ब्लॉग का SEO करते समय नये ब्लॉगर इन बातों का रखें खास ध्यान

SEO Tips For New Bloggers

Seo किसी भी ब्लॉग चाहे वह वर्डप्रेस (WordPress) पर हो या ब्लॉगर पर हो बहुत ही जरुरी है।  बिना बढ़िया और सही Seo के आप अपनी वेबसाइट तो गूगल (Google ) या बिंग (Bing) जैसे बड़े सर्च इंजन पर रैंक होने की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जरुरी है की आप इसके बेसिक कांसेप्ट (concept) को पढ़ें , समझें और अपनी वेबसाइट पर लागू भी करें।  कुछ जरुरी टिप्स नीचे दिए गए हैं। 

कोई भी ब्लॉगर फेमस तभी बनता है जब उसके ब्लॉग पर बहुत सारा आर्गेनिक ट्रैफिक आता है | और ब्लॉग पर ट्रैफिक लाने का सबसे बढ़िया तरीका है SEO

SEO के जरिये जो भी ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आता है वो गूगल सर्च इंजन के जरिये आपके ब्लॉग पर आता है मतलब की लोग आपके विषय के बारे में गूगल पर सर्च करते हैं अब क्योंकि आपका पोस्ट गूगल पर टॉप में रैंक कर रहा है इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग आपके ब्लॉग पर उस पोस्ट को पढने आते हैं |

इसलिए सबसे ज्यादा जरुरी किसी ब्लॉगर के लिए यही होता है की कैसे उसका पोस्ट गूगल के टॉप पेज पर रैंक करें ताकि ज्यादा से ज्यादा उसके ब्लॉग पर आ सके और ब्लॉग पर ट्रैफिक आये | अपने ब्लॉग पर गूगल के टॉप पर लाने के लिए हमे SEO करना पड़ता है |

अब जो पुराने ब्लॉगर होते हैं उन्हें तो SEO कैसे करते हैं ब्लॉग का आईडिया होता है लेकिन जो ब्लॉगर नये होते हैं उन्होंने अभी अपना ब्लॉग स्टार्ट किया है और पोस्ट लिख रहे हैं उन्हें SEO के कोई ज्यादा आईडिया नही होता है |

तो उन सबके लिए मै आज इस पोस्ट में SEO को लेकर कुछ बहुत ही अहम पॉइंट्स के बारे में बताने वाला हूँ ताकि जो नये ब्लॉगर हैं उन्हें पता लग जाये की उनको कैसे अपने पोस्ट को गूगल के टॉप पर रैंक हो सकता है, जिससे उनको ट्रैफिक मिल सके |

seo tips for new bloggers
SEO Tips For New Bloggers

ब्लॉग का SEO  करते समय नये  ब्लॉगर इन बातों का रखें खास ध्यान

अब मै कुछ बहुत ही अहम पॉइंट्स SEO को लेकर बताने जा रहा हूँ जो एक न्यू ब्लॉगर को ध्यान में जरुर रखने चाहिए तभी उनका पोस्ट गूगल के टॉप पर रैंक कर सकता है |

1)– wordpress इनस्टॉल करने के बाद yoast SEO plugin को सेटअप करें

सबसे पहले जब आप डोमेन और होस्टिंग खरीद लेने के बाद wordpress को इनस्टॉल करने के उसको setup करते हो तो आपको उस समय yoast SEO प्लगइन भी इनस्टॉल कर लेना है और उसकी पूरी सेटिंग कर लेनी है |

क्योंकि yoast SEO प्लगइन आपके ब्लॉग पोस्ट के on page SEO में काफी ज्यादा मदद करता है जैसे की आपके पोस्ट का टाइटल, पोस्ट का यूआरएल और आपके पोस्ट के मेटा डिस्क्रिप्शन SEO फ्रेंडली है की नही ये बताता है |

इसके अलावा आप अपने ब्लॉग को yoast SEO प्लगइन के जरिये google के वेबमास्टर में (Google search console) सबमिट कर सकते हो और अपने ब्लॉग का साईटमैप भी create कर सकते हो |

2)– अपने ब्लॉग का टेक्निकल SEO जरुर करें

टेक्निकल SEO के अंतर्गत आपको अपने ब्लॉग में काफी कुछ देखना पड़ता है जैसे की

आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली हो

सबसे पहले तो आपका ब्लॉग जो है वो किसी भी डिवाइस में आसानी से ओपन हो आपका आर्टिकल काफी अच्छे से यूजर रीड कर पाए मतलब की आपका ब्लॉग मोबाइल फ्रेंडली हो |

इसके लिए आपको अपने ब्लॉग की थीम हमेशा मोबाइल फ्रेंडली है की नही ये टेस्ट करने के बाद ही प्रयोग करनी चाहिए |

ब्लॉग की लोडिंग स्पीड कम हो

ये भी बहुत ही अहम फैक्टर है SEO का की आपका ब्लॉग का लोडिंग टाइम कम होना बहुत ही जरुरी है की मतलब की आपका ब्लॉग 3 sec के अन्दर में ओपन हो जाना चाहिए |

