Namecheap Web Hosting Review in Hindi (2023)

Namecheap web Hosting एक बेहतरीन और नई होस्टिंग साइट है। इसने काफी कम समय में ही बहुत ही बड़े-बड़े एक्सटेंशन को पा लिया है। Namecheap मुख्य रूप से hosting वेबसाइट से ज्यादा एक domain वेबसाइट है जो साल 2000 में develop हुआ। Namecheap web Hosting Review in Hindi के अंतर्गत हम आपको Namecheap से संबंधित सभी जानकारियों से अवगत कराएंगे। इस web Hosting को लांच करने का उद्देश्य सबको बढ़िया और high quality के डोमेन प्रोवाइड करना था। Domain उपलब्ध करवाने के बाद इसमें Hosting फीचर्स को जोड़ा गया। इसके अलावा security और WordPress के ढेर सारे फीचर्स इसमें डाल कर एक बड़ा बदलाव किया गया। वर्तमान समय में Namecheap एक ऐसा वेबसाइट holder है जिसके पास सारी सुविधाएं उपलब्ध है। तो आइए जानते हैं Namecheap web Hosting Review in Hindi के बारे में-

Namecheap Web Hosting क्या है?

NameCheap review in Hindi में सबसे पहले हम बात करेंगे, NameCheap kya hai? दोस्तों, Namecheap एक लेगित वेबसाइट है, जहां से बहुत सस्ते दामों पर डोमेन खरीद सकते है। इसके साथ ही यह होस्टिंग की सर्विस भी देती है। साफ शब्दों में कहे तो सबको बेहतरीन Domain और hosting की सुविधा देने के लिए एवं सभी कस्टमर्स की सहायता के लिए Namecheap web Hosting को तैयार किया गया, जिसका मिशन वेबसाइट की चाहत रखने वाले प्रत्येक लोगों को अनोखे Domain देना। धीरे-धीरे इस वेबसाइट के फीचर्स ने लोगों में अपनी popularity को बढ़ा दिया।

आज NameCheap के 1700 से ज्यादा worker 18 देशों में कार्य कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त NameCheap डोमेन के अंतर्गत करीब 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा कस्टमर्स है। साथ ही इस वेबसाइट को 1.5 मिलियन से भी अधिक लोगों के द्वारा लिए जाने वाले अनुभव से 4.5/5 रेटिंग मिली है, जो वाकई बहुत ही विशिष्ट है।

Namecheap Web Hosting से अपना domain name क्यों खरीदें?

Namecheap review in Hindi में बता दें, Namecheap से अपना domain name खरीदने की बात करें तो इसमें बहुत फिचर्स तो है ही लेकिन यह आपने costumers को भी ढेरों सुविधा सस्ती कीमत पर प्रदान करता है। साथ ही इसमें 30 दिनों की मनी बैक गारंटी की भी सुविधा है। इसके साथ ही इसमें सबसे खुश ग्राहकों से भरा ग्राहक केंद्रित environment भी देखने को मिलता है, जो इसके उत्तम होने का प्रतीक है।

Namecheap से कौन-कौन से domain name खरीद सकते है?

Namecheap web Hosting Review in Hindi के अंतर्गत आपको जानकारी दे दें, जैसा कि Namecheap especially डोमेन प्रोवाइड करने वाली वेबसाइट रही है, जो सस्ते में ही popular डोमेन नेम प्रोवाइड करवा रहे हैं।

Namecheap पर बहुत सारे domain name उपलब्ध है, आप अपने अनुसार एक अच्छा सा डोमेन नेम खरीद सकते हैं।  Namecheap web Hosting Review in Hindi में अब जानेंगे, Namecheap पर उपलब्ध और registered डोमेन नेम –

.com

.net

.us

.org

.io

.co

.in

.xyz

.co.uk

NameCheap द्वारा उपलब्ध होस्टिंग कौन-कौन से हैं?

