नमस्कार दोस्तों ! आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग पैसे कमाने का एक आसान जरिया माना जा रहा है, जहां किसी नेटवर्क मार्केटिंग कराने वाली कंपनी से जुड़कर आप उनके प्रोडक्ट की selling कर अच्छा- खासा आमदनी कर सकते हैं। Vestige भी एक Network Marketing कंपनी है, जिससे जुड़कर आज लाखों लोग पैसे कमा रहे हैं। अगर आप भी नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ना चाहते हैं, तो आप Vestige कंपनी से जुड़ सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले हैं भारत की सबसे पुरानी और सबसे बड़ी Networking market company Vestige के बारे में, जो बहुत ही सुरक्षित और profitable कंपनी है। इस आर्टिकल के अंतर्गत हम आपको Vestige plan kya hai? के बारे में भी बताएंगे। इतना ही नहीं यहां आप Vestige Business in Hindi के अंतर्गत वेस्टीज कंपनी के ऑनर और यहां मिलने वाले सामानों के बारे में भी पूरी जानकारी देंगे। इसलिए बिना देर किए बढ़ते हैं आगे और जानते हैं Vestige Plan के बारे में पूरी डिटेल्स।
Content At A Glance
वेस्टीज बिजनेस क्या है? (What is Vestige Business in Hindi?)
वेस्टीज प्लान (Vestige Plan) के अंतर्गत बता दें कि वेस्टीज बिजनेस या वेस्टिज कंपनी भारत की एक Multi Level Marketing Company है, यह कंपनी 2004 में शुरू किया गया। इसके जरिए डायरेक्ट सेलिंग की जाती है, जिस कारण यह कंपनी बहुत ही Popular है। साथ ही यह कंपनी बहुत ही भरोसेमंद कंपनी मानी जाती है जिस कारण यह राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी काम कर रही है।
Vestige company में काम करने के लिए आपकी Communication Skill अच्छी होनी चाहिए ताकि आप नेटवर्क मार्केटिंग के जरिए उनके प्रोडक्ट को अच्छे से सेल कर सकें। इस कंपनी की शुरुआती समय में भारत में केवल दो जगह दिल्ली और बेंगलुरु में ही कम्पनी के कार्यालय थे, लेकिन आज लगभग देशभर के ज्यादातर शहर में इस कंपनी का कार्यालय मौजूद है।
वेस्टीज बिजनेस प्लान क्या है? (What is Vestige Business Plan?)
वेस्टिज कंपनी ने अपना अलग Vestige Plan बना रखा है। अब यदि आप जानना चाहते हैं कि Vestige Plan kya hai? तो बता दें कि इसकी जानकारी आपको आगे मिलने वाली है। Vestige Plan के अंतर्गत, यह अपने प्रोडक्ट का प्रमोशनTV, radio, banner, digital ads के जरिए नहीं करती बल्कि लोगों को हायर करके उनके द्वारा ही करवाती है। अगर आप इस कंपनी के लिए नेटवर्क मार्केटिंग करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले इस कंपनी से जुड़ना होगा।
दरअसल नेटवर्क मार्केटिंग में किसी Middle Man का काम नहीं होता जिस कारण उनके प्रोडक्ट कम दाम पर बिकते हुए भी ज्यादा से ज्यादा प्रॉफिट देते हैं। ऐसे ही Vestige अपने प्रोडक्ट मार्केटिंग से लाभ निकालकर सारी जरूरत की चीजें कम कीमतों पर देती है, आप कम्पनी से जुड़कर उनके product को कम कीमतों पर खरीद कर दूसरे लोगों तक पहुंचाने या फिर दूसरे लोगों को इस कंपनी के साथ जोड़कर पैसा कमा सकते है। Vestige Plan के मुताबिक इससे कंपनी के साथ-साथ आपको भी लाभ मिलेगा।
Network Marketing: Manufacturer>Distributor>Consumer
वेस्टीज कंपनी कितने देशों में काम कर रही है? (In how many countries does Vestige Company operating?)
