आम आदमी पार्टी में मुख्यमंत्री के पद के लिए उम्मीदवार के रूप में सामने आए इसुदान गढ़वी इन दिनों खूब चर्चा में हैं। कई लोग इन्हें अच्छी तरह से जानते हैं लेकिन इसके बावजूद एक बहुत बड़ी जनसंख्या इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) के बारे में नहीं जानती और उनसे अपरिचित हैं। यदि आप भी जानना चाहते हैं इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) तो चलिए इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं, Isudan Gadhvi के जीवन से संबंधित सभी बातों के बारे में। इस आर्टिकल में हम Isudan Gadhvi का जन्म, परिवार, शिक्षा, करियर आदि के साथ-साथ राजनीति में उनके महत्वपूर्ण योगदानों की चर्चा करेंगे। यदि आप उनके बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) के इस आर्टिकल में अंत तक बने रहें। शुरू से लेकर अंत तक हमने Biography of Isudan Gadhvi के बारे में जानने वाली सभी जानकारी का उल्लेख किया है। तो चलिए शुरू करते हैं आज का आर्टिकल और जानते हैं इसुदान गढ़वी की जीवनी के बारे में –
Content At A Glance
इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story)
इसुदान गढ़वी एक टीवी पत्रकार और वीटीवी न्यूज के संपादक रह चुके हैं। इसके अलावा इन्होंने वीटीवी गुजराती में अपने लोकप्रिय समाचार शो ‘महामंथन’ के एंकर के रूप में भी काफी समय तक काम किया, जिसमें उन्होंने काफी प्रसिद्धि हासिल की और खूब नाम कमाया। इन्होंने बड़ी निडरता और जज्बे से अपने पत्रकारिता को निभाया और लोगों को जागरूक भी किया, जिसके कारण आने वाले गुजरात चुनाव के लिए इसुदान गढ़वी को आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के कैंडिडेट के तौर पर खड़ा किया गया।
इसुदान गढ़वी का व्यक्तिगत जीवन (personal life)
इसुदान गढ़वी एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं। इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) में इनके जन्म की बात करें तो, इनका जन्म 10 जनवरी 1982 को गुजरात के जामखंभालिया जिले के पिपरिया नामक स्थान में हुआ था। गढ़वी आम आदमी पार्टी से जुड़े एक राजनीतिज्ञ भी है। इनके पिता का नाम सरोज भाई गढ़वी है, जो कि एक किसान है। इनका पूरा परिवार खेती से जुड़ा हुआ है। यह अन्य पिछड़ा वर्ग यानी कि ओबीसी के अंतर्गत आते हैं।
इसुदान गढ़वी की शिक्षा (education)
अब यदि हम बात कर रहे हैं इसुदान गढ़वी के बारे में, तो उनकी शिक्षा के बारे में भी जानना आवश्यक है। हालांकि आम आदमी पार्टी ने जब उन्हें मुख्यमंत्री के पद पर रखा तो उनके जानकार न होने की कोई गुंजाइश नहीं है लेकिन फिर भी आइए जानते हैं उनकी शिक्षा के बारे में। इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) में बता दें कि इसुदान गढ़वी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा गुजरात से ही पूरी की। साल 2005 में गुजरात विद्यापीठ से पत्रकारिता और जनसंचार में मास्टर्स डिग्री भी हासिल किया। इसके बाद इन्होंने पत्रकारिता में अपना करियर बनाया। गढ़वी को बचपन से ही एक पत्रकार बनने में दिलचस्पी थी, जिसके बाद उन्होंने इसे अपना जुनून बना लिया।
इसुदान गढ़वी का करियर (Isudan Gadhvi career)
दोस्तों, Biography of Isudan Gadhvi in Hindi के अंतर्गत आपको इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि 40 साल के गढ़वी ने गुजरात में सामाजिक आंदोलनों में भाग लेकर जनता के हितों और उनके मुद्दों के लिए अपनी आवाज उठाने के लिए विख्यात थे। Ishdan Gadhvi biography के अंतर्गत हम बता दें गढ़वी ने पत्रकारिता से अपने करियर की शुरुआत की। साल 2005 में पत्रकारिता और जनसंचार मास्टर की उपाधि प्राप्त करने के बाद यह 2007 से ही सुजानगढ़ वीटीवी में एक पत्रकार के रूप में काम किया। इसके अलावा यह गुजरात ईटीवी और बहुत सारे अच्छे-अच्छे न्यूज़ चैनलों में भी काम कर चुके हैं। 2015 में गुजरात मीडिया के सबसे कम उम्र के चैनल हेड गढ़वी को बनाया गया।
