दोस्तों, देश की सरकार जनता के लिए जिन योजनाओं को लाती है उनका मुख्य उद्देश्य जनता को आर्थिक रुप से लाभ पहुंचाना है। वहीं केंद्र सरकार के अलावा हर राज्य की राज्य सरकार भी राज्य की जनता के लिए कई नई योजनाएं लाती रहती हैं। इस बार उत्तर प्रदेश की सरकार ने एक बेहद शानदार योजना की जानकारी दी है। दरअसल इस योजना का नाम है UP Jhatpat Bijli Connection Yojana, जिसके बारे में आपको यहां पूरी जानकारी मिलने वाली है। इसमें आवेदन करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी बल्कि आप आसानी से इस योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते हैं। इस आर्टिकल में, आज हम आपको jhatpat connection के लिए इस योजना की जानकारी देने के साथ-साथ इसके उद्देश्य और इस योजना में अप्लाई करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी बात करेंगे। झटपट पोर्टल के माध्यम से आवेदन करने की उन तमाम प्रक्रियाओं के बारे में भी यहां बताया जाएगा जिसके माध्यम से आप आसानी से UPPCL Jhatpat Connection Apply Online कर सकेंगे।
Content At A Glance
झटपट बिजली कनेक्शन योजना क्या है?
झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Bijli Connection Yojana) उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक शानदार और बेहद जरूरी योजना है। उत्तर प्रदेश के निवासी अब बहुत ही कम समय में अपने घरों में बिजली प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने jhatpat connection योजना शुरू की है, जिसके जरिए यूपी के लोग आवेदन की तारीख से दस दिनों के भीतर बिजली कनेक्शन लगा सकते हैं। UP Jhatpat Bijli Connection Yojana उत्तर प्रदेश की जनता के लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित होने वाली है।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना की शुरुआत कब और किसने की?
दोस्तों uppcl jhatpat connection की बात करें तो इस योजना की शुरूआत उत्तर प्रदेश सरकार ने 7 मार्च 2019 को की। यह योजना उत्तर प्रदेश की जनता के लिए बहुत अच्छी योजना है जिसके अंतर्गत उन्हें बिजली की उपलब्धता हो सकेगी।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लाभ क्या हैं?
उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा लाई गई इस योजना में jhatpat connection से मिलने वाले लाभ की बात करें तो इसके लाभ निम्नलिखित हैं –
- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए गए jhatpat connection योजना के तहत उत्तर प्रदेश राज्य के सभी गरीब परिवारों को बिजली की सुविधा उपलब्ध होगी।
- उत्तर प्रदेश में इस योजना के तहत लाभार्थी jhatpat connection के अंतर्गत बिना कहीं गए घर बैठे ऑनलाइन अप्लाई कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश के जो लाभार्थी इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं उनके द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने के 10 दिनों के अंदर ही उन्हें बिजली की सुविधा उपलब्ध होने लगेगी।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना का उद्देश्य क्या है?
UP Jhatpat Bijli Connection Yojana का उद्देश्य उत्तर प्रदेश में विभिन्न वर्गों को बिजली प्रदान करना है जो गरीबी रेखा के नीचे या उससे ऊपर गरीबी के कगार पर रहते हैं। यूपीपीसीएल jhatpat connection के जरिए उत्तर प्रदेश के सभी गरीब एवं वंचित लोगो को तुरंत बिजली पाने के हकदार बनायेगा। jhatpat connection योजना 2022 के तहत jhatpat connection ऑनलाइन आवेदन के लिए लाभार्थियों को ऑनलाइन पोर्टल पर लॉग इन करना होगा और अपने आवेदन को रजिस्टर्ड कराना होगा।
बीपीएल श्रेणी से संबंधित और झटपट नए कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले लाभार्थियों के लिए, INR 10 की मामूली राशि ऑनलाइन जमा की जानी चाहिए। दूसरी ओर, एपीएल श्रेणी के परिवारों को झटपट ऑनलाइन पोर्टल के लिए 100 रुपये का भुगतान करना होगा। jhatpat connection यूपी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करने के 10 दिनों के भीतर आपको 1 वाट से 49 किलोवाट के बीच का तत्काल बिजली कनेक्शन मिल जाएगा।
झटपट बिजली कनेक्शन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट क्या हैं?
