Skip to content

Online कारोबार

Online Business Ideas in Hindi

  • Books
  • Finance
  • Online Jobs
  • Blogging and SEO
  • Business Ideas
  • Sarkari Yojana
  • Product Review
SSOID login

SSOID Registration Rajasthan (2025)

February 5, 2025March 5, 2023 by Priya

डिजिटलीकरण के कारण देश में आधुनिकता काफी बढ़ रही है चाहे वह स्कूल अथवा कॉलेज से संबंधित हो अथवा व्यवसाय एवं नौकरी से। आज सभी कार्य ऑनलाइन हो रहे हैं। आप अपने रोजमर्रा के जीवन में जरूर देखते होंगे कि कैसे डिजिटलीकरण के कारण हमारे सारे काम बड़ी आसानी से हो जाते हैं। ठीक इसी तरह राजस्थान में भी राजस्थान सरकार ने ssoid की शुरुआत की है, जिसके तहत आप आसानी से किसी भी सरकारी या गैर सरकारी कार्यों को कर सकते हैं। यदि आप राजस्थान से हैं और राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किए जा रहे इस SSOID के बारे में नहीं जानते हैं तो आइए इस आर्टिकल में जानते हैं इसके बारे में। यहां हम SSO ID kya hai? Registration and login कैसे करें के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं, जिसके जरिए आप आसानी से इसका लाभ उठा सकते हैं।

साल 2013 में राजस्थान सरकार ने अपने प्रदेश के नागरिकों की सुविधा के लिए एक पोर्टल लांच किया, जिसका उद्देश्य नागरिकों को एक ही पोर्टल पर सरकार की विभिन्न सेवाओं की सुविधाएं प्रदान करना था। इस पोर्टल का नाम राजस्थान SSO portal दिया गया। 1- SSOID का पूरा नाम सिंगल-साइन ऑन है यानी कि इसका उपयोग करना बहुत ही आसान है। ssoid raj के तहत नागरिकों को एक आईडी दी जाती हैं, इस 1- SSOID का उपयोग से राजस्थान राज्य सरकार के द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के साथ-साथ सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भी भरा जा सकता है।

Content At A Glance

  • SSOID क्या है?
  • SSOID क्या काम आती है?
  • SSO ID कैसे पता करें?
  • SSO ID कैसे देखें ?
  • सरकारी कर्मचारी SSOID कैसे बनाएं?
  • एसएसओ आईडी (SSOID) के लिए कौन आवेदन कर सकता है?
  • आधार कार्ड से SSOID कैसे बनाएं?
  • जियो फोन में SSOID कैसे बनाएं?
  • FAQs
  • Conclusion:
  • Related Articles:

SSOID क्या है?

दोस्तों अगर आप राजस्थान से हैं तो आपने SSOID के बारे में जरूर सुना होगा। लेकिन यदि आपको इसकी पूरी जानकारी नहीं है और What is ssoid in hindi? के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको बता दें कि राजस्थान राज्य सरकार ने अपने प्रदेश वासियों को आसानी से राज्य की सभी योजना से जोड़ने के लिए ssoid raj को लांच किया। इसके तहत हर राजस्थान वासी के पास एक SSO ID (Single Sign-On Rajasthan) होगी, जो एक विशेष तरह का पहचान आईडी होगा, ये हर यूजर्स को लॉगिन क्रेडेंशियल के एक सेट के साथ बहुत सारे एप्लीकेशन या सिस्टम तक पहुंचने की परमिशन देगा।

देखा जाए तो मुख्य रूप से 1- SSOID का इस्तेमाल सरकारी सेवाओं में लॉगिन प्रक्रिया को आसान बनाने और सभी उपयोगकर्ता को बहुत सारे Username और पासवर्ड याद रखने की जरूरत को कम करने के लिए किया गया है। इससे फायदा यह होगा कि सभी नागरिकों को सभी सरकारी योजना का लाभ लेने के लिए केवल एक ही user name और पासवर्ड को याद रखना होगा। ssoid raj के माध्यम से नागरिक, बैंकिंग, व्यवसायिक और भी कई सरकारी सेवाएं प्रदान की जाती है।

SSOID क्या काम आती है?

ssoid raj के जरिए प्रदेश की विभिन्न विभागों की लगभग 100 से अधिक वेबसाइट का लाभ उठाया जा सकता है। 1- SSOID की सहायता से राजस्थान में किसी भी वैकेंसी के लिए कहीं से भी अप्लाई कर सकते हैं। मान लीजिए अगर आप राजस्थान में किसी भी सरकारी वैकेंसी के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो आपके पास Rajasthan SSOID और पासवर्ड होना बहुत ही आवश्यक है। इसकी मदद से कर्मचारी अपने सभी एप्लीकेशन और सिस्टम में login credentials के एक सेट के साथ ssoid login rajasthan करेगा, जो एंप्लाइज की कार्य क्षमता को बढ़ाने और security उल्लंघन के खतरे को कम करने में सहायता करता है।

1- SSOID बनने के बाद आपके सामने एक पोर्टल खुलता हैं जहां आप अपनी ssoid login rajasthan करके वहीं से सरकारी नौकरी के apply form, जन आधार कार्ड, e-mitra की सभी सेवायें जैसे नल व बिजली के bill जमा करना, Scholarship के फार्म और बहुत से प्रकार के काम खुद ही आसानी से कर सकते हो।

Also Read : Meri Fasal Mera Byora Yojana Kya Hai?

