Reliance Jio Giga Fiber Plans and Prices

रिलायंस प्रमुख मुकेश अम्बानी ने अपनी सालाना आम सभा में भारत में जिओ  ( Jio ) की महत्वाकांक्षी परियोजना , जीओ गीगा फाइबर सेवाओं (Reliance Jio Giga Fiber Broadband services) की घोषणा कर दी.

यह रिलायंस की 42वि आम सभा ( Annual General Meeting ) थी इसमें मुकेश अम्बानी ने बताया की जीओ टेलीकॉम ( Jio Telecom ) 34 करोड़ उपभोक्ताओं के साथ भारत की प्रथम टेलीकॉम (Number 1 telecom company of India) कंपनी बन चुकी है तथा 5 सितम्बर 2019 को “रिलायंस जीओ गीगा फाइबर सर्विस” (reliance jio giga fiber) की शुरुआत हिंदुस्तान में हो जाएगी। 

RankOperatorSubscribers
1Reliance Jio34 Million
2Vodafone Idea32 Million
3Airtel281 Million

इस तरह से Reliance जिओ टेलीकम्युनिकेशन  ( Jio telecom ) के साथ ब्रॉडबैंड ( Broadband ) सर्विस में उतर जाएगी।  रिलायंस जिओ फाइबर गीगा (Reliance Jio Giga Fiber) सर्विस के तहत उपभोक्ता को हाई स्पीड ब्रॉडबैंड , इंटरनेट कालिंग , केबल  टीवी , टेलीफ़ोन सुविधा सब कुछ एक ही कनेक्शन में उपलब्ध होगी वह भी  बिलकुल सस्ती दरों पर। 

रिलायंस जिओ गीगा फाइबर टेक्नोलॉजी (Reliance Jio Giga Fiber ) क्या है ?

What is optical fiber technology ?

Optical Fiber Technology बहुत ही एडवांस टेक्नोलॉजी है।  अभी तक हम देखते थे की टेलीफ़ोन लाइन या बिजली सप्लाई में तारो का इस्तेमाल होता था या अभी भी होता ही है यह तार धातु के बने होते है जैसे अलुमिनुअम(Aluminium) , ताम्बा(Copper) , लोहा(Iron) इत्यादि। धातु में जब भी किसी भी डेटा ( Data ) का स्थानांतरण होता है तो दुरी बढ़ने के साथ डेटा  का नुकसान होता है तथा इसकी गति भी प्रभावित होती है।  तथा यह बहुत मॅहगा भी पड़ता है। किसी भी देश के पास धातु का स्टॉक लिमिटेड होता है इसलिए इनकी कीमत ज्यादा होती है। 

फाइबर टेक्नोलॉजी में जो तार इस्तेमाल  होता है वह कांच के रेशो ( Fiber Threads ) का बना होता है इसमें डेटा काफी दूर तक बिना क्षय  ( Consumption ) के  और तेज गति से जाता है इसलिए यह टेक्नोलॉजी ज्यादा क्रन्तिकारी है।

Optical Fiber  बनाने के लिए जो कांच इस्तेमाल होता है वह रेत या बालू से बनता है इसलिए यह धातु के तार की तुलना में काफी सस्ता पड़ता है।  इसमें डेटा काफी दूर तक अपनी स्पीड को बरक़रार रख कर पहुँचता है।  इसमें डेटा स्थानांतरण में consumption न के बराबर होता है इसलिए ” फाइबर टेक्नोलॉजी “Fiber technology ” आज के समय की मांग है  जरुरत है।  इसे ऑप्टिकल फाइबर ( Optical Fiber ) या FTTH ( Fiber to the Home ) भी कहते है। 

Reliance Jio Giga Fiber Internet launch Date:

रिलायंस की वार्षिक आम सभा में मुकेश अम्बानी ने घोषणा की , की जिओ गीगा फाइबर (Reliance Jio Giga Fiber Service ) सेवाएं आधिकारिक रूप से 5 September 2019 से कमर्शिअली उपभोक्ताओं  के लिए शुरू हो जाएगी।

जिओ गीगा फाइबर प्लान कौन – कौन होंगे ? और क्या सुविधएं होंगी?

