Astra Theme Review in Hindi (2023)

Blogger अपने blog को Professional look देने के लिए किसी न किसी theme का इस्तेमाल करता ही है। WordPress पर available सभी थीम्स में से एक Astra Theme भी है, जो कि blog को Professional look देने के लिए highly popular है। आपको बता दें कि यह LightWeight थीम और एक SEO optimized थीम है। Astra Theme Review in Hindi में हमने Astra Theme क्या है? और इससे जुड़े महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया है ताकि blog बनाते समय आप अपने ब्लॉग को design करने के लिए एक best theme का चयन कर सकें। आइए जानते हैं Astra Theme Review in Hindi के बारे में, जो कुछ इस प्रकार से है-

Astra WordPress Theme क्या है ?

दोस्तों, wordpress पर बहुत सारी theme मिल जाती है, जिसके जरिए अपनी वेबसाइट को एक suitable design और preferable look दिया जा सकता है। उसी में से एक है Astra Theme। इसमें आपको 100 से ज्यादा Pre Built Demo Site मिल जायेगी जिसमें आप अपने पुरे ब्लॉग को import कर सकते है।

Astra Theme review in Hindi में अब हम जानेंगे Astra Theme से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें। तो बता दें Astra Theme में किसी भी तरह के coding की जरूरत भी नहीं पड़ती है यानी कि इसमें अपने blog को attractive और Professional look देना बहुत ही आसान होता है। Non technical blogger भी इसके जरिए अपने blog को perfect बना सकते है। इसके Renewal price पर भी 20% Off मिल जाती है। इसके साथ ही Astra Theme की Loading Speed भी बहुत Fastest है।

अगर आप एक ब्लॉगर हैं और आप एक ब्लॉग बनाकर उसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन करना चाहेंगे, ऐसे में वर्डप्रेस पर आपको बहुत सारे themes मिल जाएंगे। इसमें से best wordpress theme का चयन करना बहुत ही मुश्किल काम है। क्यूंकि आपको WordPress के लिए हजारों की संख्या में Free और Paid wordpress themes मिल जाती है। लेकिन इन सभी थीम्स में आप अपने वेबसाइट के लिए एक preferable theme को पहचानने के लिए हर themes का इस्तेमाल तो नहीं कर सकते है इसलिए ऐसे में आपको कोई Light Weight theme का इस्तेमाल करना चाहिए, उनमें से एक Astra Theme भी है।

Astra Theme वर्डप्रेस के top theme में गिना जाता है, जो बहुत ही सारे features के साथ आता है। wordpress पर मौजूद themes सभी प्रकार की वेबसाइटों के लिए उपयुक्त होती हैं। Astra Theme review in Hindi में आगे की जानकारी देने से पहले हम 2022-23 की कुछ best wordpress themes के बारे में बताते हैं। Top 10 Best wordpress themes में Ocean WP, Customizer, Vantage, Storefront, Flash, Hestia, Sydney, Ashe, Blossom Travel, Smart Tags भी शामिल है।

2022 Best Black Friday & Cyber Monday WordPress Deals

Astra Theme कौन-कौन से Version में उपलब्ध है?

Astra Theme के Worldwide 1 मिलियन से भी अधिक Installation हो गए हैं। इसे 5 point की रेटिंग भी प्राप्त है। Astra Theme review in Hindi में बात दें Astra Theme के free और Premium दोनों version ही wordpress पर available है। इसके free version भी सुविधाओं से भरा हुआ है जिससे जरिए एक beautiful professional website बना सकते हैं। इसके अलावा आप इसके Premium version भी बहुत सस्ते में purchase कर सकते है। इसके plans $59 प्रति वर्ष की कीमत से शुरू होती है, जो कि WordPress पर उपलब्ध बाकी सभी theme से lowest price में मिल रही है।

Astra Theme के फायदे और नुकसान क्या हैं?