jhatpat connection के लिए आपको कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है, जिसके बाद ही आप इस कनेक्शन को प्राप्त कर पाएंगे। आइए जानते हैं jhatpat bijali connection Yojana important documents के बारे में। इसके लिए आपको कुछ जरूरी निम्नलिखित डाक्यूमेंट्स लगेंगे –
- आधार कार्ड: ओरिजनल और एक जेरोक्स कॉपी।
- स्थायी निवास प्रमाण पत्र: ओरिजनल के साथ एक जेरोक्स कॉपी।
- मतदाता पहचान पत्र: ओरिजनल और एक जेरोक्स कॉपी।
- पैन कार्ड: ओरिजनल और एक जेरोक्स कॉपी।
- राशन कार्ड: मूल और एक जेरोक्स कॉपी।
- एक सक्रिय मोबाइल नंबर।
- एक पासपोर्ट साइज फोटो।
नोट: ओरिजनल id सिर्फ वेरिफाई के लिए होंगे जबकि जमा सिर्फ जेरोक्स होगें।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए पात्रता क्या होनी चाहिए?
दोस्तों अगर आप झटपट बिजली कनेक्शन योजना (Jhatpat Bijli Connection Yojana) के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पात्रता यानी कि jhatpat connection eligibility के बारे में जानकारी होनी चाहिए। इस योजना में अप्लाई करने के लिए पात्रता निम्नलिखित है-
- झटपट बिजली कनेक्शन योजना में अप्लाई करने के लिए आपका उत्तर प्रदेश नागरिक होना अनिवार्य है।
- उत्तर प्रदेश के नागरिक जिनके पास बीपीएल और एपीएल कार्ड है वही इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
- उत्तर प्रदेश के जिस नागरिक ने अभी तक किसी भी तरह के बिजली का कनेक्शन नहीं लिया है, उन्हीं को इस योजना का लाभ मिल सकता है।
झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें?
दोस्तों अगर आपने अभी तक jhatpat connection के लिए UPPCL Jhatpat Connection Apply Online नहीं किया है तो यूपीपीसीएल झटपट योजना में नए jhatpat connection के लिए आवेदन जल्द से जल्द करवा लें। उत्तर प्रदेश झटपट बिजली कनेक्शन योजना ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया को निम्नलिखित रूप से देखा जा सकता है, जहां हमने step बाय step करके इसके पूरे प्रोसेस को बताया है –
Step 1: उत्तर प्रदेश बिजली निगम विभाग की आधिकारिक वेबसाइट upenergy.in/uppcl/en है। इसे झटपट पोर्टल के नाम से भी जाना जाता है। jhatpat connection के लिए इस लिंक पर जाएं।
Step 2: लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पेज ओपन होगा, जिसमें Consumer ऑप्शन दिया होगा। Consumer कॉर्नर सेक्शन में जाएं और Connection Services टैब पर click कर दें।
Step 3: अब uppcl jhatpat connection के लिए Connection Services टैब पर click कर देने के बाद for new electricity connection के ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 4: For new electricity connection ऑप्शन पर क्लिक हो जाने के बाद, स्क्रीन पर एक login विंडो दिखाई देगी। यदि आप पहली बार इसे इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको New Registration पर क्लिक करना होगा। यदि आप पहले से ही झटपट पोर्टल पर रजिस्टर हो चुके हैं, तो अपनी id दर्ज करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ जाएं।
Step 5: झटपट यूपीपीसीएल पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए आपको, रजिस्ट्रेशन का आइकन मिलेगा, जिसपर क्लिक करके आपको अपने खास डिटेल्स देने होगे। जैसे कि नाम, जन्म तिथि, ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर।
Step 6: अभी जानकारी सही-सही भरने के बाद नीचे कैप्चा भरने का ऑप्शन आएगा। अब वहां देख रहे कैप्चा को दर्ज करें और रजिस्टर पर क्लिक करें।
Step 7: रजिस्टर होने के बाद अगला पेज आपके नंबर वेरिफिकेशन का खुलेगा, वेरिफिकेशन के लिए दिए गए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा। उस ओटीपी को दर्ज करें और मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करें।
Step 8: एक बार ओटीपी वेरिफाई हो जाने के बाद, आपको एक यूनिक झटपट लॉगिन क्रेडेंशियल (id) रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे जाएंगे। आप इस क्रेडेंशियल्स (id) का उपयोग पोर्टल पर कभी भी लॉग इन करने के लिए कर सकते हैं।
Step 9: अब आप अपनी आईडी के जरिए लॉग इन करें और सभी आवश्यक दस्तावेज प्रदान करें और अपने डिटेल्स की जाँच करें, और डिटेल्स सबमिट करें।
Step 10. सबमिट करने के बाद आप log out हो जाएं और यूपीपीसीएल jhatpat connection के लिए विभाग की ओर से Confirmation की प्रतीक्षा करें। आप अपने रजिस्टर मोबाइल नंबर पर भेजे गए एसएमएस के माध्यम से कनेक्शन की पुष्टि प्राप्त कर सकते हैं।
Step 11: एक बार आपके सभी विवरण सत्यापित हो जाने के बाद, झटपट बिजली कनेक्शन मीटर दस दिनों के भीतर ही आपके घर पर स्थापित कर दिया जाएगा।
Also Read –
घरेलू बिजली कनेक्शन कितने वाट के होते हैं?
