Bluehost Review in Hindi (2023)

नए ब्लॉगर जो अपने लिए एक best Web hosting की तलाश कर रहे हैं, लेकिन उन्हें Web hosting के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तो ऐसे में वे अक्सर बिना सोचे समझे या किसी से सुनकर कोई भी Web hosting ले लेते हैं। ऐसे में उन्हें वेब होस्टिंग और डोमेन नेम सभी चीजें अलग-अलग खरीदनी पड़ती है। Bluehost review in Hindi से संबंधित इन प्रॉब्लम से यदि आप बचना चाहते हैं तो आपको एक बार Bluehost review in Hindi जानकार इसे जरूर ट्राइ करना चाहिए। हम आपको बता दें Bluehost एक बेहतरीन web hosting है, जिसमें आपको एक से बढ़कर एक सुविधाएं मिलती हैं। इसके साथ ही यहां आपको अलग अलग तरह की कई सारी सर्विसेज एक ही स्थान पर मिल जाती है। आइए जानते हैं Bluehost review in Hindi के बारे में, जिससे आप आसानी से इसके बारे में सभी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Bluehost web hosting क्या है?

आजकल जितनी भी best web hosting provider कंपनियां है, Bluehost उन सभी को पीछे छोड़ रही है। इसकी खास वजह है कम price में ही बेहतरीन hosting प्रोवाइड करना। ऐसे में इसकी demand दिनों दिन बढ़ती जा रही है। इतना ही नहीं WordPress.org भी best web hosting provider के रूप में Bluehost को ही रिकमेंड करता है।

Bluehost को 2003 में स्थापित किया गया था। इसकी बेस्ट सर्विस के कारण आज लगभग 2 मिलियन से भी अधिक लोग Websites Bluehost होस्टिंग के जरिए अपनी वेबसाइट की Host कर रहे हैं। अगर आप इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाना या फिर ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं, इसके लिए थीम, डिजाइन,अपडेट करना या कोई भी नया सुरक्षित संस्करण ढूंढने में मदद चाहते हैं तो ब्लूहोस्ट पूरी ऑनलाइन सेवा देता है। ब्लूहोस्ट में low price में best service मिलने के साथ standard performance और बेहतरीन Website Speed भी मिल जाती है। असल में Search Engine उन्हीं वेबसाइट को Rank करता है जिनकी Website Speed बढ़िया होती है।

WordPress के लिए Bluehost सबसे बेहतरीन web hosting क्यों है?

जब हम इंटरनेट पर अपना कोई वेबसाइट या ब्लॉग बनाते हैं, तो ऐसे में अपने वेबसाइट पर ट्रैफिक लाने में थोड़ी कठिनाई होती है। ऐसे में ब्लूहोस्ट वेब होस्टिंग अपने कस्टमर्स को वर्डप्रेस का सही संस्करण खोजने में और अपनी वेबसाइट के लिए नवीनतम डिजाइन थीम उपलब्ध करवाती है, जिससे कि आपके वेबसाइट पर ज्यादा से ज्यादा ट्रैफिक आने शुरू हो जाते हैं।

साथ ही ब्लूहोस्ट योजनाओं में पहले वर्ष के लिए ही एक free domain name, free CDN, आसान वेबसाइट बिल्डर और साथ ही एक free SSL certificate भी देती है। ब्लूहोस्ट अपने कस्टमर्स को अपनी वेबसाइट को easily develope करने में हेल्प करने के लिए सारी सुविधाएं जैसे उत्पाद उपकरण सहायता, सस्ती वर्डप्रेस और एक भरोसेमंद होस्टिंग प्रोवाइड करता है जिससे कस्टमर आसानी से अपने वर्डप्रेस का सही संस्कृत खोज सकते हैं।

