज करें, और जहां आप रहते हैं वहां उपलब्ध सभी नौकरियों की खोज करें!

ऐपजॉब्स (Appjobs) दुनिया भर में part time home based jobs काम की तलाश में लोगों के बीच अधिक लोकप्रिय हो रहा है।

AppJobs दुनिया का सबसे बड़ा work from home jobs सर्च करने का मंच है जो आपको दुनिया भर में 500 + शहरों में हजारों नौकरियां दिखाता है। यह एक मुफ्त नौकरी खोज  वेबसाइट (Job Search Website) है, जो नौकरी चाहने वालों को उबर, पोस्टमेट्स, लाइम (Uber, Postmates, Lime और कई और ऐप्स से जोड़ती है । हम नौकरी चाहने वालों को उन नौकरियों के साथ मेल खाते हैं जो उनके एल्गोरिदम के लिए उनकी प्राथमिकताओं और योग्यताओं के अनुरूप हैं वह भी बिना रिज्यूमे के। Appjobs एक भर्ती एजेंसी नहीं हैं,यह एक मंच है जो की आपको अपनी पसंदीदा online home based jobs खोजने में मदद करता है।

Appjobs की वेबसाइट पर  जाने के लिए क्लिक करें 

2- Toptal- Toptal.com दुनिया के शीर्ष फ्रीलांस सॉफ्टवेयर डेवलपर्स(Software Developers), डिजाइनरों(Designers), वित्त विशेषज्ञों (Financial Analyst), उत्पाद प्रबंधकों और परियोजना प्रबंधकों (Product and Project Managers) का एक विशेष नेटवर्क है। दुनिया की  शीर्ष कंपनियां अपने सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं (Projects) के लिए Toptal Freelancers  को वरीयता देती हैं।  दुनिया के टॉप 3 प्रतिशत (Top 3%) फ्रीलांसर्स को Toptal.com अपने यहां मौका देता है। 

Toptal की वेबसाइट पर  जाने के लिए क्लिक करें 

3 – Fiverr – Fiverr डिजिटल सेवाओं (Digital Services ) और part time online jobs के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार है ।  Fiverr पर पेश की जाने वाली सेवा को गिग (Gig ) कहा जाता है।

Fiverr को  Micha Kaufman  और Shai  Wininger द्वारा सन 2010 में यरूशलेम, इज़राइल में स्थापित किया गया था, साइट पर पेश की जाने वाली सेवाओं में लेखन, अनुवाद, ग्राफिक डिजाइन, वीडियो संपादन और प्रोग्रामिंग शामिल हैं। Fiverr की सेवाएं 5 अमेरिकी डॉलर से शुरू होती हैं, और हजारों डॉलर तक जा सकती हैं।

Fiverr फ्रीलांस सेवाओं और part time jobs from home के लिए एक ऑनलाइन बाजार है। Fiverr कंपनी फ्रीलांसरों(Freelancers) को दुनिया भर में ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने के लिए एक मंच प्रदान करती है

Fiverr की वेबसाइट पर  जाने के लिए क्लिक करें 

4 – Freelancer.com – Freelancer.com एक ऑस्ट्रेलियाई क्राउडसोर्सिंग मार्केटप्लेस वेबसाइट (Crowed Sourcing Website) है, जो संभावित फ्रीलांसर्स और एम्प्लॉयर्स  को उन नौकरियों और अपने स्किल  को पोस्ट करने की अनुमति देती है जो फ्रीलांसर तब पूरा करने के लिए बोली लगा सकते हैं। 2009 में स्थापित, इसका मुख्यालय सिडनी, ऑस्ट्रेलिया में स्थित है, हालांकि इसके वैंकूवर, लंदन, ब्यूनस आयर्स, मनीला और जकार्ता में भी कार्यालय हैं।  यह भी Work from home jobs और online home based jobs के लिए freelancers के लिए एक पसंदीदा प्लेटफार्म है। 

Freelancer की वेबसाइट पर  जाने के लिए क्लिक करें 

home based work या Freelancing की प्रोफाइल बनाते समय किन बातों का ध्यान रखें 

1. Online home based jobs  के लिए इंटरनेट पर ऐसी बहुत सी वेबसाइट हैं जो आपको आपकी योग्यता के हिसाब से work from home part time jobs उपलब्ध कराती हैं। ऐसी वेबसाइट को खोजें और अपनी प्रोफाइल वहां पे बनाये ,  प्रोफाइल बनाते समय इस बात का ध्यान रखें की आपकी योग्यता (qualification) और कार्य अनुभव (Work experience) सही तरीके से बताये जाए कुछ भी भ्रामक नहीं होना चाहिए।

2. इन सब कंपनियों पर अपनी प्रोफाइल बनाते समय हमेशा ध्यान रखें जो आपको आता है या फिर अनुभव है उसे ही हाई लाइट करें।  अपने अनुभव को विस्तार से लिखें और जिन प्रोजेक्ट्स पर काम किया है उसे जरूर बताएं , अगर हो सके तो स्पेसिफिकेशन को अच्छे से व्यक्त (describe) करें।