इसुदान गढ़वी गुजरात मीडिया के सबसे कम उम्र के चैनल हेड
Isudan Gadhvi Youngest Channel Head of Gujarat Media
दरअसल इन्होंने अपने पत्रकारिता के दौरान बहुत सारे बड़े-बड़े खुलासे कर कई लोगों का पर्दाफाश भी किया। इसुदान गढ़वी डांग और कपराडा तालुका की गैर कानूनी पेड़ काटने के 150 करोड़ रुपये के घोटाले को लेकर एक रिपोर्टिंग भी की थी, जिसके बाद गुजरात सरकार हरकत में आई और उन अपराधियों पर कठोर कार्रवाई भी की। गढ़वी की इस रिपोर्टिंग को लेकर गुजरात में बहुत बवाल भी मचा था। इसके बाद ईटीवी के नए सत्र में गुजराती मीडियम का सबसे युवा चैनल हेड गढ़वी को बनाया गया। इस घटना ने गढ़वी को प्रसिद्धि दिलाने में अहम भूमिका निभाई और उन्हें एक निडर पत्रकार का दर्जा भी दिलाया।
गुजराती मीडिया के सबसे कम उम्र के चैनल प्रमुख एडिटर के रूप में गढ़वी को वीटीवी में शामिल किया गया। एक अच्छे पत्रकार होने के साथ-साथ गढ़वी एक अच्छे एंकर भी है। उनकी इस कला को ‘महामंथन’ नामक कार्यक्रम में भली भांति देखने को मिलता है। इसके अलावा वह दूरदर्शन के कार्यक्रम ‘योजना’ से जुड़े थे, और इसे अपनी प्रतिभा शैली से काफी प्रसिद्धि भी दिलाई।
इसुदान गढ़वी राजनीतिक करियर (Political Career)
इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय में इनके राजनीतिक करियर की बात करें तो, जैसा कि गढ़वी एक बहुत ही निडर पत्रकार रह चुके हैं, जिन्होंने अपनी हिम्मत से कई बड़े-बड़े रिपोर्टिंग की।इन्होंने अपने पत्रकारिता से काफी नाम कमाया। इससे उन्होंने पूरे गुजरात में काफी लोकप्रियता और ख्याति अर्जित की, यह खुद को विजेता या नायक भी बताते थे। इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) की बात करें तो मिली जानकारी के मुताबिक यह साफ देखा जा रहा है कि अब यह गुजरात के सीएम का चेहरा बन सकते हैं। 14 जून 2021 को गढ़वी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समक्ष आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली।
इसके बाद आप सरकार के सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल ने, 4 नवंबर को गुजरात चुनाव के लिए पूर्व पत्रकार और वर्तमान AAP के राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव इसुदान गढ़वी को मुख्यमंत्री का चेहरा बनाने का घोषणा कर दिया है। सीएम केजरीवाल ने बताया कि गढ़वी को क़रीब 73 फ़ीसदी लोग पसंद करते हैं यानी कि वह गुजरात के लोगों के बीच काफी पसंदीदा चेहरा बताया जा रहे हैं। आम आदमी पार्टी ने इसुदान गढ़वी को सीएम का चेहरा बनाने की घोषणा अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान की। इसके पहले से ही गढ़वी AAP पार्टी का हिसा, राष्ट्रीय संयुक्त महासचिव और इसकी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य थे।
निष्कर्ष (Conclusion)
दोस्तों, इस आर्टिकल के माध्यम से इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) को विस्तार से समझाया गया है। हम उम्मीद करते हैं कि आप ने इसुदान गढ़वी का जीवन परिचय (Isudan Gadhvi life story in Hindi) के बारे में सभी बातें अच्छे से समझ ली होगी। Isudan Gadhvi के शुरुआती जीवन से लेकर उनके अब तक के सफर को हमने बड़े ही साधारण शब्दों में बताया है। इस आर्टिकल में हमने Isudan Gadhvi के जन्म से लेकर उनके परिवार, शिक्षा, राजनीतिक करियर एवं जीवन में आने वाले सभी उतार-चढ़ाव अर्थात संघर्षों का भी वर्णन किया है, जिसके माध्यम से आप आसानी से अंदाजा लगा सकते हैं कि वह कितनी मेहनत के बाद यहां तक पहुंच पाए हैं। आम आदमी पार्टी द्वारा मुख्यमंत्री उम्मीदवार के रूप में इनका नाम शामिल करने के बाद अब यह देखना दिलचस्प होगा कि भविष्य में मुख्यमंत्री के तौर पर चुनना संभव हो पाएगा अथवा नहीं।
Related Articles:
Sunrise Candles – एक नेत्रहीन उद्यमी के द्वारा स्थापित 25 करोड़ की कंपनी
Mark Zuckerberg Biography and Success Story in Hindi