Google My Business login और registration एक सरल और फ्री प्रक्रिया है ये आपको अपने बिज़नेस को गूगल पर लाने का अवसर प्रदान करती है।
दोस्तों , आज google my business पर बिज़नेस को रजिस्टर करना और गूगल सर्च में अपने बिज़नेस को देखने का अनुभव प्राप्त करेंगे। जैसे निचे दिए चित्र में देख सकते हैं
Google My Business एक मुफ्त टूल है जो गूगल(Google) के द्वारा प्रोवाइड किया गया है जिस पर आप अपने बिज़नेस को लिस्टेड करके गूगल सर्च (Google Search) में अपने आप को ला सकते हैं और अपने बिज़नेस को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं Google My Business आपको यह सुविधा देता है कि Google खोज और मानचित्र (Map) पर आपका व्यवसाय कैसा दिखता है।Google My Business Page में आप अपने व्यवसाय का नाम, स्थान और काम के घंटे, फ़ोन नंबर , ईमेल जैसी सुविधाएँ अपडेट करते हैं जिससे आपके ग्राहकों को आपके बिज़नेस की सीधी जानकारी हासिल होती है। इसके अलावा कस्टमर रिव्यु और उनको सवालों का जवाब देना तथा व्यापार से सम्बंधित तस्वीरें जोड़ना इत्यादि भी शामिल है।
यदि आप अभी लोकल एसईओ(SEO) कर रहें हैं तो आपको Google My Business Page पर लिस्टिंग करना बहुत ही महत्वपूर्ण है इससे लोग आपकी सुविधाओं और उत्पादों के बारे में जानकारी आसानी से हासिल कर सकेंगे, आपके फ़ोन नंबर और अड्रेस से कस्टमर की आप तक पहुँच बढ़ती है इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि आपके व्यवसाय के बारे में जानकारी दिखाई दे जब लोग Google पर कुछ भी खोज करते हैं।
Content At A Glance
How to create google my business page? Google My Business Registration Step By Step Process:
अपना Google My Business login and registration करने का तरीका जानने के लिए निचे दिए गए स्टेप ध्यान से पढ़ें।
Step -1 – आप जिस ईमेल को अपने बिज़नेस से जोड़ना चाहते हैं उससे गूगल अकाउंट (Google Account) में लोग इन (Log in) करें।
Step -2 – Google My Business को गूगल में सर्च करें और स्टार्ट नाउ (Start Now ) पर क्लिक करें।
Step -3 – अपना बिज़नेस का नाम डालें।
Step -4 – अपने बिज़नेस का पता (Address) अपडेट करें।
Step -5 – अपने डिलीवरी के तरीके को चुने , आप प्रोडक्ट या सर्विस की डिलीवरी कस्टमर के घर तक करते हैं या फिर कस्टमर आपके ऑफिस तक आता हैं (जैसे कोई शॉप हो या कोचिंग इंस्टिट्यूट आदि )
Step -6 – अपने बिज़नेस केटेगरी (Business category) को चुनें। जैसे एजुकेशन , रिटेल स्टोर , कोचिंग संस्थान आदि।
Step -7 – अपने बिज़नेस का फ़ोन नंबर और वेबसाइट का लिंक अपडेट करें (अगर वेबसाइट नहीं है तो “I dont have website” चुनें।
Step -8 – वेरिफिकेशन (Verification) के लिए निम्न विकल्प में से चुने
By postcard, By phone, By email, Instant verification, Bulk verification
परन्तु भारत में पोस्टकार्ड वेरिफिकेशन ही अप्लाई होगा। इसमें करीब 12 दिन के अंदर Google एक पोस्टकार्ड पर वेरिफिकेशन कोड भेजेगा जो की आपको अपना Google My Business account login करके डालना होगा और आपका बिज़नेस Google my business पर अपडेट हो जायेगा।
Google My Business Page को और बेहतर कैसे बनायें ? How to increase reviews on Google?
अगर आप चाहते हैं की आपके बिज़नेस को ज्यादा से ज्यादा लोग जाने और आपका व्यापर बढे यो इसके लिए आपको Google My Business के कुछ नियम फॉलो करना चाहिए जैसे
1 – अपने बिज़नेस से सम्बंधित पिक्चर (photo image ) और वीडियो अपनी Google My Business प्रोफाइल पर ज्यादा से ज्यादा अपलोड करें क्योंकि इसका विज़िटर पर अच्छा प्रभाव पड़ता है। अपनी प्रोफाइल फोटो और कवर फोटो अलग अलग रखें।
2 – अपने कस्टमर को अपनी सर्विस को रिव्यु करने और रेटिंग देने के लिए अवश्य कहें। अपने बिज़नेस प्रोफाइल को सोशल मिडिया अदि जगहों पर शेयर भी करें।
Google My Business login and registration के साथ आपके बिज़नेस page की ऑनलाइन उपस्थिति शुरू हो जाती है यह एक फ्री टूल है तो इस पर अपने व्यापर को जरूर रजिस्टर कराएं। अपना फ़ोन नंबर या ईमेल ऐसा दें जिस पर आप पूछने वाले को जवाब दे सके क्योंकि आपकी तत्परता ही आपके बिज़नेस में सकारात्मक परिणाम ले कर आएगी।
Google my business customer care:
91-866-628-1366 (Source Google)
Also Read:
Amazon Seller Account कैसे बनायें?