What is blog writing and How to start it?

Blog लिखने के लिए keyword कैसे सर्च (search) करते हैं और कैसे एक blog की रूपरेखा (structure) तैयार करते हैं?

अगर आपको लिखने का शौक हैं या आप किसी भी क्षेत्र के एक्सपर्ट हैं और अपना अनुभव दुसरो को सांझा करना चाहते हैं तो ब्लागिंग ( blogging or Blog writing) आपके लिए एक उत्तम तरीका हैं अपनी बात रखने का,अपने अनुभव और ज्ञान को दूसरों साथ बाटने का |

  पहले ये काम इतना आसान नहीं था | अगर आप कुछ भी लिख कर उसे किसी मैगज़ीन या अख़बार में छपवाना चाहते थे तो कई पब्लिशिंग ऑफिस के चक्कर लगाना पड़ता था तथा काफी मिन्नतों के बाद भी आपका लेख जरुरी नहीं की छप जाये  परन्तु  परिस्तिथियाँ काफी बदल गयी है आज आप खुद ब्लॉग (blog ) के माध्यम से अपनी  रचनाओं को लिख कर खुद ही पब्लिश कर सकते हैं | यदि “गूगल एडसेन्स” (Google adsense) आपके ब्लॉग को अप्रूव कर  दे तो उस लेख पर विज्ञापन दिखा कर आप बढ़िया पैसे भी कमा सकते हैं |

WHAT IS BLOGGING? ब्लॉगिंग क्या होती है?

“किसी भी क्षेत्र में विषय,अनुभव और ज्ञान के आधार पर कोई लेख लिखना और  इंटरनेट पर प्रकाशित करने को ब्लॉगिंग (blogging or blog writing) कहते हैं | “जब भी आप गूगल या बिंग (bing) पर कुछ सर्च करते हैं तो उसका जवाब हमेशा ब्लॉगस (blogs) के द्वारा ही दिया जाता हैं | अतः ब्लॉगिंग का सितारा जल्दी डूबने वाला नहीं हैं |

 MINIMUM REQUIREMENTS FOR MAKING A BLOG

ब्लॉग बनाने के लिए जरुरी फैक्टर क्या हैं ?

ब्लॉग बनाने के लिए निम्नवत चीजों की आवयश्कता होती है ————-

  1. डोमेन नेम (domain name)
  2. hosting 
  3. इन दोनों को मिला कर बानी एक वेबसाइट (domain +hosting)
  4. इंटरनेट कनेक्शन 
  5. लैपटॉप या डेस्कटॉप 

                       WHICH PLATFORM IS PERFECT FOR CREATING BLOG?

 ब्लॉग बनाने  लिए कौन से प्लेटफार्म उपयुक्त हैं ?

 ब्लॉग क्रिएशन (blog writing or creation) के लिए कई सरे प्लेटफार्म मौजूद हैं परन्तु इनमे से दो ऐसे है जो बहुत ज्यादा प्रयोग  में आते हैं और काफी सरल तथा उपयोगी हैं | वो दो प्लेटफार्म हैं ——

(1)BLOGGER

(2)WORDPRESS

 हम इन दोनों की ही बात करेंगे की कैसे इन पर ब्लॉग बना सकते हैं तथा उसे google और bing सर्च इंजन से अप्रूवल लेकर पैसे कमाया जा सकता हैं |

BLOGGER—-

ये गूगल के द्वारा दिया गया मुफ्त ब्लॉगिंग प्लेटफार्म हैं | इस पर आप डोमेन नाम (domain name) और होस्टींग (hosting)दोनों मुफ्त में पाते हैं | यदि आप चाहे तो अपना खुद का डोमेन भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

WORDPRESS—-

पुरे विश्व में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला CMS(content management system) WordPress ही हैं | करीब 30 प्रतिशत लोग वेब डेवलपमेंट में wordpress का इस्तेमाल करते हैं | यह एक फ्री प्लेटफार्म है परन्तु इसमें आपको डोमेन और होस्टींग खुद ही खरीदने पड़ते हैं |

      इन दोनों प्लेटफार्म के अतिरिक्त मैजेन्टो,जूमला ,ड्रपल आदि भी cms के उदाहरण हैं |

ब्लॉग लिखने  शुरुआत कैसे करें ?How to start a blog writing?—–

अगर आप ब्लॉग लिखना चाहते है तो आपको कुछ बुनियादो चीजों का ध्यान रखना होगा | केवल किसी भी विषय पर लेख (article)लिखना ही पर्याप्त नहीं है | ब्लॉग लिख कर उसे google और bing जैसे सर्च इंजन पर रैंक कराना सबसे बड़ा टास्क होता है |