Namecheap web Hosting Review in Hindi में हम NameCheap होस्टिंग के बारे में जानेंगे, NameCheap बहुत सारे hosting को उपलब्ध करवाता है। Namecheap web Hosting Review in Hindi में हमने यहां कुछ NameCheap होस्टिंग के बारे में बताया है-

  • • शेयर्ड hosting :

NameCheap में शेयर्ड hosting तीन प्रकार से किया जाता है कुछ इस प्रकार से –

Steller

Steller प्लस

Steller बिज़नस

• Reseller hosting :

Namecheap web Hosting Review in Hindi, Reseller hosting में $19.88 प्रतिमाह से प्लान शुरू होता है, जिसमें 25 cपैनल अकाउंट, 30GB का SSD स्टोरेज के साथ unmetered बैंडविड्थ भी मिलती है। NameCheap द्वारा प्रदान किए जाने वाले Reseller होस्टिंग ने भी इस प्लान को तीन भागों में बांट दिया –

Nebula

Galaxy Expert

Universe Pro

• WordPress hosting :

NameCheap द्वारा easy और fast wordpress hosting की सुविधा दी जाती है, जहां पहली वेबसाइट सी $6.88 से शुरू होती है। इसमें आपको पहले साल में ही 29% बच जाते हैं, साथ ही इसमें 10GB एसएसडी स्टोरेज और 50,000 प्रतिमाह मिलता है।

• ईमेल hosting :

NameCheap में personalised email hosting दी जाती है, अपने व्यवसाय को रिप्रेजेंटेटिव करने और संचार को मैनेज करने के लिए अपने पसंद के अकॉर्डिंग ईमेल पते का आनंद भी उठा सकते हैं, वो भी पूरी सिक्योरिटी के साथ।

• VPS hosting :

इसका प्लान $6.88/प्रतिवर्ष से शुरू होता है। 2 CPU cores मिलेंगी। इसमें 2 GB की RAM, 40 GB की SSD raid 10 और 1000GB की बैंडविड्थ भी मिलेगी। Namecheap द्वारा उपलब्ध कराया जाने वाला यह VPS hosting सिर्फ दो तरह के प्लान देती हैं – Pulsar और Qualsar.

• डेडिकेटेड hosting :

इसमें डोमेन नेम खरीदने वाले लोगों को होस्टिंग के लिए कई सारी पोस्ट समर्पित की जाती है। इसके जरिए वेबसाइट को Managed करने हेतु आसान डैशबोर्ड की सुविधा भी मिलता है। इसके साथ ही secure, स्टैंडर्ड क्वालिटी, आसान बैकअप और पुनर्स्थापना के साथ-साथ SFTP एवं डेटाबेस एक्सेस भी उपलब्ध है।

Namecheap द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं कौन-कौन सी हैं?

Namecheap web Hosting Review in Hindi की सुविधाएं की बात करें तो, Namecheap वैसे तो बहुत सारे सर्विस प्रोवाइड करवाता है लेकिन इन सारे सुविधाओं में कुछ सुविधाएं ऐसी है जो बेहद टॉप सर्विस माने जाते हैं। Namecheap द्वारा provide किए जाने वाले बेस्ट सर्विस कुछ इस प्रकार है –

• लाइव चैट customer सपोर्ट :

ऐसे तो NameCheap बहुत ही कम पैसे में बहुत ही ज्यादा फीचर्स वाली होस्टिंग वेबसाइट है। इंटरनेट पर लाइव चाट customer सपोर्ट देने वाला होस्टिंग वेबसाइट गूगल के बाद सिर्फ NameCheap ही है, जो 1 करोड़ 30 लाख लोगों का भरोसेमंद customer सपोर्ट देती है।

• News room :

NameCheap में News room भी बहुत ही सुविधाओं के साथ आता है, जिससे माध्यम से NameCheap के अंदर हो रहे सभी गतिविधियों की जानकारी आप ले सकते हैं।

• Vlog :

NameCheap Vlog की बात करें तो इसका Vlog तकरीबन एक हफ्ते में आते रहता है। इस Vlog में NameCheap के जरिए किए गए नए नए invention के साथ, इसमें हाल ही में लांच किए गए उसके फीचर्स मौजूद होते हैं। आप इससे जुड़ी अपने काम की किसी भी जानकारियों को आसानी से समझ सकते हैं।

Namecheap web hosting के फायदे और नुकसान क्या हैं?