अब तक तो आपने वेस्टीज बिजनेस और वेस्टीज बिजनेस प्लान क्या है? (Vestige Plan kya hai?) के बारे में जाना, लेकिन इसके अलावा इसके और भी कई ऐसे तथ्य है जिसके बारे में जानना जरूरी है।
बता दें कि आज Vestige Company भारत में ही नहीं बल्कि international level पर भी इसके 2500 से अधिक आउटलेट है और पूरी सफलता के साथ यह कंपनी आगे भी बढ़ रही है। इतने सालों में कंपनी में कई उतार-चढ़ाव आए फिर भी विश्व के 4 से अधिक देशों में इसने अपना Business फैला रखा है।
वेस्टीज कंपनी कब से चल रही है? (How long has the Vestige company been running?)
Vestige Plan के मुताबिक ही लंबे समय से इस कंपनी की रनिंग हो रही है। Vestige Plan kya hai के बारे में तो हमने आपको बता दिया लेकिन इसकी रनिंग प्रक्रिया के बारे में अब हम जानकारी देने वाले हैं। बता दें कि वेस्टिज कंपनी भारत की सबसे भरोसेमंद Network Marketing company है, जो 2004 से यानी कि लगभग 17 सालों से सफलतापूर्वक कार्य कर रही है। यह कंपनी अपने distributor के जरिए अपने प्रोडक्ट को बेचता है। Vestige company में हर प्रोडक्ट की एक फिक्स कमीशन होती है, ऐसे में आप उनके ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट को sale कर पैसा कमा सकते हैं। यह पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा स्रोत माना जा रहा है।
वेस्टीज कंपनी का मालिक कौन है? (Who owns this company?)
वेस्टीज कंपनी गौतम बाली के द्वारा start किया गया, साथ ही वो इस कंपनी के मालिक भी हैं। वेस्टिज कंपनी को Vestige Marketing Pvt. Ltd. के नाम से जाना जाता है। आज इस कंपनी के केवल भारत में ही नहीं बल्कि बाहर के दूसरे देशों में भी नेटवर्क फैला है। Vestige Company डायरेक्ट सेलिंग के लिए मशहूर है, इस कंपनी से जुड़कर लाखों लोग अपना कारोबार कर रहे हैं।
वेस्टीज में क्या-क्या सामान मिलता है? (What is available in Vestige?)
Vestige एक सर्टिफाइड कंपनी है, जो भरोसेमंद और सुरक्षित भी है। इसमें बेहतरीन और quality में checked प्रोडक्ट्स सेल की जाती हैं। यहां रोजमर्रा के जीवन में इस्तेमाल होने वाले तथा हर तरह के प्रोडक्ट्स जैसे- Daily use, Health Care, ladies items, Agri Products मिलते हैं। इतना ही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Consumables Products, Home Hygiene, Men,s Range, Ayurvedic, Mach-Drive Products, Oral Care, CD-DVD, Pen Drive, Business Tools एवं Personal Care इत्यादि सभी जरूरत का सामान भी यहां मिल जाता है। अपने सामानों को लेकर आपको निश्चिंत हो जाने की जरूरत है क्योंकि Vestige Plan के अंतर्गत यह कंपनी जो भी प्रोवाइड करती है वह अपने ओर से बेस्ट प्रोवाइड करती है।
वेस्टीज कंपनी फ्रॉड है क्या? (Is Vestige company fraud?)
यह कंपनी बहुत ही पुरानी कंपनी है जो सालों से पूरे विश्वास के साथ काम कर रही है। इस कंपनी को ISO 9001-2015 द्वारा सर्टिफाइड कंपनी भी माना गया है जो पूरी तरह से विश्वसनीय और कानूनी है। साथ ही Vestige में मिलने वाले सारे प्रोडक्ट्स FSSAI द्वारा Verified है। आइए जानते हैं Vestige Plan से संबंधित कुछ ऐसे प्रश्नों के बारे में, जिससे मन में आ रहे कुछ छोटे-छोटे सवालों के जवाब आसानी से आपको मिल जाएंगे।
Vestige Plan Joining Link- https://www.myvestige.com/registration.aspx
निष्कर्ष (Conclusion):
हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने Vestige Plan से संबंधित सभी जानकारियों को आपसे अवगत करवाया है। आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी Vestige Plan से संबंधित जानकारी प्राप्त हो सके।
FAQs : Frequently Asked Questions
Q. 1. Vestige company कैसी सर्विस provide करता है?
Q.2. Vestige company से जुड़ने के लिए क्या करें ?
Q.3 Vestige company के उन्नति का कारण क्या है ?
Q. 4 Vestige company से पैसे कैसे कमाए ?
Related Articles:
Bakery Shop Business | बेकरी बिजनेस कैसे शुरू करें?