How to start online selling business in India 2023?

भारत में ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस को घर ( Start Online selling business from home in India) से शुरू करना आसान है चूँकि वैश्विक वित्तीय संकट ( World Economic Recession) आने की आहत हो चुकी है  बहुत से लोगों को नौकरी से हाथ धोना पड़ा रहा है या फिर आने वाले समय में पड़ सकता है।  बहुत से व्यापर इस करोना महामारी की चपेट में आ चुके हैं। कई बहुत से लाइन में लगे हुए हैं।  इसमें अगर पहले से ही तैयार हो जाएँ तो बेहतर होगा।  यदि आप एक कठिन समय के लिए एक नौकरी के अतिरिक्त एक जीविका  कमाने का विकल्प देख रहे हैं, तो  क्यों नहीं इंटरनेट पर जाने का विचार करते हैं? इंटरनेट  पर  बहुत अवसर हैं करने के लिए बहुत सारी चीजें हैं  जो आपको  पैसे कमाने में मदद कर सकती  हैं। यदि आपने इंटरनेट  पर पैसा कमाने से  सम्बंधित कोई प्रशिक्षण नहीं लिया है तो  भी चिंता की बात नहीं है।

आज इस इंटरनेट (Internet age) युग में आपको प्रशिक्षण से लेकर नौकरी या व्यापर तक , सब कुछ इंटरनेट (Internet ) पर उपलब्ध है।

E-commerce business  या ऑनलाइन सेलिंग (online selling) आजकल के समय में सबसे  आसान तरीका है व्यापार करने का, आप चाहे तो घर बैठे कोई भी सामान या प्रोडक्ट होलसेल रेट पर लेकर ऑनलाइन वेबसाइट पर बेच सकते है।

इसका सबसे सीधा और सरल  उदाहरण  है सामान को ऑनलाइन बेचकर पैसा कमाना ( Earn money by selling products online)  । अगर आपने इसके लिए कोई  प्रशिक्षण नहीं लिया  है तब भी आपको घबराने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि यह आसान है  और यह साधारण सामान बेचने  के समान ही  है। फर्क सिर्फ इतना है कि आपको अपने स्टोर की जरूरत नहीं है। आपको अपने कस्टमर  को आमने-सामने से सामान दिखाने  की भी आवश्यकता नहीं है। आपको बस ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफार्म (Online selling platform) खोजने की जरुरत है  जहां आप अपने उत्पादों को बेच सकें।

एक बार जब आपको एक अच्छी वेबसाइट मिल जाती है जैसे की भारत में अमेज़न , फ्लिपकार्ट , स्नैपडील  आदि (Amazon ,Flipkart ,Snpdeal ,etc) तो आप आसानी से अपना व्यापर , अपने घर से शुरू कर सकते हैं।  वैसे भी कोरोना महामारी ने घर से काम (Work From Home) के आईडिया को बढ़ावा दिया है।  भारत में ऑनलाइन सेलिंग  शुरू करने  के लिए (start online selling business in india) आपको वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन करना होगा एवं आपको कुछ कागजात या डाक्यूमेंट्स की भी भी जरुरत होगी। आपको भारत में  ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस शुरू ( how to start online selling business in India ) करने के  पूरे प्रोसेस को विस्तार से इस आर्टिकल में बताया जायेगा।

ऑनलाइन सेलिंग  बिज़नेस को भारत में कितने खर्चे में शुरू किया जा सकता है ?

How much does it cost to start an online selling business in India?

आज के समय में  लोगों को पता चल चूका  है कि ऑनलाइन बिक्री में ही  भविष्य है। क्योंकि बाहर मार्किट में जाकर खरीदारी करने से अधिक, लोग घर बैठे सामान आर्डर करना ज्यादा पसंद करेंगे , ये आपको किसी भी वायरस के संक्रमण से भी बचाएगा।

चूंकि ऑनलाइन बिक्री में आपके कई सारे खर्चे और समय बच जाता है इसलिए ये लाभप्रद  हो जाती है, किसी बड़े ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट जैसे अमेज़न , फ्लिपकार्ट इत्यादि पर जुड़ना इस कारण सबसे लोकप्रिय ऑनलाइन व्यवसायों में से एक है।