3. अपनी प्रोफाइल फोटो प्रोफेशनल लुक वाली लगाने की कोशिश करें क्योंकि इससे क्लाइंट (Client) पर एक सकारात्मक असर पड़ता है।

4. अगर हो सके तो हर सप्ताह में कम  से कम दो बार अपनी प्रोफाइल को अपडेट करें इससे आपकी प्रोफाइल लेटेस्ट अपडेट की वजह से सदैव ऊपर रहेगी।

5. हर प्लेटफार्म का अपना तरीका और इसलिए थोड़ा उसके बारे में थोड़ा रीसर्च करना और एजुकेशनल वीडियो देख कर ही अपना रजिस्ट्रेशन करें।

Work from home jobs करते समय अपने आप को स्वस्थ्य कैसे रखें ?

1. सबसे अच्छा तरीका है अपने आप को इस महामारी के समय स्वस्थ्य और मानसिक रूप से मजबूत रखने के लिए  प्रतिदिन व्यायाम करें। कई राज्यों ने जिम और फिटनेस सेंटर बंद कर दिए हैं, इसलिए टहलने जाएं या घर में एक्सरसाइज करें । चाहे आप सुबह हों या शाम अपनी सुविधानुसार योजना  बनाकर व्यायाम या टहलना जारी रख सकते हैं। आप  यूट्यूब पर घर पर करने वाली एक्सरसाइज की वीडियो देख कर उनको फॉलो भी कर सकते हैं

2. प्रतिदिन सुबह स्नान करें। ताजा और स्वच्छ महसूस करें और साथ के साथ स्वच्छता को भी अपनाएं। 

3. हफ्ते में दो या तीन दिन ठीक से तैयार हो जाएँ  जैसे कि आप काम करने या ऑफिस जा रहे हैं। यह भी आपको वह अहसास और ऊर्जा देगा जिसकी आपको दिन भर जरूरत होगी।

4. यदि आपके  बच्चे हैं तो दिन का कुछ घंटा उनके साथ व्यतीत करें , सुनिश्चित करें कि उनसे  कुछ  ज्ञान और जरुरी बात हो पाए । इसके अलावा उन्हें तरह -तरह की कौशल या स्किल सीखने  के लिए प्रेरित करें। नयी चीजें  सीखने के लिए  बहुत से ऑनलाइन कोर्स फ्री में उपलब्ध हैं।

5. स्थिति को यथासंभव सर्वोत्तम और तनाव मुक्त बनाने के लिए परिवार के लोगो को समझाएं । उन्हें बताएं कि आप घर से काम कर रहे होंगे और अपने काम को पूरा करने के लिए शांत समय की जरूरत है। यदि आप एक फोन या वीडियो कॉल पर हो रहे हैं, सुनिश्चित करें कि वे जानते है की आप काम कर रहे हैं। 

6. उनके साथ दोपहर का भोजन खाएं और मजेदार बातचीत करें ताकि वे अभी भी चिंतित महसूस करें और चिंतित या तनावग्रस्त न हों।

7. जब आपका काम पूरा हो जाए तो उपस्थित होकर उन्हें थोड़े समय के लिए अपना अविभाजित ध्यान दें।

कोरोना महामारी (Corona Pandemic) तनाव, चिंता, अवसाद, और कई अन्य मिश्रित प्रतिक्रियाओं और बदलते व्यवहार का कारण बन रही है।  लोग घर से (Work From Home) काम करते करते बोरियत और तनाव महसूस कर रहे हैं बच्चे भी स्कूल न  जाकर कई महीनों से घर में ही है।  इससे लोगों में मानसिक शांति की कमी होती जा रही है , स्त्रियां भी काफी तनाव और जीवम में ठहराव महसूस कर रही हैं।  इसलिए अब समय आ गया है की  एक गहरी सांस लें और कुछ सुझावों का पालन करें जिससे इस तनाव और अशांति की स्थिति  कम किया जा सके।

कोरोना महामारी (Corona pandemic) ने हमें यह भी बता दिया की आने वाला समय काफी कठिन रहने वाला है हर किसी को अपने आप को वायरस से बचाते हुए , परिवार का ध्यान रखते हुए जीविकोपार्जन भी करना होगा क्योंकि काम  के बिना तो घर की गाड़ी चलने से रही।  इसलिए online home based jobs की मांग में तेजी से बढ़ोत्तरी हो हुई है , समय के साथ इसमें कम्पटीशन भी बढ़ जायेगा इसलिए Part time jobs  या Work from home jobs को अपने हुनर के अनुसार खोजते रहें और अपनी स्किल (Skill) को लगातार बढ़ाते भी रहें जिससे आने वाले समय के अनुकूल बने रहें।