Are Fantasy Sports illegal? (2023)

what is fantasy sports?

Fantasy sports नये ज़माने का ऑनलाइन गेम (online game) है| इसमें आप रियल  खिलाड़ियों को अपने हिसाब से चुन कर उनकी एक ऑनलाइन टीम बनाते हैं तथा उनका मैच में प्रदर्शन ही आपके जीतने या हारने को निश्चित करता है |

जब से क्रिकेट वर्ल्डकप (cricket worldcup) शुरू हुआ है तब से आपको टीवी,रेडियो हर जगह Dream 11 cricket का विज्ञापन ज्यादा संख्या में देखने को मिल रहा है | इससे पहले IPL (Indian Premier League) के समय भी ऐसा ही देखने को मिल रहा था |

हम सबके दिमाग में एक बात हमेशा आती है की आखिर ये है क्या ? कई लोग यह सोचते हैं की क्या यह कोई सटटेबाजी का ऑनलाइन स्वरुप (online speculation) है ? कुछ कहते हैं की यह एक ऑनलाइन जुआ (online gambling) है | परन्तु ऐसा नहीं है, यह न तो सट्टेबाजी (betting) है और न तो यह एक अवैध ऑनलाइन (illegal online gamble) जुआ है | यह एक नए ज़माने का online fantasy sport है | इसे काल्पनिक खेल (fantasy sports) कहते हैं  और यह पूरी तरह वैध (legal) और कानूनी सही है | ड्रीम 11 (Dream 11) एक fantasy sport है |

Dream 11 cricket business का इतिहास –

dream11 को साल 2008 में हर्ष जैन और भवित सेठ ने शुरू किया था | और 2012 में इन्होने  फ्रीमियम फैन्टेसी स्पोर्ट्स की शुरुवात भारत में की तथा इसमें क्रिकेट को शामिल किया | वर्ष 2014 में कम्पनी ने दावा किया की उसके पास 1 मिलियन (million) रजिस्टर्ड ग्राहक हैं | 2016 में रजिस्टर्ड यूजर करीब 2 मिलियन तथा 2018 आते-आते यह 45 मिलियन हो चुके हैं |

Dream 11 की कानूनी वैधता -Legality of fantasy sports-

Dream11 Cricket के ऊपर वर्ष 2017 में एक याचिका डाली गयी थी की यह एक अवैध तरीके की ऑनलाइन गेमिंग है परन्तु सर्वोच्चय न्यायालय ने इस अपील को खारिज कर दिया |

 सर्वोच्चय न्यायालय के अनुसार यह एक फैंटेसी स्पोर्ट्स है और पूरी तरह वैध है | सर्वोच्चय न्यायालय ने भारतीय जुआ अधिनियम 1867  (indian gambaling act) के तहत Dream11 को पूरी तरह वैध माना है और पहले कुछ प्रदेशों जैसे-तेलंगाना,मणिपुर,आसाम में इसे अवैध घोषित किया गया था ,को बदल कर भारत के सभी प्रदेशों में वैध कर दिया गया है|

कौन-कौन से खेल Dream 11 में खेले जा सकते हैं ?

Dream 11 भारत का सबसे बड़ा आभासी गेमिंग प्लेटफार्म (fantasy gaming platform) है | इसमें आप क्रिकेट के अलावा कबड्डी,फुटबॉल और NBA legue(Basketball), hockey भी खेल सकते हैं | यह एक तरीके से स्पोर्ट्स में आपकी कुशलता,ज्ञान ,भागीदारी और तर्क को परखने वाला वर्चुअल (virtual) खेल है |

इसमें आप आने वाले खेल के लिए अपनी एक टीम चुनते हैं | एक कप्तान और उपकप्तान भी चुनना पड़ता है | जब आपकी चुनी हुई टीम के खिलाड़ी प्रदर्शन करते हैं तो उसके अनुसार आपको प्वाइंट (point) मिलता है | Dream 11 दुनिया के टॉप स्पोर्ट्स लीग जैसे-NBA ,Hero CPL, Hero ISL की ऑफिशिअल (Official) पार्टनर है |

इसमें मुफ्त (free) और पेड (paid) दोनों तरीको से भाग ले सकते हैं |अगर कोई  निश्चित राशि देकर गेम खेलता हैं तो वह असली का पैसा भी जीत सकता है | इसमें सब कुछ आपके चुने हुये players  की performance पर निर्भर करता है|

Dream11 कम्पनी पैसे कैसे कमाती है ?