अगर आप छोटे स्तर पर online selling business शुरू कर के अनुभव लेना चाहते है तो शुरू में आप केवल Rs.1000 से भी शुरू कर सकते है। इस पैसे से आप कोई प्रोडक्ट जिसकी मार्केट में डिमांड अच्छी हो होलसेल मार्केट से उठा ले और उसे मार्केट प्लेस वेबसाइट ( अमेज़न , फ्लिपकार्ट आदि ) पर डाल दें। 

शुरुआत में किसी छोटे छोटे ब्रांड ( Brand ) से आप शुरुआत कर सकते है क्योकि Branded प्रोडक्ट के लिए कंपनी Brand Authorization लेटर माँगती है जो की एक बड़े आर्डर पर ही संभव है। 

जिन लोगों की खुद की दुकान है उनके लिए ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग  बिज़नेस (Online product selling business ) से जुड़ने पर दुगना फायदा है , आप अपनी दुकान के साथ साथ ऑनलाइन भी सामान बेचकर अपनी प्रतिदिन सेलिंग की संख्या को बढ़ा सकते हैं।

अगर आपको  यकीन नहीं हो रहा हैं कि कैसे शुरू करें तो इस लेख को पूरा पढ़ें , इसमें पुरे भारत में  ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस कैसे शुरू करें (how to start online selling business in india) बताया गया है । सौभाग्य से, ऑनलाइन बिक्री बहुत लंबे समय से अमरीका जैसे देशों में लोकप्रिय है और आप सफल और प्रोफेशनल लोगों से सीख सकते हैं। यहां आपको प्रोडक्ट ऑनलाइन सेलिंग (online selling products)  शुरू करने के लिए कुछ सुझाव दिए गए हैं।

ऑनलाइन सेलिंग (online selling) बिजनेस को दो तरीके से किया जा सकता है .

Number 1:- अपने खुद की  वेबसाइट बना या बनवा कर उस पर सामान  बेच  सकते है. परन्तु इस काम में आपको स्वयं मार्केटिंग, पैकेजिंग और डिलीवरी करनी होगी जो की कम से कम एक टीमवर्क डिमांड करती है. आप अपनी वेबसाइट पर दूसरे सेलर का सामान भी  बेच सकते है. अगर
online business का अपना अनुभव बताऊ तो यह काम इतना आसान नहीं है. किसी भी वेबसाइट पर एकदम से कभी भी बहुत ज्यादा ट्रैफिक नहीं आता है. इसके लिए आपको लगातार मार्केटिंग और advertisement करती रहनी होगी जो की मॅहगा काम है और एक मोटा investment माँगता है। 

Number 2 :- अगर आप एक छोटे स्तर पर online selling business शुरू करना चाहते है तो इसके लिए सबसे  अच्छा तरीका यह है की आप पहले जमे जमाये  मार्किट प्लेस (market place )जैसे अमेज़न(Amazon  ), फ्लिपकार्ट(Flipkart ), पेटीएम(Paytm ) आदि पर अपना सामान बेंचे और थोड़ा एक्सपीरियंस हो जाने पर इसे आगे ले जाये।

ऑनलाइन सेलिंग के लिए उत्पाद का चुनाव (Product selection for start online selling business)

आपको अच्छे ओर डिमांड वाले  उत्पादों के साथ अपनी ऑनलाइन बिक्री (Online Selling) शुरू करनी चाहिए। इसलिए, आपको अपने उत्पादों को ध्यान से चुनना चाहिए।  शुरू  में ऐसे उत्पाद (product ) चुनें  जिनका वजन कम हो और वापसी होने या फिर डिलीवरी में टूटने की सम्भावना न के बराबर हो ।

 इस तरह आप को छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ये चीजें आपके प्रॉफिट मार्जिन को बढ़ा सकती हैं और इसके कारण आप अपने उत्पाद का मूल्य (price of product ) भी प्रतियोगी रख सकते हैं।  