वैसे तो Astra Theme में बहुत सारे features मौजुद हैं, जिस कारण इस Theme को खरीदने के बहुत सारे फायदे देखने को मिल जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ देखें तो इसके फायदों के साथ कहीं ना कहीं इसके कुछ नुकसान भी देखे जाते हैं। यदि आप इसके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित होते हैं, तभी आप सही मायने में इसे समझ सकेंगे। तो चलिए Astra Theme review in Hindi के अंतर्गत जानते हैं इसके फायदे और नुकसान के बारे में।

Astra WordPress Theme Pros :

Astra Theme एक clean design & SEO optimized थीम है, जिसका इस्तेमाल blogger, E-commerce store से लेकर व्यावसायिक वेबसाइटों तक सभी जगह पर किया जा सकता है। यह Theme लेने से कई फायदे हैं और साथ ही इसमें कई ऐसे features मौजूद हैं, जो आपको इसे purchase करने पर मिलती हैं। यह कुछ इस प्रकार हैं –

Superfast WordPress theme :

Astra Theme review in Hindi, इस वर्डप्रेस थीम में वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी काफी fast होती है। यह 50kb से कम के कुल पृष्ठ आकार के साथ एक suitable SEO और उपयोगकर्ता का अनुभव करवाता है।

Light theme :

इस theme की सबसे खास बात यह है कि यह बहुत ही हल्की थीम है जो वेबसाइट की गति और प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए तैयार कि गई है।

Layout option :

इसमें आपको साइट Layout के कुछ विकल्प भी देखने को मिलते हैं। इससे विभिन्न प्रकार की सूचनाओं को विभिन्न स्वरूपों में दिखाना आसान हो जाता है।

Header and footer builder :

Astra के latest version में header and footer builder में नवीनतम feature भी मिल जाता हैं।

Support :

अगर आपको Astra theme में कभी भी कोई दिक्कत आती है तो इसमें Astra के Documentation के जरिए हर तरह के सवालों के जवाब मिल जाते है। आप Astra के Facebook Group को Join कर भी अपने सवाल पूछ सकते है।

Money back guarantee :

वैसे तो इसके सभी Plans सुविधाओं के साथ-साथ अच्छे और सस्ती कीमत पर मिलते हैं, साथ ही इसमें आपको मनी बैक गारंटी भी मिल जाता है। अगर आप किसी भी कारणवश सेवाओं को बंद करना चाहते हैं, तो इसके सभी Premium package में 14 दिन की मनी-बैक गारंटी भी मिल जाती है।

Affordable price :

वैसे तो इसका free version भी available है लेकिन premium version भी सस्ते कीमत पर काफी डिस्काउंट के साथ मिल जाता है।

Free wordpress template :

Astra theme में आपको e-commerce साइट बनाने या प्राइवेट ब्लॉग बनाने के लिए 100 से अधिक मुफ्त वर्डप्रेस टेंप्लेट दिए जाते हैं।

Astra WordPress Theme Cons :

Astra theme review in Hindi में अब हम बात करेंगे Astra theme Disadvantages के बारें में, जो कुछ इस तरह से हैं –

• limited time : इस theme में इसका मुफ़्त version  काफी कम समय के लिए होते हैं। साथ ही इसके सभी plans limited होता है।

• basic styling : इसमें स्टाइलिंग option का मुफ्त संस्करण आपको काफी कम लग सकता है।

• Update and Support Fees : Astra Theme में Update and Support Fees लेने के लिए Yearly tax का भुगतान करना होता है, जो कि अधिक खर्चिली पड़ती है।

Click Below for

Astra Black Friday Deals 2022

Astra Premium Theme को install कैसे करें?

