The Richest Man in Babylon किताब के बारे में तो आपने सुना ही होगा लेकिन क्या आपने इस पूरी किताब को पढ़ा? यदि नहीं तो आज हम आपको बताने वाले हैं इस आर्टिकल के माध्यम से Summary of The Richest Man in Babylon, जिसके अंतर्गत इस किताब का निचोड़ है। इसके माध्यम से आपको इस किताब में बताई गई प्रमुख बातें आसानी से समझ में आ जाएगी।
Content At A Glance
The Richest Man in Babylon के लेखक का जीवन परिचय :
The Richest Man in Babylon किताब को जार्ज एस. क्लैसन ने लिखा है, इनका जन्म 7 नवंबर 1874 को लुइसियाना मिसौरी में हुआ था। क्लैसन ने “पहले खुद को भुगतान करें” ऐसा वाक्यांश दिया। इन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ नेब्रास्का से शिक्षा ग्रहण की।
The Richest Man in Babylon किताब का सारांश :
इस किताब में लेखक क्लैसन ने उन 7 सिद्धांतों को बताया है जिसे अच्छे से पालन करने पर कुछ ही समय में अमीर बना जा सकता है। इस बुक में धन प्राप्त करने के सिद्धांतों को बहुत ही सरल तरीके से एक कहानी के तौर पर समझाया गया। दरअसल इस कहानी में अरकद नाम का एक व्यक्ति होता है जो बेबीलोन का सबसे अमीर आदमी माना जाता है। 1 दिन उसके सभी दोस्त उसके घर पर आते है। उसकी शानो शौकत देखकर बोलते हैं कि हम लोग एक समय में एक ही बराबर हुआ करते थे, लेकिन आज वह इतना अमीर कैसे बन गया है? क्या उसने कोई पुण्य किया है जिसके परिणाम में उसे इतना सारा धन प्राप्त हुआ? अपने दोस्तों के बोलने पर अरकद अपने अमीर होने और धन कमाने के सिद्धांतों को अपने दोस्तों को बताता है, वह 7 नियम इस प्रकार हैं –
(1) अपने बटुए को मोटा करना शुरू करें –
इसका मतलब है कि अपनी संपत्ति को और बढ़ाने के लिए हमें अपनी आमदनी का दसवां हिस्सा को बचाना चाहिए। ऐसे करते करते एक वक्त आने पर हमारा बटुआ भर जाएगा। इससे हमारे पर्स भर तो जाएगा, साथ ही पैसे बचाने की आदत भी बन जाएगी।
(2) अपने खर्चों पर नियंत्रण करें –
यानी कि हमें अपने खर्चों पर नियंत्रण रखना चाहिए ताकि फिर संपत्ति को बढ़ाया जा सके। दैनिक जीवन में ऐसे खर्चे ना करें जो आवश्यक नहीं हो, जहां जरूरत हो पैसे को उन्हीं जगहों पर खर्च करें। साथ ही अरकद यह भी बताता है की अपने सारे खर्चों की एक लिस्ट बना ले, इनमें से जो गैर जरूरी खर्चें हो उसे बाद कर दें। साथ ही इसका भी ध्यान रखें की, यह सारे खर्चे आपको अपने आमदनी के 90% से ही पूरा करना होगा।
(3) अपने धन को बढ़ाएं –
तीसरे नियम में अरकद बताता है कि आपको अपने बचाए पैसे को काम पर लगाना होगा यानी कि किसी ऐसी जगह पर निवेश करना होगा जहां से आपको ब्याज के रूप में कुछ इनकम होती रहे। जब आप इन पैसे को किसी अच्छी जगह पर निवेश करेंगे, तो यह पैसे आपके लिए हमेशा धन बनाते रहेंगे और इससे आपकी संपत्ति बढ़ती जाएगी।
(4) अपने धन को नुकसान से बचाएं –
अमीर बनने के चौथे नियम में अरकद बताता है की अमीर बनने के लिए सबसे पहले अपने मूलधन को सुरक्षित रखना जरूरी होता है। अमीर बनने के चक्कर में कहीं अपने पैसे को ऐसी जगह पर निवेश ना कर दें, जहां से मूलधन को डूब जाने का खतरा हो। ऐसे में जरूरी है कि सबसे पहले जांच-पड़ताल करके ही निवेश करें ताकि मूलधन भी सुरक्षित रहें और अतिरिक्त लाभ भी मिलता रहे।