आपको उन उत्पादों के  चयन पर प्राथमिकता देना चाहिए जो आपको प्रतियोगिता से बाहर खड़े कर सकते हैं। अन्यथा, बहुत प्रतिस्पर्धा वाले उत्पाद चुनने पर आपको अधिक पूंजी निवेश और कम मुनाफा वाले सिद्धांत पर काम करना पड़ सकता है जो की एक नए  व्यापारी के लिए कभी भी अच्छा नहीं कहा जाता है।  

ऑनलाइन सेलिंग में अधिक मांग वाले उत्पादों को खोजने के लिए, जिसकी मार्केट में डिमांड है खोजने के लिए इंटरनेट पर समय बिता सकते हैं और अनुभवी लोगों के वीडियो और उत्पाद  सर्वे (Product Survey) पर भी नज़र रख सकते हैं। 

अधिकतर  लोग यह  सोचते  हैं  कि उन्हें उन उत्पादों को बेचना चाहिए जिन्हें वे अच्छी तरह से जानते हैं। यह हमेशा सही नहीं है । एक ऑनलाइन व्यवसाय (Online Business) एक वास्तविक व्यवसाय (Real Business) है और वास्तविक व्यवसाय मान्यताओं, अनुमानों और व्यक्तिगत प्राथमिकताओं के आधार पर सफल नहीं होते हैं। 

 जब आप ऑनलाइन सेल करने  के लिए उत्पादों की तलाश करते हैं तो आपको उन उत्पादों के अपडेटेड संस्करण भी  खोजने की आवश्यकता होती है।

online selling business

ऑनलाइन सेलिंग के लिए डॉक्यूमेंट  लिस्ट (List of documents for start online selling business in India)

1 – पेनकार्ड ( Pen Card )

2 – आधार कार्ड ( Aadhar Card )

3 – G  S T रजिस्ट्रेशन 

4 –  आप जहाँ रह रहे है वहाँ की लोकेशन सामान पिक करने की लिस्ट में हो। 

5 – बैंक अकाउंट ( सेविंग / करंट )

जब आप इन बड़े  प्लेस पर सेल्लिंग शुरू करते है तो आपको इन कंपनीयों  का पैकिंग मटेरियल भी
मंगाना पड़ता है जोकि थोड़ा महंगा  होता है तो शुरुआत में आप  मार्किट से पैकिंग पॉलीथिन ले सकते है  कंपनी का टेप  कर काम चला सकते है जोकि Rs.100  तक ऑनलाइन  मिल जायेगा।

एक ऑनलाइन व्यवसाय के मालिक को अपनी बिक्री मानसिकता को बढ़ावा देने के लिए क्या करने की आवश्यकता है? ऑनलाइन बिक्री को आसान बनाने के लिए यहां 3 रणनीतियां दी गई हैं:

Steps to make easy online selling business 

1. ये  सभी जानते हैं की बिक्री करना ही व्यापार का अंतिम उद्देश्य होता है। परन्तु अगर आप बिक्री करने पर ज्यादा जोर देंगे तो ग्राहक कभी सामान नहीं खरीदेगा , आपको अपने प्रोडक्ट को एक समस्या के समाधान के रूप में प्रस्तुत करना है और अपने प्रचार के तरीकों में इस बात पर जोर देना है की आपका उत्पाद आपकी समस्या के समाधान में बेस्ट है।  आगे का काम आपके प्रोडक्ट की क्वालिटी खुद ब खुद कर देगी अगर ग्राहक संतुष्ट हो गया तो। 

2. अपने पैकेट के साथ एक थैंक यू (Thank You) नोट जरूर अंदर रखें और रिक्वेस्ट करें की वो आपको बढ़िया रिव्यु प्रदान करे।  Thank you नोट में अपना ईमेल एड्रेस दें जिससे ग्राहक को आपसे संपर्क करने में सुविधा हो। 

3. अपनी  कीमतें वाजिब रखें और किसी भी ऑफर या डिस्काउंट में पारदर्शिता रखें, अपने मूल्य निर्धारण के तरीके में विश्वसनीयता बनाए। 

ऑनलाइन बिक्री शुरू करने के लिए आपको 3 चरणों का पालन करना चाहिए (3 Things always followed by every online seller )