Bluehost Web Hosting के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

pros and cons of Bluehost web hosting

दोस्तों Bluehost review in Hindi में अब तक आपने इसके बारे में कई जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही इसके फायदे और नुकसान के बारे में भी जानना जरूरी है। यदि आपने इसके बारे में नहीं जाना तो आपको प्रॉब्लम हो सकती है। बता दें, Bluehost पर ढेरों सर्विस और डिस्काउंट मिलने के कारण यह बहुत ही helpful वेब होस्टिंग मानी जाती है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है। तो चलिए Bluehost review in Hindi में जानते हैं Bluehost Web Hosting के फायदे और नुकसान के बारे में।

Bluehost Web Hosting के फायदे :

Bluehost review in Hindi में ब्लूहोस्ट के फायदे बहुत हैं। अगर आप Bluehost web hosting purchase करते हैं तो इसके बहुत सारे प्रॉफिट मिल जाएंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं –

• Free domain name :

Bluehost review in Hindi, अगर आप Bluehost web hosting लेते हैं, तो इसमें आपको 1 साल के लिए फ्री डोमेन नेम मिल जाता है।

• Success apropos :

Bluehost web hosting अपने कस्टमर्स की सफलता के according होता है, यह आपके WordPress वेबसाइट को सफलता के नए स्तर की ओर ले जाने में भी सहायता करता है।

• Easy user Interface :

नए और Beginner Bloggers बहुत ही आसानी से ब्लूहोस्ट के जरिए होस्टिंग कर सकते हैं, Bluehost का user Interface बहुत easy है।

• Money back guarantee :

Bluehost का कोई Plan लेने पर यदि आपको कुछ दिन बाद कोई भी परेशानी होती है तो 30 दिनों के अंदर आप उसे वापस कर अपने पैसे ले सकते हैं।

• Low price :

Bluehost webhosting में आपको कम कीमत पर डिस्काउंट के साथ-साथ outstanding services मिल जाते हैं।

• 24/7 hosting support :

कोई भी वेबसाइट बनाते वक्त अगर आपको कोई भी परेशानी हो, तो आप ब्लूहोस्ट हेल्पलाइन नंबर पर 24/7 कभी भी संपर्क कर सकते हैं।

Bluehost Web Hosting के नुकसान :

Bluehost review in Hindi में ब्लूहोस्ट के फायदे तो हैं लेकिन इसके नुकसान भी शामिल हैं। अगर आप Bluehost web hosting purchase करते हैं तो इसके नुकसान के बारे में आपको जान लेना चाहिए, जो कुछ इस प्रकार हैं –

• Extra charge :

Bluehost में 1 साल के लिए फ्री डोमेन नेम तो मिल जाता है, लेकिन 1 साल के बाद इसका renewal करवाने पर ज्यादा पेमेंट देना पड़ता है।

• No Free migration :

Bluehost में केवल बड़े प्लांस लेने पर ही, कंपनी वेबसाइट के लिए फ्री माइग्रेशन सर्विस देती है, Basic और Plus Plan पर नहीं दी जाती। 

• High renewal price :

अगर आप ज्यादा टाइम के लिए कोई Bluehost plan लेने पर, आपको अच्छा खासा डिस्काउंट तो मिल जाता है लेकिन plan renewal करवाने पर renewal प्राइस बढ़ जाता हैं।

Bluehost Web Hosting की विशेषताएं क्या हैं? (features of Bluehost Webhosting)

Bluehost Web Hosting बहुत ही शानदार Web Hosting है, जिसकी विशेषताएं नीचे हम आपको बताने जा रहे हैं। इसके plans भी आपको अच्छे ऑफर्स के साथ मिल जाते हैं और उसमें easy control panel की भी सर्विस मिलती है। Bluehost review in Hindi में आइए जानते हैं इसके विशेषताओं के बारे में, जो कुछ इस प्रकार है

• SSD storage :

Bluehost से Hosting लेने पर Basic Plan पर आपको 50 GB SSD Storage मिल जाता है, लेकिन अगर आप Plus Plan या Choice Plus Plan लेंगे तो अनलिमिटेड SSD Storage मिल जाता है।

