MachliPalan Business Plan in Hindi (2023)

क्या आप भी एक ऐसा Business करना चाहते हैं जिसमें profit ज्यादा होने के साथ-साथ रिस्क भी कम हो? यदि हां तो तैयार हो जाइए क्योंकि आज हम आपके लिए एक ऐसे ही Business की जानकारी लेकर आए हैं , जो एक profitable business के रूप में जाना जा रहा है। आज हम बात करने वाले हैं MachliPalan Business Plan in hindi के बारे में, जिसमें मेहनत भले ही थोड़ी अधिक लगती है लेकिन profit भी ज्यादा होता है।

मछली का सेवन न केवल स्वाद के लिए बल्कि स्वास्थ्य को अच्छा बनाए रखने के लिए भी किया जाता है क्योंकि इसमें कई तरह के विटामिन मौजूद होते हैं जो शरीर को स्वस्थ बनाए रखते हैं। इसलिए आज हम MachliPalan Business Plan in hindiके बारे में बात करने वाले हैं। MachliPalan Business Plan in hindi की जानकारी काफी लोगों को नहीं है, जिनके लिए बता दें यह एक ऐसा व्यवसाय है जिसमें छोटी-छोटी मछलियों को संचय करके रखा जाता है और मछलियों को पालकर उन्हें बड़ा करने के बाद उनसे उत्पन्न होने वाली मछलियों को भी पाला जाता है और market में बेच दिया जाता है। इसे ही MachliPalan Business Plan in hindiकहा जाता हैं। भारत जैसे देश में 60% लोग मछली का सेवन करना पसंद करते हैं। इतना ही नहीं इस Business में लगने वाली cost इस Business से प्राप्त होने वाले profit की तुलना में बहुत कम होती है। इसलिए यह एक प्रॉफिटेबलबिजनेस भी माना जाता है।

MachliPalan Business kasie start karen?

भारत जैसे देश में MachliPalan Business एक बड़े स्तर पर फैला हुआ है। भारत का मछली पालन में विश्व में दूसरा स्थान है। यदि आप MachliPalan Business Plan in hindiके बारे में सोच रहे हैं तो हम आपको बता दें कि इसके लिए आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है, जो निम्नलिखित हैं –

Place : MachliPalan Business Plan in hindiके अंतर्गत आपको बता दें कि किसी भी Business को शुरू करने से पहले एक उचित जगह का चयन करना बहुत जरूरी होता है। MachliPalan Business Plan in hindiकी जानकारी होने के बाद यदि आप किसी तालाब की व्यवस्था कर लेते हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि वह तालाब बाढ़ से पीड़ित न हो। इसमें आपको मछलियों को पालने के लिए एक टैंक या तालाब की व्यवस्था करवानी होगी और इसके बाद मछलियों के चारे की व्यवस्था करनी होगी। इसके अलावा आप जहां पर यह Business कर रहे हैं, वहां का वातावरण इस Business के अनुकूल होना चाहिए।

Machine : इसके बाद MachliPalan Business Plan in hindiकी जानकारी के मुताबिक इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको तालाबों में जल की आपूर्ति के लिए एक Water Pumping Set लेना होगा, जिसकी कीमत ₹30,000 है। इसके अलावा मछली पकड़ने का जाल भी लेना पड़ेगा।

Man Power : यदि कोई व्यक्ति यह सोचता है कि वह अकेला ही MachliPalan Business Plan in hindiको चला सकता है, तो यह उसकी ग़लतफ़हमी है क्योंकि MachliPalan Business में भले ही अधिक लाभ मिलता है परंतु यह अधिक मेहनत वाला काम है जिसमें मेहनती श्रमिकों की जरूरत होती है।

Required Documents : MachliPalan Business Plan in hindiके बारे में बता दें कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले License की जरूरत होती है। मछली पालन व्यापार एक खाने पीने की चीजों से जुड़ा व्यापार है इसलिए इसको चलाने के लिए FSSAI से License लेना पड़ता है। इसके अलावा मछलियों की शुद्धता का certificate भी प्राप्त करना होता है। यदि आप किसी समुंद्र या नदी में इस व्यापार को कर रहे हैं तो इसके लिए आपको सरकार से No Objection Certificate लेना जरूरी है।

Good Quality Fishes : MachliPalan Business Plan in hindiके अंतर्गत हम कुछ ऐसी मछलीयों का व्यापार कर सकते हैं जो अपने आप को किसी भी मानसून एवं परिस्थिति के अनुकूल ढाल लेती हैं। इसके लिए मछलियों की उन्नत प्रजातियों का चयन करना होगा, जो इस बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। जैसे तिलापिया, कतला, सिल्वरकार्प, ग्रास कार्प, टूना, पंगास, रोहू एवं कॉमनकार्प आदि इसी श्रेणी में आने वाली मछलियां हैं।

MachliPalan Business start kerne main kitna investment lagega?