इसलिए हमेशा अपने ब्लॉग पर images कॉम्प्रेस करके ही प्रयोग करें साथ ही वर्डप्रेस पर w3 total cache,wp rocket जैसे प्लगइन को इनस्टॉल करके एक्टिव कर लें इसके अलावा आपके ब्लॉग पर जो भी java,css की बेकार फाइल्स होती हैं उन्हें remove कर दें |

और अगर हो सके तो एक अच्छी वेब होस्टिंग खरीदें ताकि आपके ब्लॉग का डाटा आसानी से ओपन हो सके |

3)- पोस्ट लिखने से पहले कीवर्ड को जरुर रिसर्च करें

सबसे बड़ी गलती जो न्यू ब्लॉगर करते हैं पोस्ट लिखते समय की बिना किसी कीवर्ड के बारे रिसर्च करके पोस्ट लिखना शुरू कर देते हैं और उसे पब्लिश भी कर देते हैं और कुछ दिनों बाद जब वो गूगल पर उन्हें दिखाई नही देता तो परेशान हो जाते हैं |

ऐसे आपका पोस्ट कभी भी गूगल पर नही show होगा | आपको पोस्ट लिखने से पहले ये पता करना होगा की आप जिस टॉपिक पर लिख रहे हो उसे लोग गूगल पर क्या वर्ड लिखकर सर्च करते हैं और कितने लोग महीने मे उस शब्द को सर्च करते हैं |

और जब आपको एक सही वॉल्यूम वाला कीवर्ड मिल जाये तो उसको टारगेट करके आपको पोस्ट लिखना है और उस main कीवर्ड को पोस्ट में टाइटल,यूआरएल,मेटा डिस्क्रिप्शन , हैडिंग और पैराग्राफ में प्रयोग करना है |

ये सब करने के बाद ही आपका पोस्ट गूगल की सर्च रिजल्ट में  show हो सकता है | तो कीवर्ड को सर्च करना ओव उसे अपने पोस्ट में सही तरीके से प्रयोग करना SEO का एक बहुत ही अहम भाग है |

4)- Quality कंटेंट लिखें

एक बहुत ही अहम जो ब्लॉगर को शुरू से ही ध्यान में रखना बहुत जरुरी है की आप तभी ब्लोगिंग में सफल हो सकते हो जब आप अपने टॉपिक के ऊपर क्वालिटी पोस्ट पब्लिश करोगे |

अब क्वालिटी पोस्ट मतलब की आप जिस भी टॉपिक के बारे में आर्टिकल लिख रहे हो उसके बारे में उसमे कम्पलीट जानकारी दें और उस आर्टिकल को जितना हो आसान बनाने की कोशिश करें ताकि जब भी कोई आपके पोस्ट पर आये तो उसे कहीं और जाने की जरुरत ही न पड़े उसी पूरी जानकरी आपके पोस्ट पर आसान शब्दों में मिल जाये |

यही क्वालिटी कंटेंट होता है साथ ही अपने पोस्ट को बाकि पोस्ट के साथ कनेक्ट भी करें मतलब की अपने हर पोस्ट पर इंटरनल लिंक भी जरुर ऐड करें |

5) – क्वालिटी Backlink बनाये

 जब आप किसी ऐसे कीवर्ड पर पोस्ट लिख रहे हो जिस पर already कई ब्लॉगर के पोस्ट गूगल पर रैंक कर रहे हैं जैसा की आमतौर पर देखने को मिलता है इस स्थति में आप तभी गूगल के टॉप पर रैंक कर सकते हो जब आप उस पोस्ट पर high क्वालिटी बनाओगे |

जैसे की – Guest पोस्ट के जरिये इत्यादि |

6)- सोशल मीडिया पर ब्लॉग को Promote करें

गूगल और youtube के अलावा सोशल मीडिया ही एक ऐसा माध्यम आज के समय में बन चूका जहा सबसे ज्यादा लोग हैं और दिन में काफी समय सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं जैसे की फेसबुक,instagram और ट्विटर आदि पर कुछ न कुछ देखते हैं किसी से चैट करते रहते हैं |

और शायद आपको पता न हो की गूगल ये भी अब देखता है की आपका जो ब्लॉग है वो इन सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कितना पोपुलर है मतलब की कितने ज्यादा लोग आपके पोस्ट को फेसबुक ,instagram पर पसंद करते हैं |

इसलिए आपको अपने ब्लॉग से रिलेटेड पेज सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बनाने है और रेगुलर उन पेज पर अपने पोस्ट शेयर करने है और अपने फोल्लोवेर बढ़ाने की कोशिश करनी है |

इससे न सिर्फ आपको ब्लॉग के SEO में मदद मिलगी बल्कि आपको अच्छा-खासा ट्रैफिक भी सोशल मीडिया के जरिये मिलता है |

Final words:

मुझे पूरी आशा है की मेरे इस पोस्ट को पढने के बाद न्यू ब्लॉगर को जरुर आईडिया लग गया होगा की ब्लॉग पर SEO करते समय उन्हें किन-किन बातों का ध्यान रखना है |

अगर आपका कोई भी सुझाव और सवाल हमारे इस पोस्ट के बारे में है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं |

धन्यवाद 

Also Read:

Email Marketing क्या है? Free Email Marketing Tools का इस्तेमाल कैसे करें?

What Is Web Hosting(Hindi)?