WordPress पर अपना ब्लॉग बनाने के बाद उसे attractive look देने के लिए एक बेहतरीन theme की जरूरत होती है। ऐसे में GeneratePress Theme एक best wordpress theme साबित होती है। आपको बता दें कि यह LightWeight theme और एक Google Adsense Friendly थीम है। GeneratePress Theme review in Hindi में आज हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने वाले हैं जिसकी मदद से आप इसके सभी पहलुओं को अच्छी तरह से समझ पाएंगे।
GeneratePress Black Friday Deals 2022 Get up to 25% off GP Premium!
इसके जरिए आप अपने ब्लॉग पर एक आकर्षक theme डिजाइन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम इसके फायदे और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों को आपसे साझा करेंगे। आइए जानते हैं GeneratePress Theme review in Hindi के बारे में, जो कुछ इस तरह से है –
Content At A Glance
GeneratePress Theme क्या है ?
दोस्तों, जब कोई ब्लॉगर wordPress पर अपना कोई blog बनाता है, तो उसे एक preferable theme की जरूरत पड़ती है। WordPress theme की सहायता से ही वह अपने blog को attractive look देने के साथ-साथ Professional Look भी देता है। इसके लिए कई प्रकार के theme होते हैं, जिनमें GeneratePress Theme भी एक है।
GeneratePress Theme review in Hindi में अब हम जानेंगे Generatepress Theme से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण बातें। तो बता दें GeneratePress Theme वर्डप्रेस की एक बहुत ही पॉपुलर theme है, जिसको Tom Usborne नामक एक कैनेडियन Developer ने बनाया था। इसका Actual Size, Customization के बिना 10Kb से कम है। इसके साथ ही GeneratePress Theme 39 USD की बहुत ही सस्ती कीमत पर ही मिल जाती है। वैसे तो वर्डप्रेस पर बहुत सारे WordPress theme मौजूद होते हैं। लेकिन अगर आप अपने blog में GeneratePress का इस्तेमाल करते है, तो Adsense Approval मिलने की संभावना काफी हद तक बढ़ जाती है।
Top 5 Best WordPress Theme में GeneratePress Theme एक Superior Theme माना जाता है, जो बहुत सारे features के साथ मिलता है। GeneratePress Theme review in Hindi में आगे की जानकारी देने से पहले 2022-23 की कुछ बेहतरीन wordpress themes के बारे में बताते हैं। Top 10 Best wordpress themes के अंतर्गत Extra, Newspaper, REHub, Mega XP, Cloux, Impeka Theme, Smart Tags, Be Theme, Total wordpress Theme, Litho Theme शामिल हैं।
GeneratePress Theme कौन-कौन से Version में उपलब्ध है ?
GeneratePress Theme के Worldwide 1 लाख से भी अधिक Installation हो गए हैं। GeneratePress Theme review in Hindi के अंतर्गत आपको बता दें, यह theme Free और Paid दोनों version में उपलब्ध है। अब इसका मतलब यह है कि आप अपने हिसाब से कोई भी version ले सकते हैं। इसका Paid Version आप सिर्फ 49$ में purchase कर सकते हैं, जो कि बाकी सभी Theme की तुलना में बहुत ही कम price में मिल जाती है।
GeneratePress Theme के फायदे और नुकसान क्या हैं? ( Pros and Cons of GeneratePress)
दोस्तों, GeneratePress Theme में बहुत सारे features मौजुद हैं, जिस कारण इस Theme को खरीदने के बहुत सारे फायदे देखने को मिलते हैं। वहीं दूसरी तरफ कहीं ना कहीं इसके कुछ नुकसान भी हैं। यदि आप इसके फायदे और नुकसान दोनों से परिचित होते हैं, तभी आप सही मायने में इसे समझ सकेंगे। तो चलिए GeneratePress Theme review in Hindi के अंतर्गत जानते हैं इसके फायदे और नुकसान के बारे में।
GeneratePress Theme pros in Hindi :
GeneratePress Theme लेने से कई फायदे हैं और साथ ही इसमें कई ऐसे फीचर्स मौजूद हैं, जो आपको इसे purchase करने पर मिलती हैं। ये कुछ इस प्रकार हैं –
• Page builder support :
अगर आप अपनी Website में Elementor, Thrive Architect जैसे Page Builder का इस्तेमाल करेंगे, तो GeneratePress इन Page Builder को काफी बेहतर तरीके से Support देती है।
• Attractive and professional look :
GeneratePress आपके ब्लॉग को simple ही लेकिन attractive look देता है। इसके साथ ही Generate Press और Page Builder का इस्तेमाल करने से आपकी Website, Professional Look से भी बहुत ही आकर्षक दिखती है।
• Customer support :
इस Theme में वैसे तो आपको अधिक Customer Support की जरुरत नहीं पड़ेगी, लेकिन आप चाहें तो Mail के द्वारा GeneratePress की Team से Contact कर सकते हैं।
• Secure :
इस Theme को इस प्रकार से बनाया गया है कि यह आपको बेहतरीन Security Provide कराती है, जिससे आपका वेबसाइट hack होने से बच सकता है।
• Design multiple type of website :
GeneratePress Theme पर ना केवल blog ही design कर सकते हैं बल्कि Multipal Website Design जैसे – Business, E-Commerce, एफिलिएट इत्यादि सभी कुछ सकते हैं।
• Lightweight theme :
GeneratePress Theme एक Lightweight theme है जिसका Actual Size केवल 10KB ही है। इस Theme की सहायता से आपका website loading speed काफी बेहतर हो जाएगी।
• SEO optimize :
SEO में Website Loading Time काफी मायने रखता है। ऐसे में इस बात को ध्यान में रखते हुए इस theme को डिजाइन किया गया है। इसमें कोई Extra Java Script और CSS File नहीं add की गयी है, जिससे यह theme Website को बहुत ही fast बना देती है।
• Mobile Friendly :
आज ज्यादातर Blog मोबाइल से पढ़े जाते हैं, इसलिए यह Theme भी एक Mobile Friendly Theme है.।
• Google AdSense Friendly :
GeneratePress Theme एक AdSense Friendly Theme है। इसलिए अगर आप अपने Blog पर इस Theme को use करते हैं तो AdSense Approve कराने में काफी सुविधा होगी। इसके जरिए आप आसानी से कमाई शुरू कर सकते हैं।
GeneratePress Theme cons in Hindi :
GeneratePress Theme review in Hindi में अब हम बात करेंगे GeneratePress Theme Disadvantages के बारें में, जो कुछ इस तरह से हैं –
• Lack of Drag & Drop Features
इस Theme में Page Builders के साथ-साथ Drag & Drop Features की भी कमी देखी जाती है।
• Not much features available in Free Version :
जैसा कि GeneratePress Theme दो Version में आते हैं- Free Version and Paid Version.