Dream11 में किसी भी खेल के कॉन्टेस्ट (contest) में भाग लेने के लिए आप फ्री या पेड (paid) कोई भी विकल्प चुन सकते है | शुरू में आपको 100 points  दिए जाते हैं | जब आप पैसा जीतते हैं तो कम्पनी 20 प्रतिशत काट कर बाकि का पैसा आपको भुगतान (pay) कर देती है| जब आप पेड (paid) कांटेस्ट चुनते है तो आप असली कैश पैसा भी जीत सकते है|

Dream11 का सामाजिक योगदान (SOCIAL CONTRIBUTION)-

कम्पनी ने स्पोर्ट्स में अपने सहयोग के लिए एक Dream11 Foundation भी बनाया है | फाउंडेशन के द्वारा 3 वर्ष में करीब 3 करोड़ (30 million) रुपये IFSG एथलीट प्रोग्राम के तहत खर्च की जाएगी |  इसका मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में जरूरतमंद लोगो और उभरते हुए खिलाड़ियों की मदद करना है|

How do you create a contest in Dream 11?

इसमें किसी भी मैच में भाग लेने के लिए आपको कुछ स्टेप फॉलो करने पड़ते हैं जो निम्न है —

Step 1 — किसी भी गेम के आने वाले कोई भी मैच को सेलेक्ट करें|

Step 2 —  अपने बजट 100 credit के अन्दर ही अपनी टीम बनायें|

Step 3 — कोई फ्री या paid contest को join करें|

Step 4 — जब ओरिजनल मैच हो तब अपनी टीम का प्रदर्शन देखें | रियल मैच में खिलाड़ी के प्रदर्शन पर ही आपके points निर्भर करते हैं |

Step 5 — अपने जीते हुए पैसे अपनी Dream11 अकाउंट से निकालें|

Step 6 — Dream11 में आप एक मैच के लिए अधिकतम 6 टीमें बना सकते हैं|

Step 7 — कप्तान और उपकप्तान के प्रदर्शन पर बाकि खिलाड़ियों की तुलना में ज्यादा points मिलते हैं|

DREAM 11 POINT SYSTEM

Points20-20One dayTestT-10
Being part of startig112222
At Every run scored 0.5 0.5 0.5 0.5
Every wicket taken (without run out) 1012812
Catch4444
Caught & Bowled14161216
Stumping/ Run Out (direct)6666
Run Out4/2 4/2 4/2 4/2
Dismissal for a Duck (for batsmen, wicket-keepers and all-rounders) -2-3-4-2

For more information of points click here

How big is the fantasy sports industry?

Fantasy sports  trade association के आधार पर एक साल में fantasy sports की कीमत करीब 7 बिलियन रही है और इसमें करीब 59 million खिलाडी भाग लेते हैं। 

ऑनलाइन बिज़नेस (business) में यह एक नए तरह का प्रयोग है जैसे भारत में क्रिकेट लोगों का सबसे पसंदीदा गेम है और अधिक से अधिक लोग भी इसमें रूचि लेते हैं तो इस तरह के प्लेटफार्म आपको अपने ज्ञान और अनुभव के आधार पर कुछ एक्स्ट्रा कमाई और मनोरंजन का अनुभव प्रदान करते हैं|

विश्व की प्रमुख 27 fantasy sports websites कम्पनियाँ निम्नवत है

1- Dream11.com

2- 11wickets.com

3- rotoworld.com

4- realgm.com

5- actionnetwork.com

6- fanduel.com

7- flashscore.in

8- http://ysponder.com.tw/

9- rotowire.com

10- sdfgdf.xyz

11- fantrax.com

12- 77711.eu

13- halaplay.com

14- yoursports.stream

15- myfantasyleague.com

16- superbru.com

17- hockey-reference.com

18- fantasyfootballscout.co.uk

19- circleofcricket.com

20- stats.com

21- fleaflicker.com

22- pitcherlist.com

23- multiversity.click

24- mylivecricket.cc

25- cricketfast.com

26- baseballpress.com

27- howzat.com

 ये तो हुई काल्पनिक खेल (fantasy sports) की कहानी ,अभी इंग्लैंड में 12वाँ world cup cricket 2019 चल रहा है | आइये वर्ल्ड कप की कुछ रोचक जानकारी पर नजर डालते हैं|