(5) अपने घर को लाभकारी निवेश में बदलें –
अरकद बताते है कि इंसान के पास अपना खुद का एक घर होना बहुत ही जरूरी है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ रह सके। तभी वह अपनी आमदनी का 10% बचाकर 90% से जिंदगी का आनंद उठा सकता है। इससे आपका यह भी फायदा होगा कि किराए के रूप में होने वाले खर्चों से आप बच जाते हैं, साथ ही आप इन पैसे को किसी लाभकारी योजनाओं में निवेश करके अपनी संपत्ति को और बढ़ा भी सकते हैं।
(6) भविष्य की आमदनी को निश्चित करना –
छठे नियम में अरकद बताता है कि इंसान का जीवन बचपन से बुढ़ापे तक बढ़ता है। ऐसे में बुढ़ापा आने के पहले ही कोई ऐसा जरिया ढूंढें जिससे भविष्य में भी उसकी आमदनी होती रहे। ऐसे में अरकद घर, जमीन खरीदने या फिर इन जैसे किसी अच्छे स्रोतों पर निवेश करने की योजना बनाने को कहता है, जिनका भविष्य में लाभ मिलें।
(7) कमाने की क्षमता को और बढ़ाएं –
अमीर बनने के अंतिम और सातवें नियम में अरकद बताता है कि इंसान जितना ज्यादा सीखता है, वह उतना ज्यादा ही कमाता भी है। ऐसे में इंसान को सीखने में ज्यादा जोर देना चाहिए। वह जिस क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहता है, उसे उस क्षेत्र के बारे में छोटी से बड़ी हर विशेष जानकारी को सीख कर कुशल बनना चाहिए। साथ ही अपनी क्षमताओं को बढ़ाने पर विशेष ध्यान देना चाहिए, जिससे अधिक धन कमा कर जल्दी अमीर बना जा सकता है।
The Richest Man in Babylon किताब की मुख्य बातें :
The Richest Man in Babylon किताब में लेखक ने कई महत्वपूर्ण बातों को सामने रखने की कोशिश की है। इसमें बताया गया है कि हमें अपने दैनिक जीवन के खर्चों को करते हुए पैसे को बचाने की आदत डालनी चाहिए। अमीर बनने के लिए जिन बातों का एवं नियमों का पालन करना चाहिए उसके बारे में भी इस किताब में कहा गया है। इसके अलावा अपने पैसे को किसी अच्छे जगहों पर निवेश करने और अपने क्षेत्र में विशेष ज्ञान प्राप्त कर होनहार बनने के बारे में भी इस किताब में बेहतर बातें बताई गई है।
The Richest Man in Babylon किताब से मिलने वाली शिक्षा :
लेखक ने अपनी किताब The Richest Man in Babylon book के माध्यम से किसी व्यक्ति को अमीर बनने के लिए क्या करना चाहिए, अपने फालतू खर्चे को कैसे कम करना चाहिए और अपने पैसे को नुकसान होने से कैसे बचाना चाहिए, इस बारे में सिखाया है। इससे मिलने वाली प्रमुख शिक्षा यह भी है कि भविष्य के लिए आमदनी को निश्चित करना जरूरी है।
Conclusion :
हम उम्मीद करते हैं कि आज Summary of The Richest Man in Babylon book की यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद रही होगी। इस किताब से आपने काफी कुछ सीखा होगा, जो आपकी लाइफ को एक नया मोड़ देगी। यदि आप इस किताब में बताई गई बातों पर अमल करते हैं तो आप एक सफल इंसान बन सकते हैं और अपने जीवन में आने वाली विषम परिस्थितियों से लड़ सकते हैं। अगर आपको यह जानकारी पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें ताकि उन्हें भी इस किताब में लिखी गई महत्वपूर्ण बातों के बारे में पता चल सके।
Related Articles:
- Think Like A Monk Review Hindi