यदि आप GeneratePress Theme के Free Version को लेते हैं तो उसमें ज्यादा Features नहीं देखे जाते और जितने भी Features होते हैं वह भी लिमिटेड ही होते हैं।
GeneratePress Black Friday Deals 2022 Get $30 OFF
GeneratePress Premium Theme को install कैसे करें? (Installation of GeneratePress Theme)
GeneratePress Theme review in Hindi के अंतर्गत अब हम आपको GeneratePress Premium Theme को install करने से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। आप आसानी से अपनी WordPress Website में इस GeneratePress Theme को Install कर सकते हो। WordPress Website में इस GeneratePress Theme को Install करना बेहद आसान है लेकिन आपको इसकी जानकारी होनी भी जरूरी है क्योंकि वह इसकी जानकारी के आप इसे इंस्टॉल नहीं कर सकते। इसके लिए बस आपको कुछ steps फॉलो करने पड़ेंगे, जो कुछ इस प्रकार हैं –
STEP 1 • पहले आपको GeneratePress Premium Theme को Install करने के लिए GP Premium Plugin को Download करना होगा।
STEP 2 • आप GeneratePress.com पर जाकर इस Plugin को Download कर सकते हो।
STEP 3 • GP Premium को खरीद लेते हैं, तो आपको GeneratePress की ओर से एक License Key और एक File मिल जाएगी जो आपकी GeneratePress Premium Plugin है।
STEP 4 • GeneratePress Pluging Download हो जाने के बाद आपको इसे install करना है।
STEP 5 • आपको अपनी WordPress Website के Dashboard में Appearance के Option पर जाकर Theme के Option पर Click करना है।
STEP 6 • आप Theme के विकल्प पर Click करेगें, तो Add New का विकल्प आपके सामने आ जायेगा। आप Add New पर Click करके Search Bar में जाकर GeneratePress को Search करें और इसके Free Version को भी Install कर लें।
STEP 6 • इसका free version Install हो जायेगा, तो इसे Activate कर लें। इतना करने के बाद आपको Pluging के Option पर Click करना है, ध्यान रखें यहाँ भी आपको Add New का Option फिर से मिल जायेगा। इस पर जाकर आप Upload Plugin पर Click कर दें।
STEP 7 • Upload करने के बाद GeneratePress Premium Plugin को भी Install करके Activate कर सकते हो।
STEP 8 • जब आप GeneratePress Plugin को Activate कर लेंगे, तो आपके सामने GeneratePress Configure का एक Option आ जायेगा। इसके बहुत से Option होंगे जिन्हें आप अपनी सुविधानुसार Tick कर सकते हैं।
इसके साथ ही यहाँ आपको License Key का एक Option भी मिलेगा जिसमे आपको उस Key को Add करना है।
STEP 9 • आप License Key जैसे ही डालेंगे वैसे ही आप अपनी वेबसाइट के Theme को Update कर सकेंगे।
STEP 10 • इस प्रकार आप GP Premium Plugin को आसानी से Install करके भी Activate कर सकते हो और अपने इच्छानुसार Customize भी कर सकते हो।
Conclusion :
दोस्तों, आज के इस आर्टिकल GeneratePress Theme review in Hindi में हमने आपको GeneratePress Theme के बारे में सभी जानकारी का जिक्र किया है। इसमें हमने GeneratePress Theme का परिचय देने के साथ-साथ इसके फायदे और नुकसानों के बारे में भी बताया है।
आज के समय में GeneratePress Theme काफी पॉपुलर होने के साथ-साथ डिमांडेड भी है। इसलिए वर्डप्रेस पर अपने ब्लॉग पर और बेहतर थीम लगाने के लिए आप GeneratePress Theme का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करके आप अपने ब्लॉग को और अधिक अट्रैक्टिव बना सकते हैं।
अगर आपको यह आर्टिकल GeneratePress Theme review in Hindi पसंद आयी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों को अवश्य शेयर करें ताकि उन्हें भी GeneratePress Theme और इसके फीचर्स के बारे में पता चल सके।
GeneratePress Black Friday Deals 2022 Get $30 OFF