World cup Cricket

अभी इंग्लैंड में क्रिकेट का world cup  चल रहा है | पूरी दुनिया की सर्वश्रेठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं | प्रत्येक चार साल बाद world cup का आयोजन किया जाता है | वर्ल्ड कप 2019 अभी चल रहा है | वर्ल्ड कप से जुडी कुछ रोचक जानकारियाँ  आपको देते है जो निम्न है =====

(1) Worldcup cricket में सबसे ज्यादा मेजबानी (hosting) अभी तक इंग्लैंड (England) ने की है ( 1975, 1979 , 1983, 1999 & 2019 )

(2) 1987 का क्रिकेट वर्ल्डकप (cricket worldcup) ऐसा था जो पहली बार इंग्लैंड से बाहर आयोजित हुआ था | 

(3) World cup 2019 की कुल कीमत करीब 10 million डॉलर है | यह अभी तक हुए सभी वर्ल्ड कप से ज्यादा है | 

(4) इस बार क्रिकेट वर्ल्डकप 2019 में केवल 10 टीमें ही हिस्सा ले रही हैं | जिंम्बाब्वे और आयरलैंड इस बार वर्ल्ड कप में हिस्सा नहीं ले रही है | 

(5) World cup की ट्रॉफी का वजन 11 kg है जिसमे सोने और चाँदी का प्रयोग किया गया है | 

(6) सबसे पहला cricket worldcup वर्ष 1975 में इंग्लैंड में खेला गया था| शुरू के तीन वर्ल्डकप में एक टीम को  60 ओवर का मैच कराना पड़ता था |

(7) इंग्लैंड के — clive lyod और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग (Rickey Ponting) मात्र ऐसे दो कप्तान रहे जिन्होंने दो बार Worldcup Trophy को उठाया |

(8) 1987 में चेतन शर्मा (भारत) पहले ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने Worldcup में हैट्रिक विकेट (hattrick wicket) लिया |

(9) अभी तक cricket worldcup ऑस्ट्रेलिया 5 बार, इंडिया 2 बार, वेस्ट इंडीज 2 बार और पाकिस्तान तथा श्री          लंका 1 बार जीते हैं |

(10) Worldcup में पहला हिट विकेट (hit wicket) 1975 में वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी रॉय फ्रेडरिक्स (Roy Fredericks) के द्वारा हुआ |

(11) भारत (India) worldcup में ऐसी टीम है जो 60 ओवर और 50 ओवर दोनों फॉर्मेट में एक-एक वर्ल्डकप जीत चुकी है (1983 & 2011) |

(12) Worldcup में अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के सचिन तेंदुलकर के नाम है | 1992- 2011 के बीच 2278 रन|

(13) Martin Guptill के 237 रन अब तक वर्ल्डकप में सबसे ज्यादा व्यक्तिगत (individual) स्कोर है |

(14) Worldcup में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैकग्राथ (Glen Macgrath) के  नाम है | कुल 71 विकेट|

(15) 2019 में इंग्लैंड के लॉर्ड्स स्टेडियम में वर्ल्डकप का पांचवी बार फाइनल खेला जायेगा यह भी एक रिकॉर्ड है.

Prize Distribution in World-cup 2019

1) जीतने वाली टीम को प्राइज मूल्य 48,00,000 डॉलर दिया जायेगा|

2) दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम को मिलेगा 22,00,000 डॉलर |

3) सेमीफाइनल हारने वाली दोनों टीमों को मिलेगा 11,00,000 डॉलर प्रत्येक|

4) भाग लेने वाली प्रत्येक टीम को करीब 5 लाख डॉलर मिलेगा|

List of cricket world-cup winners-

Year Winner Runner Won by
1975 West Indies Australia 17 Runs
1979 West Indies England 92 Runs
1983 India West Indies 43 Runs
1987 Australia England 7 Runs
1992 Pakistan England 22 Runs
1996 Sri Lanka Australia 7 Wickets
1999 Australia Pakistan 8 Wickets
2003 Australia India 125 Runs
2007 Australia Sri Lanka 53 Runs
2011 India Sri Lanka 6 Wickets
2015 Australia New Zealand 7 Wickets

अतः इस लेख से यह पता चलता हैकी काल्पनिक खेल (fantasy sports) में तभी अच्छा कर पायेंगे जब आपको रियल (real) खेल के खिलाड़ियों, परिस्थितियों ,मौसम इत्यादि के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी होगी | जब आपको पता होगा की छोटे से छोटा फैक्टर क्या असर डाल सकता है तभी सही निर्णय ले पायेंगे | 

Also Read

What Is Bike Taxi Business Plan? How Does It Work?