निम्नवत बिन्दुओ  पर ब्लॉग लिखने से पहले ध्यान रखना आवश्यक हैं ———-

How to select niche for blog writing या टॉपिक कैसे चुने ?——

 कोई भी आर्टिकल लिखने से पहले यह तय करना आवश्यक  है की आप किस टॉपिक पर लिखना चाहते हैं | आपका रूझान या ज्ञान किस विषय पर ज्यादा है | अगर आप अपने मन पसन्द विषय पर लिखते है तो अच्छा है परन्तु अगर आप थोड़ा सर्च करे की किस विषय पर लोग ज्यादा से ज्यादा ब्लॉग पढ़ते हैं और उस पर लिखे तो आपको अपना article गूगल या bing पर रैंक कराने में आसानी होगी |

विश्व में सबसे ज्यादा पढ़े जाने वाले विषय निम्न हैं ——-

  1. टेक्नोलॉजी (technology)
  2. यात्रा अनुभव (travel experience)
  3. food 
  4. खेल (sports)
  5. स्वास्थ्य (health)

KEYWORD SEARCH कैसे करें ?—–

ब्लॉग लिखने (blog writing) में keyword का बहुत बड़ा योगदान है | ब्लॉग लिखने से पहले कीवर्ड पर काम करना बहुत महत्वपूर्ण है | अगर आप ऐसे ही बिना keyword के आर्टिकल लिखेंगे तो वह शायद सर्च इंजन पर कभी रैंक कर ही ना सकें | keyword search करने के लिए कुछ बुनियादी tools है इनका आप मुफ्त में इस्तेमाल कर  हैं | इसके कुछ उदाहरण निम्नवत हैं ——

(1) Google trends —– इस पर आप दुनिया के top trending topic देख सकते हैं  तथा  उनका Analysis कर सकते हैं |

(2) Google keyword planner —– सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला tool यही है | इसके इस्तेमाल से आप अपना काम मुफ्त में काफी दिनों तक चला सकते हैं | और किसी भी keyword का पूरा analysis इस पर किया जा सकता है |

(3) Keyword everywhere —— यह एक ऐसा tool है जो google chrome एक्सटेंशन के साथ काम करता है | इसे आप chrome extension में add कर दे तथा जब भी कोई keyword  सर्च करेंगे वह इस पे जुड़ जायेगा और आप keyword का volume, cpc तथा अन्य data देख सकते हैं | यह tool भी फ्री है |

(4) Keyword shitter ——- यह एक ऐसा keyword search tool है जो आपको एक keyword से सम्बंधित हजारो keyword कुछ मिनट में आपके सामने रख देता है | यह भी मुफ्त में इस्तेमाल किया जा सकता हैं |

HOW TO WRITE HEADLINE OF A BLOG ब्लॉग की HEADLINE कैसे लिखें ?

किसी भी ब्लॉग को SEO के अनुकूल बनाने के लिए केवल अच्छा कन्टेन्ट (Content) लिखना  पर्याप्त नहीं होता है | असल में कहने को तो कहा जाता है की “कन्टेंट इस किंग” (content is king) परन्तु कन्टेंट के साथ ब्लॉग का SEO के अनुकूल होना उतना ही जरुरी है जिससे आपका ब्लॉग सर्च इंजन में रैंक सके और उस पर पर्याप्त ट्रैफिक आ सके |

                                ब्लॉग का टाइटल या हैडलाइन लिखने के लिए निम्नवत वेबसाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है —–

(1) Awesometitle.com

(2) Headlineanalyzer.com

किसी भी हैडलाइन के बाद subheadline को आप H2 H3 H4 हैडलाइन फॉरमेट में लिखें | wordpress में ये सब आपको अपने आप दिखता जायेगा बस आपको सेलेक्ट करना हैं |

SEO के लिए plugin कौन सा इस्तेमाल करें ?

SEO का मतलब होता है Search Engine Optimisation अथार्त ब्लॉग और वेबसाइट को सर्च इंजन के  हिसाब से optimize करना जिससे सर्च करने पर उसकी रैंकिंग आ सके | ब्लॉग में पोस्ट (post )  को optimize करने के लिए कई सारे फ्री प्लगइन है परन्तु मेरे अनुभव के अनुसार yoast plugin सबसे सरल एवं उत्तम हैं | इसका फ्री और पेड (paid ) दोनों version आता है |

शुरुवात में आप फ्री (free) version ही इस्तेमाल करे आपके लिए पर्याप्त होगा | यह आपके पोस्ट का पूरा एनालिसिस (analysis ) बतायेगा और आपको इसके अनुसार अपना पोस्ट optimize करना होगा |

Photo को optimize करना —

जब भी हम कोई picture अपने ब्लॉग में डालते हैं तो उसका सर्च इंजन रैंकिंग में एक सकारात्मक असर पड़ता है परन्तु picture का Alt txt हमे सही से भरना होता है तथा फोटो का title भी भरना जरुरी है | ये दोनों आर्टिकल से releted ही होना चाहिए |

 ये सब करने  के बाद आप अपना पोस्ट पब्लिश (publish ) कर सकते हैं | सर्च इंजन रिजल्ट पेज (SERP) पर आने में थोड़ा समय लगता है परन्तु सही तरीके से optimize करने पर परिणाम समय के साथ अच्छा मिलता है |



How To Grow Your Business With Facebook Advertising?

Related article