SSO ID कैसे पता करें?

अगर आप अपना SSOID पता करना चाहते हैं, तो इसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने संगठन के ssoid raj सिस्टम या फिर आईटी विभाग के प्रशासक से संपर्क करना पड़ेगा। वो आपको SSOID बनाने और पता करने के निर्देश देंगे। इसके अलावा वही आपको एप्लीकेशन और सिस्टम तक पहुंचने में सहायता करेंगे।

SSO ID कैसे देखें ?

अपना 1- SSOID देखनी की प्रक्रिया को Raj SSO SMS Service कहा जाता है। सबसे पहले यह जान लीजिए कि SSO ID बनाने के लिए आपको अपने मोबाइल नंबर को link कराना पड़ता है और इसी Linked मोबाइल नंबर आपका SSOID एवं पासवर्ड SMS के जरिए आप तक पहुंचाया जाता है। SSO portal पर अपना आईडी देखने के लिए आपको कुछ steps को फॉलो करने पड़ेंगे, जिसके बाद आप आसानी से अपना SSO ID देख सकते हैं :-

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने फ़ोन का SMS Inbox ओपन करना है।

STEP 2. उसके बाद To के जगह पर ssoid raj का मोबाइल नंबर डालना है।

STEP 3. फिर अब आप RJ<space>SSO टाइप करने के बाद Send कर दें।

STEP 4. जिसके थोड़ी देर बाद ही आपका ID एवं Password आपको प्राप्त हो जाएगा।

इसके अलावा आप गूगल के जरिए भी अपना SSOID देख सकते हैं। आइए जानते हैं Google के द्वारा अपना SSOID देखने के तरीके के बारे में, जिसके लिए आप निम्नलिखित स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं –

STEP 1. ‌इसके लिए आप Rajasthan Single Sign On Portal पर जाकर Forgot SSOID पर क्लिक करें।

STEP 2. ‌अब Google ऑप्शन का select करें।

‌इसके बाद आप अपना Gmail चुनाव करें। थोड़ी देर बाद आपको SSOID एवं Password प्रदान किया जायेगा।

STEP 3.‌ इसके बाद आप अपना Gmail Inbox ओपन करके अपना Rajasthan Single Sign-On: Forgot SSOID का मेसेज देख सकते हैं।

सरकारी कर्मचारी SSOID कैसे बनाएं?

साधारण तौर पर SSOID एंटरप्राइज वातावरण में इस्तेमाल किए जाते हैं, जहां पर सभी कर्मचारियों को अपने कार्यों को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह की एप्लीकेशन और सिस्टम तक पहुंचने की आवश्यकता होती है। ऐसे में अगर आप भी अपना सरकारी कर्मचारी SSOID बनाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ssoid registration rajasthan की साइट sso.rajasthan.gov.in पर लॉग इन करना होगा और वहीं से आप सरकारी कर्मचारी SSOID और Password बना सकते हैं।

एसएसओ आईडी (SSOID) के लिए कौन आवेदन कर सकता है?

ssoid registration rajasthan के आवेदन हेतु  आवेदक के पास निम्नलिखित पात्रता का होना आवश्यक है :-

  • ‌आवेदक राजस्थान का स्थायी निवासी होना चाहिए।
  • ‌राजस्थान में स्थापित किसी भी उद्योग, संस्थान में काम करने वाला प्रत्येक कर्मचारी कार्ड का लाभ उठा सकता है।
  • ‌राज्य के सरकारी कर्मचारी इस कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

आधार कार्ड से SSOID कैसे बनाएं?

जब आप 1- SSOID बनाने के लिए SSO portal ओपन करेंगे तो आपके सामने ssoid registration rajasthan के लिए दो ऑप्शन खुलता है- एक होता है Udhyog Aadhaar (UAN) एवं दूसरा business registration number (BRN)। इसके बाद जैसे ही आप Udhyog Aadhaar (UAN) यानी कि आधार कार्ड का ऑप्शन चुनते हैं, तो आपको आधार कार्ड से  ही ssoid registration rajasthan करना होता है। ssoid registration rajasthan करवाने के बाद आपको SMS के जरिए आधार कार्ड linked नंबर पर आपको SSOID और Password भेज दिया जाता है। फिर आप login कर SSO का लाभ उठा सकते हैं।

Also Read this: Online FIR कैसे करें?

जियो फोन में SSOID कैसे बनाएं?