आप ऑनलाइन सेलिंग बिज़नेस (Online selling business) शुरू करना चाहते हैं तो यह  यह सबसे आकर्षक इंटरनेट व्यवसाय हो सकता है। इंटरनेट पर एक बहुत विशाल  निर्बाध बाजार आपका  इंतज़ार कर रहा  है । इंटरनेट को एक विशाल अवसर  के रूप में देखें जहां लाखों लोग प्रतिदिन आते हैं और हर घंटे बाहर भी चले  जाते हैं। वे सभी किसी न किसी चीज को कभी खरीदते हैं। 

 नीचे चर्चा किए गए 3 सुझाव आपको इस विशाल अवसर में अपने हिस्से का दावा करने में मदद करेंगे।

1- विश्वसनीयता (Trust )

इस दुनिया में किसी भी तरह का व्यवसाय करने के लिए आपको विश्वसनीयता नामक तथ्य की बहुत  आवश्यकता होती है। विश्वसनीयता हासिल करने के लिए आपको उन वस्तुओं या सेवाओं को बेचना चाहिए जो आपके ग्राहक खरीदने  में आनंद लेते हैं, उनके लिए विशेष  उपयोग के हैं या उनकी समस्याओं को हल करते हैं। संतुष्ट ग्राहक आपके बारे में कुछ अच्छे शब्दों में लिखेंगे , इसे  ग्राहक रिव्यु (customer review) या फीडबैक (Feedback) कहते हैं  एक बार जब आप अच्छी संख्या में फीडबैक (Feedback) जमा कर लेते हैं तो आपकी विश्वसनीयता भी बढ़ती चली जाती है। 

2- ईमानदारी (Honesty)

कुछ लोग या फिर बहुत से लोग  गलत साधनो का प्रयोग करके जल्दी से बहुत अधिक लाभ कमाने का प्रयास कर सकते हैं , यदि आप ऑनलाइन बिक्री(Online Selling) से  पैसे बनाना चाह रहें हैं तो यह  दृष्टिकोण न केवल आप के लिए, लेकिन अन्य  उपयोगकर्ताओं के लिए भी बड़ा नुकसानदायक हो सकता हैं । ईमानदार होने से ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) में आपकी तरक्की धीमी हो सकती है, लेकिन महत्वपूर्ण बात यह है कि आपकी प्रगति निश्चित रूप से होगी। जल्दबाजी और गलत तरीके से आप ऑनलाइन मार्केट प्लेस (Online Market Place ) के द्वारा दण्डित हो सकते हैं या आपका अकाउंट सस्पेंड भी हो सकता है। 

3- दर्शकों को टार्गेट करना (Target Specific Customers)

ऑनलाइन बिक्री  आरम्भ करने के बाद आपको हमेशा लक्षित दर्शकों (target customers) की पहचान करनी चाहिए। बहुत कम उत्पादों में सार्वभौमिक ग्राहक हैं। उदाहरण के लिए, यदि आप लैपटॉप कंप्यूटर कपडे  बेच रहे हैं , तो आप पूरी दुनिया में ग्राहकों को पा सकते हैं। परन्तु अगर आप मछली पकड़ने या शिकार करने का सामान बेच रहे हैं तो आपको हर खासो आम में ऐसे खरीदार शायद ही मिले।

भारत के 10  मुख्य ऑनलाइन सेलिंग प्लेटफार्म लिस्ट (10 Best Online Selling Platforms list  in India )

  1. Flipkart.com
  2. Amazon.in
  3. Snapdeal.com
  4. Paytm.com
  5. Shopclues.com
  6. Infebeam.com
  7. Limeroad.com
  8. Pepperfry.com
  9. Myntra.com
  10. Firstcry.com

भारत में ऑनलाइन सेलिंग व्यापार कैसे शुरू कर सकते हैं (How to start online selling business in India) इस पर पूरी जानकारी देने की कोशिश की गयी है अगर कोई अलग से जानकारी की आवश्यकता हो या किसी रजिस्ट्रेशन में दिक्कत हो तो Contact Us फॉर्म के द्वारा या ईमेल से संपर्क कर सकते हैं। 

Related Article

Product selection for online selling- Not a big deal