जैसा कि हमने पहले ही जाना Namecheap एक बेहतरीन डोमेन web hosting है, तो चलिए Namecheap web Hosting Review in Hindi में अब जानते हैं इसके फायदों के बारे में।

Namecheap web hosting के फायदे :

• Namecheap में होस्टिंग सेलेक्ट करने के समय, अपना डाटा सेंटर भी चुनने का विकल्प आता है।

• Namecheap में वर्चुअल प्राइवेट सर्वर की होस्टिंग बहुत ही high saturated होती है।

• इसमें आपको 30 दिनों की मनी बैक गारंटी मिल जाती है यानी कि अगर आपको इसके hosting plan पसंद नहीं आते हैं तो आप उसे वापस कर अपने पैसे ले सकते हैं।

• Namechep में लाइव चैट कस्टमर सपोर्ट भी दिया जाता है इस होस्टिंग वेबसाइट कि यह feature इसे बहुत ही पॉपुलर बनाती है।

• वैसे तो Namechep पर सभी होस्टिंग plans सस्ते में मिल जाते हैं लेकिन अगर आप इन plans को ज्यादा टाइम के लिए लेते हैं, तो आपको और भी सस्ते में इसके सारे प्लान मिल जाते हैं।

Namecheap web hosting के नुकसान :

इसमें ढ़ेर सारे फीचर्स और प्रॉफिट मिलने के साथ-साथ इसके इसके कुछ नुकसान भी हैं जो हमने Namecheap web Hosting Review in Hindi में यहां नीचे बताए हैं –

• NameCheap के कुछ popular Domain की कीमत बहुत ही ज्यादा कीमत पर मिलते हैं।

• NameCheap के hosting Plans वैसे तो थोक के भाव से तो बहुत ही अच्छे हैं लेकिन ज्यादा समय के लिए लेने पर अधिक पैसे लगते हैं।

Conclusion :

आज के समय में Namecheap वेब होस्टिंग, वर्चुअल और वेब दुनिया में भी काफी famous है। Namecheap web Hosting Review in Hindi में हमने आपको Namecheap web Hosting के बारे में सभी जानकारी दी है। इसमें हमने Namecheap वेब होस्टिंग क्या है, इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी बताया है। इसके ग्राहकों की संख्या भी ज्यादा हैं। अगर आपको यह आर्टिकल Namecheap web Hosting Review in Hindi पसंद आयी है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। दिन प्रतिदिन इसकी डिमांड बढ़ने के कारण आज बहुत लोग इसे खरीद रहे हैं और इसका लाभ उठा रहे हैं। यहां हमने इस वेब होस्टिंग को खरीदने के कारण का भी उल्लेख किया है जिसके माध्यम से आप समझ सकते हैं कि इस वेब होस्टिंग को खरीदने से आपको कितने लाभ प्राप्त होते हैं।

Namecheap web Hosting Review in Hindi के अंतर्गत जिन जानकारियों के जरूरत आपको हो सकती है हमने सभी का वर्णन किया है। आज की यह जानकारी अगर आपको अच्छी लगी एवं आपके लिए मददगार साबित हुई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी इस वेब होस्टिंग के बारे में जानकारी मिल सके।

FAQs :-

Q1. Godaddy और Namecheap दोनों में से कौन सा बेस्ट वेब होस्टिंग कम्पनी है?

Ans. Godaddy से ज्यादा standard performance और सुविधा देने वाला वेब होस्टिंग कंपनी Namecheap है।

Q2. क्या Namecheap के लिए कोई hidden फीस देनी पड़ती है?

Ans. जी नहीं, यहां पर आपको केवल domain name खरीदने और इसके प्लांस लेने के लिए ही पेमेंट करने पड़ते हैं।

Q3. क्या Namecheap में कस्टमर्स को privacy protection दिया जाता है?

Ans. हां बिल्कुल, Namecheap purchase करने पर आपको full प्राइवेसी प्रोटेक्शन मिल जाता है।

Related Articles:

Bluehost Black Friday Deals

Hostinger Webhosting Review in Hindi

Hostgator Webhosting Review