• Unlimited Bandwidth :

Bluehost Web Hosting के Plan को लेने पर, आपको इसके सभी Plans में बेहद ही अनोखा लाभ यानी कि Unlimited Bandwidth मिल जाती है। 

• Free SSL certificate :

Bluehost के सभी प्लांस पर SSL Certificate मुफ्त में मिल जाता है, जिसके जरिए आपकी वेबसाइट Secure बन जाती है क्योंकि SSL Certificate एक Encryption Protocol है।

• Automatic Malware Scan :

Bluehost Hosting में इसके सभी Plans पर Automatic Malware Scan का Feature भी प्रोवाइड की जाती है।

Bluehost Web Hosting के प्लांस और कीमत क्या है? (Plans and Pricing )

दोस्तों यदि आपने Bluehost Web Hosting के बारे में जानकारी प्राप्त कर ली लेकिन Bluehost Web Hosting Plans and Pricing के बारे में नहीं जान पाए, तो समझिए कि आपकी जानकारी अधूरी ही रह गई। Bluehost review in Hindi में इसके Bluehost plans and Pricing की बात करें तो इसमें अच्छे डिस्काउंट मिल जाते हैं। Bluehost पर कम प्राइस में ही बेस्ट plans मिल जाते हैं। इसके सभी plans की लिस्ट कुछ इस प्रकार –

  • Shared Hosting के लिए 199 – 859 Rs./ Monthly के प्लान मौजूद हैं।
  • VPS Hosting के लिए 1159 – 3659 Rs./ Monthly के प्लान हैं।
  • Dedicated Hosting के लिए 6499 – 10499 Rs./ Monthly के प्लान मौजूद हैं।
  • WordPress Hosting के लिए आपको 199 – 299 Rs./ Monthly लेनी होगी।
  • WP Pro के लिए 1259 – 3059 Rs./ Monthly के प्लान हैं।

Conclusion :

Bluehost review in Hindi के अंतर्गत बता दें कि Bluehost वर्तमान समय में helpful और suitable वेब होस्टिंग है, जो वर्चुअल और वेब दुनिया में भी काफी मशहूर है, इसके customers भी ज्यादा हैं। हमें उम्मीद है कि आपको हमारे यह आर्टिकल पसंद आया होगा। Bluehost review in Hindi में हमनें आपको Bluehost Web Hosting के बारे में सभी जानकारियों से अवगत कराया है। इसमें हमनें Bluehost kya hai, इसके फायदे और नुकसान और इसके विशेषताओं के बारे में भी बताया है। साथ ही Bluehost review in Hindi के इस आर्टिकल में आपको Bluehost plans and pricing के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है।

आज की यह जानकारी अगर आपको पसंद आई और इसे पढ़कर आपको काफी लाभ मिला तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी Bluehost review in Hindi की जानकारी हो सके।

FAQs :

Q1. Bluehost Web Hosting ही क्यों लें?

Ans. Bluehost Web Hosting काफी कम बजट में कई शानदार plans and pricing के साथ आपको मिल जाता है। साथ ही यह आपको Easy user Interface, 24/7 hosting support और Money back guarantee जैसी कई सर्विसेस प्रोवाइड करता है, जो आपको अन्य Web Hosting से नहीं मिलती है।

Q2. क्या Bluehost Web Hosting सुरक्षित है?

Ans. जी, Bluehost Web Hosting के सर्वर पूरी तरह से सुरक्षित हैं।

Q3. क्या Bluehost Web Hosting हमारे ब्लॉग के लिए सही है?

Ans. हां, Bluehost Web Hosting ब्लॉग के लिए सही है। US News and World Report ने सर्वश्रेष्ठ वेब होस्टिंग सेवाओं में इसे सबसे ऊपर यानी के नंबर 1 पर रखा है।

Related Articles:

Hostinger Webhosting Review in Hindi

HostGator Webhosting Review in Hindi