दोस्तों, Astra Theme review in Hindi के अंतर्गत अब हम आपको Astra Theme Premium Theme को install करने से जुड़ी सभी जानकारी देने वाले हैं। आप आसानी से अपनी WordPress Website में जाकर इस Theme को Install कर सकते हो। WordPress Website में इस Astra Theme को Install करना बेहद आसान है। लेकिन आपको इसकी जानकारी होनी भी जरूरी है क्योंकि बिना इसकी पूरी जानकारी के आप इसे इंस्टॉल नहीं कर सकते। इसके लिए बस आपको कुछ steps फॉलो करने पड़ेंगे, जो कुछ इस तरह से हैं –

STEP 1

• सबसे पहले आपको WordPress dashboard को Log in करना होगा।

STEP 2

• इसके बाद बस आपको अपनी WordPress Website के Dashboard में Appearance के Option पर जाकर Theme के Option पर Click करना पड़ेगा।

STEP 3

• जैसे ही आप Theme के विकल्प पर Click करेगें, तो Add New का विकल्प आपके सामने आ जायेगा।

STEP 4•

आप Add New पर Click करके Search Bar में जाकर Astra Theme को Search करें और इसे Install कर लें।

STEP 5

• इस प्रकार आप Astra Theme Premium Plugin को आसानी से Install करके भी Activate कर सकते हो और अपने इच्छानुसार Customize भी कर सकते हो।

Astra Theme के Pricing and Plans क्या है ?

Astra Theme review in Hindi में बात करें इसके Pricing and Plans की, तो Astra Theme के बहुत सारे Plans अलग-अलग प्राइस में मिल जाते हैं। साथ ही इसमें अच्छी मूल्य के कई प्रीमियम योजना भी available है। आइए जानते हैं Astra Theme Pricing and Plans के बारे में –

  • Astra Pro : Astra Theme का यह plan $59 प्रति वर्ष की कम कीमत पर ढेरों सर्विस के साथ मिल जाता है।इसमें premium support, unlimited site और extensive training उपयोग भी शामिल है।
  • Mini agency bundle : Astra Theme का यह plan $169 प्रति वर्ष के मूल्य पर आप purchase कर सकते हैं। इस प्लान में 180+ प्रीमियम स्टार्टर टेम्प्लेट, अनलिमिटेड ऐडऑन, बीवर बिल्डर, WP पोर्टफोलियो प्लगइन जैसी कई सुविधाएं मिल जाती है।
  • Agency bundle : Astra Theme का यह plan $249 प्रति वर्ष के affordable price पर आप खरीद सकते हैं। अगर आप इस प्लान को life time के लिए लेना चाहते हैं तो आपको $699 लगेंगे। इसमें स्कीम प्रो डेवलपर प्लगिंस, भविष्य के उत्पादों तक पहुंच और Skilljet Academy Membership के साथ सभी आवश्यक बंडल सुविधाएं भी मिल जाते हैं।

2022 Best Black Friday & Cyber Monday WordPress Deals

Conclusion :

दोस्तों, आज के इस आर्टिकल Astra Theme review in Hindi में हमने आपको Astra Theme के बारे में सभी जानकारी से अवगत कराया। इसमें हमने Astra Theme का परिचय देने के साथ-साथ इसके फायदे और नुकसानों के बारे में भी बताया है। Astra Theme, WordPress पर मौजूद एक affordable price theme है। यह सभी तरह के वेबसाइट के लिए भी उपयुक्त है। Astra Theme Review in Hindi में हमने आपको Astra Theme के बारे में सभी जानकारियों को बतलाया, जिसमें हमने Astra Theme क्या है, इसके फायदे और नुकसान की जानकारियां भी दी। आज Astra Theme काफी helpful और suitable Theme मानी जा रही है जो वर्चुअल और वेब दुनिया में भी काफी मशहूर है। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे यह आर्टिकल Astra Theme Review in Hindi पसंद आया होगा। अगर आपको यह पसंद आया हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी एक्स्ट्रा थीम के फीचर्स की जानकारी हो सके।

Related Articles:

Namecheap Web Hosting and Black Friday

Bluehost Web Hosting and Black Friday and Cyber Monday

Hosting Web hosting and Cyber Monday Black Friday Deals