Reliance Jio Giga Internet  Plans and Services —
  1. Reliance jio fiber broadband plans की शुरुआत Rs.700 प्रति माह से होगी और इसमें 100 mbps की स्पीड का कनेक्शन मिलेगा।
  2. 10 हज़ार रूपए प्रतिमाह का भी प्लान उपलब्ध होगा जिसमे आपको 1GB प्रति सेकंड की स्पीड मिलेगी।
  3. जिओ गीगा फाइबर होम ब्रॉडबैंड सेवा (jio giga fiber home broadband) में आपको वॉयस आधारित vertual assistent ( Voice Response VA )  होम सिक्योरिटी ( Home Security ), स्मार्ट होम सलूशन ( Smart Home Solution ) आदि सुविधाएँ मिलेगी।
  4. वीडियो क्वालिटी अल्ट्रा हाई डेफिनेशन (Ultra High Definition) होगी।
  5. लाइव गेमिंग ( Live Gaming ) की सुविधा उपलब्ध होगी।
  6. रिलायंस जिओ ( Reliance Jio ) ने 34 करोड़ ( 340 मिलियन ) उपभोक्ता को पार  कर लिया है अब इसका लक्ष्य 50 करोड़ ( 500 मिलियन ) को पाना है।
  7. जिओ गीगा फाइबर ( Reliance Jio Giga Fiber ) प्लान के तहत Forever प्लान चुनने पर ग्राहक को 10 हज़ार में 4k LED Tv और 4k set top box मुफ्त दिया जायेगा। 
  8. शुरुआत में रिलायंस  जिओ गीगा फाइबर ( Reliance Jio Giga Fiber ) का लक्ष्य 1600 शहरों में 15 मिलियन ( 1 .3 करोड़ लोगो को कनेक्शनब देना है।
  9. जिओ फाइबर इंटरनेशनल कालिंग प्लान (Reliance Jio Giga Fiber international calling )में आप अमेरिका और कनाडा में मात्र 500 रूपए मासिक प्लान लेकर कॉल कर सकते है।
  10. सन 2020 तक जिओ गीगा फाइबर प्लान लेने वाले उपभोक्ता को Jio First Day First Show की सुविधा नई मूवी रिलीज़ होने पर मिलेगी , इसमें आप मूवी रिलीज़ होने के अगले दिन देख सकते हैं।

Jio Internet of Things:

जिओ ने अपनी महत्वाकांक्षी योजना में पुरे भारत में 4G नेटवर्क सर्विस को शुरु किया , इसका नाम है Narrowband Internet of Things या NBIOT . यह सर्विस भी 1 जनवरी 2020 से उपलब्ध होगी , इसमें स्मार्ट सेंसर के द्वारा पुरे भारत में कनेक्टिविटी स्थापित होगी।

Reliance Jio Giga  Fiber Official Website:

https://gigafiber.jio.com/registration

आप यहां से अपने नए कनेक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। 

Reliance Jio Giga Fiber Plan and Price / जिओ गीगा फाइबर प्लान और कीमत:

Plan Speed / Data Price(Rs.)  Services
Base Plan100Mbps /100GB500FTTH Internet
Connection
Triple plan (Combo Offer)100Mbps /100GB 600 Internet + Tv
Bundled Plan100Mbps /100GB1000 Internet + Giga Tv + NIOT Device

जिओ गीगा फाइबर कनेक्शन लेने के लिए आपसे एक बार 4500rs ( Router ) के लिए चार्ज किया जायेगा जो कनेक्शन वापस करने पर वापस रिफंड कर दिया जायेगा। 

जिओ गीगा डिवाइस से एक बार में आप करीब 40 – 50 स्मार्ट डिवाइस जोड़ सकते है जैसे स्मार्टफोन , लैपटॉप , टेबलेट , टीवी इत्यादि।

रिलायंस जिओ गीगा फाइबर कनेक्शन कैसे पाए ?

How to get Reliance Jio Giga Fiber Connection?

रिलायंस जिओ गीगा फाइबर कनेक्शन (Reliance Jio Giga Fiber Connection)  के लिए आपको official wbsite https://gigafiber.jio.com/registration पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

रजिस्ट्रेशन के पश्चात आपको जिओ अधिकारी फ़ोन करके सारी ओपचारिकता पूर्ण करवाएंगे अर्थात आपकी जानकारी और जरुरत के आधार पर कनेक्शन प्रदान किया जायेगा शुरुआत में Rs.4500 सिक्योरिटी मनी ( security Money ) जमा करना होगा जो कनेक्शन हटवाने पर वापस कर दिया जायेगा। 

Reliance Jio Fiber Internet Customer Care Numbers:

Jio Giga Fiber Helpline Numbers-

1800-889-9999 and 1800-890-9999

New Business Connection Helpline– 1800-889-9555

For queries related to JioGigaFiber Email at

JioGigaFibercare@jio.com

रिलायंस जिओ गीगा फाइबर (Reliance jio giga fiber ) की और भी updates 5th सितम्बर 2019 को सर्विसेज शुरू होने के बाद आएंगी जो समय पर यहां अपडेट होती रहेगी। 

धन्यवाद। 

Are Fantasy Sports Illegal?