दोस्तों, भारत में मछली पालन शुरू करने में कितना खर्च आता है यह आपकी मेहनत एवं आप MachliPalan Business को कितने बड़े पैमाने पर शुरू कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है कि इसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट कितनी लगानी पड़ेगी। MachliPalan Business Plan in hindiके जरिए इस बिजनेस को शुरू करने में यदि आप एक सामान्य तालाब से शुरुआत करना चाहते हैं तो इसमें लगभग 50 हजार तक का investment आएगा एवं इससे थोड़े अच्छे स्तर पर इस Business को शुरू करने के लिए लगभग 1 लाख से 1.5 लाख तक का investment लग सकता है। बड़े पैमाने पर इस Business को शुरू करने के लिए आपको लगभग 2 लाख तक का investment लग सकता है। इन सभी investment को जोड़कर ही आप MachliPalan Business Plan in hindiको शुरू कर सकते हैं।

MachliPalan Business keliyeGovt loan kaise le?

MachliPalan Business Plan in hindi के बारे में तो आपने जान ही लिया है पर यदि आप इस बात को लेकर चिंतित है कि इस व्यवसाय में निवेश करने के लिए आपके पास investment कहां से आएगा तो आप बेफिक्र रहिए क्योंकि भारत सरकार ने “Make in India” को प्रमोट करने के लिए सभी बैंकों को नए Business शुरू करने वाले लोगों को लोन देने का आदेश दिया है। यदि आपके पास MachliPalan Business को शुरू करने के लिए मौजूदा पैसे नहीं हैं, तो भारत सरकार ने एक स्कीम लागू की है जिसका नाम प्रधानमंत्री मुद्रा योजना है। इसके अंतर्गत कोई नया Business शुरू करने के लिए आप कम ब्याज पर भारत सरकार के द्वारा किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से loan ले सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों! इस पोस्ट में हमने आपको MachliPalan Business Plan in hindiसे जुड़ी सभी जानकारी दी है और आप कैसे MachliPalan Business शुरु कर सकते हैं, इस बारे में भी बताया है। MachliPalan Business Plan in hindiकी जानकारी के मुताबिक इस बिजनेस को शुरू करने के लिए जिन बातों को ध्यान में रखना है, उन सभी बातों पर हमने चर्चा की है। यदि आज का यह पोस्ट आपको अच्छा लगा हो, तो फटाफट से कमेंट कर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कर दें ताकि उन लोगों तक भी ऐसे आईडियाज पहुंच सके।

For More Information Visit Government Website –

अंतर्देशीय मत्स्य पालन और जलीय कृषि के विकास पर केंद्र प्रायोजित योजना

FAQs : Frequently Asked Questions

Q1. MachliPalan Business करते समय सबसे ज्यादा जरुरी क्या है?

Ans. MachliPalan Business Plan in hindiमें सबसे ज्यादा एक तालाब की जरूरत होती है, जिसमें अधिक से अधिक मछलियों का उत्पादन हो सके।

Q2. MachliPalan Business में मछली को तालाब से वापस कब निकाला जाता है?

Ans. जब मछली 1 से 1.5 किलो के लगभग हो जाए, तब मछलियों को तालाब से निकालकर मार्केट में बेचा जाता है।

Q3. MachliPalan Business में कितना कमा सकते हैं?

Ans. MachliPalan Business में करीबन 50 हजार से 2 लाख रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं।

Q4. MachliPalan Business में करीबन 50 हजार से 2 लाख रुपए तक हर महीने कमा सकते हैं।

Ans. मछलियों को तालाब में डालने के बाद उसे तैयार होने में लगभग 25-35 दिनों का समय लगता है।

Q. MachliPalan Business Plan in hindiके मुताबिक मछली को तैयार होने में कितने दिन का समय लगता है?

Kadaknath Chicken Poultry Farm Business In Hindi

How to start online selling business in India

26 Best Business Books By Indian Authors

Top 10 Online Business Ideas Start From Home