UP Jhatpat Bijli Connection Yojana online के अंतर्गत 10 सितंबर से लागू हुए बिजली उपभोक्ताओं के लिए संशोधित टैरिफ ने नए घरेलू कनेक्शन लेने के लिए शुल्क बढ़ा दिया है। एक उपभोक्ता को 2018 में एक चरण के घरेलू कनेक्शन के लिए ₹160 और तीन चरण (5 किलोवाट) के लिए ₹745 का शुल्क देना होगा। यह क्रमशः 9,250 रुपये और 33,200 रुपये हैं।
नए बिजली कनेक्शन में login की प्रक्रिया क्या है?
UP Jhatpat Bijli Connection Yojana के अंतर्गत नए बिजली कनेक्शन में लॉग इन करने के लिए आपको एक दूसरे प्रोसेस से गुजरना होता है। Apply For New Electricity Connection, जो jhatpat connection के अंतर्गत आता है, इसके लिए आप निम्नलिखित step्स को जरूर फॉलो करें –
Step 1. उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upenergy.in/uppcl/hi पर जाएं और उसे ओपन करें।
Step 2. ओपन हो जाने के बाद वहाँ login का आप्शन मिलेगा, अपने रजिस्टर यूनिक id के जरिए लॉगिन विकल्प पर क्लिक करें।
Step 3. इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने लॉगिन का पेज खुल जाएगा।
Step 4. पेज खुलने के बाद, आपको इंटरफेस पर एक वेरिफाई का आप्शन दिखाई देगा। आपको उसे ओपन कर लेना हैं।
Step 5. ओपन हो जाने के बाद, सत्यापन के लिए आपको बस आपको एकाउंट नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर देना है।
Step 6. अंत में आपको एक लॉगिन का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक कर दें।
Step 7. लॉगिन पर क्लिक करने के बाद यह आपको redirect कर देगी होमपेज/पोर्टल में, जहाँ आप अपने सारे डिटेल्स लॉगिन के जरिए देख सकते हैं।
Step 8. लॉगिन होने के बाद आप वहाँ, सारे जरूरी डिटेल्स को देख सकते हैं। आप चाहे तो रि-चेक, रि-वेरिफाई, करेक्शन, और रेज कम्पलेंट आदि जैसें कई दूसरे आप्शन का भी लाभ उठा सकते हैं।
Conclusion :
हम उम्मीद करते हैं कि आज के इस आर्टिकल में हमने UP Jhatpat Bijli Connection Yojana के बारे में इससे संबंधित जो भी जानकारी दी है, आपके लिए काफी महत्वपूर्ण साबित हुई होगी। यहां हमने jhatpat connection online kaise apply kare? के बारे में पूरी डिटेल से step बाय step बताया है, जिससे आप आसानी से इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। इतना ही नहीं इसके अलावा jhatpat connection up के अंतर्गत झटपट बिजली कनेक्शन योजना के लिए जरूरी दस्तावेज और Apply For New Electricity Connection के भी सभी step से यहां आपको मिल गए होंगे। यहां uppcl jhatpat connection में इससे संबंधित सभी बातों को आपके साथ शेयर किया है ताकि कोई भी जानकारी आप से छूट न सके। यदि आप इस योजना से संबंधित किसी भी तरह की अन्य जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह भी इस योजना का लाभ उठा सकें।