अगर आप अपने जियो फोन से ssoid raj बनाकर 1-SSOID से जुड़ना चाहते हैं तो आपको इसके प्रोसेस को फॉलो करने पड़ेंगे, जो बहुत ही आसान है। तो आइए जानते हैं jio phone में SSO ID कैसे बनाएं :-

STEP 1. सबसे पहले आपको अपने jio phone या फिर किसी भी अन्य mobile में Browser को ओपन करना है। फिर गूगल में जाकर sso.rajasthan.gov.in लिखकर search करना हैं।

STEP 2. Click करने के बाद आपके सामने दो option आएंगे Login और Registration का, इसमें आपको Registration वाले ऑप्शन पर click करना हैं।

STEP 3. जैसे ही आप क्लिक करेंगे उसके बाद आपके सामने चार option आएंगे, लेकिन ध्यान रहे आपको registration करने के लिए Google के ऑप्शन पर ही क्लिक करना हैं।

STEP 4. क्लिक करने के बाद जो Gmail ID आपके jio phone या किसी भी अन्य mobile में लॉग इन है, वो आपके सामने आ जाएगी आपको उस पर क्लिक करना है। अगर पहले से आपके फोन में Gmail ID लॉग इन नहीं है तो आप सबसे पहले Gmail ID लॉग इन कर लें।

STEP 5. अब क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको username, password और phone number डालना होगा।

STEP 6. आपको अपने Gmail ID के अनुसार username दिखाया जाएगा, आप चाहे तो username अपने अनुसार बदल भी सकते हैं। लेकिन Password में आपको 8 अक्षर का एक स्ट्रांग पासवर्ड डालना है, फिर नीचे confirm password में दोबारा से वही पासवर्ड डालना है। अब नीचे आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, इसके बाद आपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं।

STEP 7. Register पर क्लिक करते ही आपकी SSO I’d बन जाएगी, अब आपको username और password डालकर SSO I’d को login कर लेना हैं।

STEP 8. ssoid login rajasthan करने के बाद आपके सामने एक फॉर्म आएगा, आपको उसे भरना है। इसमें आपको अपना नाम, पता, जन्म तारीख, मोबाइल नंबर, जिले का नाम, स्टेट का नाम और Pincode number डालना होगा। इतना करने के बाद आपको नीचे Update के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस तरह आपकी SSO I’d पूरी तरह से बन जाएगी।

इस प्रकार आप बहुत ही आसानी से अपने jio phone से या फिर किसी भी दूसरे mobile से बहुत ही आसानी से SSO I’d बना सकते हैं।

FAQs

Q1. SSOID क्या होता है?

Ans. SSOID राजस्थान सरकार द्वारा चलाया गया एक ऐसा आईडी कार्ड है, जिसके तहत लोग सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से लेकर अन्य सरकारी लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

Q2. SSOID का उद्देश्य क्या है?

Ans. राजस्थान सरकार के SSOID का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों के साथ-साथ उद्योगों और सरकारी कर्मचारियों को सभी प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी सुविधाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना है।

Q3. sssm id number क्या होता है ?

Ans. sssm id number एक क्रैडेंशियल है जिसकी मदद से राजस्थान के सभी नागरिक, सरकारी कर्मचारी, विद्यार्थी आदि sso portal login कर विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Conclusion:

हम उम्मीद करते हैं कि आज की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी क्योंकि इस आर्टिकल के माध्यम से हमने राजस्थान सरकार द्वारा उपलब्ध कराए जा रहे SSOID के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाया है। इस कार्ड का लाभ राजस्थान के सभी नागरिक ले सकते हैं चाहे वह सरकारी कर्मचारी हो या विद्यार्थी। यहां हमने SSOID क्या है, इसके काम करने का तरीका और SSOID बनाने के स्टेप्स के बारे में सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है। अगर आपको आज की यह जानकारी पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस कार्ड का लाभ मिल सके।

Related Articles:

कोरोना महामारी के समय Online Home Based Jobs कैसे पाएं?

Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana

सक्षम युवा योजना क्या है?

Categories Sarkari Yojana Tags SSOID, ssoid login rajasthan, ssoid raj, ssoid registration rajasthan
Pradhan Mantri Awas Yojana | प्रधानमंत्री आवास योजना (2023)
CM Chiranjeevi Yojana | चिरंजीवी योजना (2025)

Read in Own Language

Recent Posts

  • Robot Technology in Online Business
  • 9 Best Coffee Machine in India
  • 8 Best Food Processor in India 2025
  • What is WordPress and how does it work?

Categories

  • Black Friday Deals
  • Blogging and SEO
  • Book Reviews
  • Business Highlights-प्रमुख खबरें
  • Finance
  • Motivation
  • Online Business Ideas
  • Online Jobs
  • Product Review
  • Sarkari Yojana

Earn money by fill online survey and small online tasks

Know more….

CLICK HERE

जोड़ों के दर्द का इलाज (For Treatment of Joint Pain)
  • Black Friday Deals
  • Blogging and SEO
  • Book Reviews
  • Business Highlights-प्रमुख खबरें
  • Finance
  • Motivation
  • Online Business Ideas
  • Online Jobs
  • Product Review
  • Sarkari Yojana

Best Online Courses

Important Pages

  • About Us
  • Blogs
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Guest Blogging
  • Privacy Policy

  • About Us
  • Blogs
  • Contact Us
  • Disclaimer
  • Guest Blogging
  • Privacy Policy
© 2025-26 Online कारोबार