बिटकॉइन क्या है? What is bitcoin in Hindi?

आजकल बिटकॉइन (Bitcoin) बहुत चर्चा में है।  What is Bitcoin in Hindi में हम बिटकॉइन या क्रिप्टोकोर्रेंसी (Bitcoin or Cryptocurrency ) के बारे में विस्तार से जानेंगे।   

क्रिप्टोकरेंसी Cryptocurrency एक ऐसा डिजिटल एसेट है. जिसे सिर्फ़ वर्चुअल फॉर्म में ही देखा जा सकता है. क्रिप्टो करेंसी के ऊपर किसी का भी नियंत्रण नहीं होता है. इस क्रिप्टोकरंसी को डिजिटली फॉर्म में ही सेव किया जाता है. पिछले कई सालों से क्रिप्टोकरेंसी Cryptocurrency का प्रचलन काफी बढ़ गया है.जिस समय क्रिप्टो करेंसी की शुरुआत हुई थी उस समय यह सिर्फ एक आईडिया था  लेकिन अब यह करोड़ों लोगों के द्वारा सबसे ज्यादा यूज की जाने वाली क्रिप्टोकरेंसी है. आज के इस आर्टिकल में हम आपको क्रिप्टोकरंसी से जुड़ी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं.

क्रिप्टो करेंसी क्या होती है ?What is Cryptocurrency?

क्रिप्टो करेंसी एक ऐसी करेंसी है जो सिर्फ इंटरनेट पर ही मौजूद है. इस करेंसी पर किसी भी फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन या किसी व्यक्ति का कोई नियंत्रण नहीं होता है. क्रिप्टो करेंसी कंप्यूटर के एल्गोरिदम के अनुसार सिर्फ सेव की जा सकती है. आप इस करेंसी का छूकर एहसास नहीं कर सकते हैं. दुनिया भर में ऐसी ही कई सारी क्रिप्टोकरेंसीज मौजूद है जैसे बिटकॉइन, रेड कॉइन, सिया कॉइन, इथीरियम, Ripple (XRP) और मोनरो। इसमें मुनाफ़ा काफी होता हैं.कंप्यूटर नेटवर्किंग पर आधारित क्रिप्टो करेंसी पर आधारित भुगतान हेतु से निर्मित किया गया था.

cryptocurrency kya hai
Cryptocurrency

बिटकॉइन क्या है ?What is bitcoin in Hindi?

बिटकॉइन(bitcoin) एक अंग्रेजी शब्द क्रिप्टो(crypto)का ही दूसरा फॉर्म है इसको साल 2008 में जापान के रहने वाले Santoshi Nakamoto ने बनाया था और फिर इस करेंसी को साल 2009 में ओपन सोर्स सॉफ्टवेयर के रूप में उतारा गया क्रिप्टोकरेंसी एक करेंसी है जो क्रिप्टोग्राफी के आधार पर चलती है.  बिटकॉइन bitcoin को केवल इलेक्ट्रॉनिकली स्टोर किया जा सकता है. आज भी दुनिया भर में ऐसे बहुत लोग मौजूद हैं जिनके पास बैंकिंग सेवाएं मौजूद नहीं हैं. हालांकि, कई जगह पर इंटरनेट पहुंच चुका है तो इंटरनेट की वजह से ही इस क्रिप्टोकरंसी का अस्तित्व है.अब यह बिटकॉइन की वजह से ऐसा कर सकते हैं क्योंकि बिटकॉइन पर किसी व्यक्ति विशेष सरकार या कम्पनी का कोई स्वामित्व नहीं होता है।

बिटकॉइन माइनिंग क्या होता है ? What is bitcoin mining?

बिटकॉइन का निर्माण करना कंप्यूटर के जरिए ही संभव है. बिटकॉइन बनाने के तरीके को ही बिटकॉइन माइनिंग कहा जाता है बिटकॉइन माइनिंग का साधारण मतलब होता है.कम्प्यूटिंग पावर का इस्तेमाल कर ट्रांजैक्शन प्रोसेस किया जाता है, नेटवर्क को सुरक्षित रखा जाता है साथ ही नेटवर्क को सिंक्रोनाइज भी किया जाता है। अर्थात जो बिटकॉइन बनाते हैं वह अकेला व्यक्ति ही बिटकॉइन को किसी भी हालत में कंट्रोल नहीं कर सकता है.इसके अलावा बिटकॉइन माइनिंग सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होती है माइनरस अगर ट्रांजैक्शन को कंप्लीट कर लेते हैं तो उन्हें ट्रांजैक्शन फीस मिलती है यह ट्रांजैक्शन फीस बिटकॉइन के रूप में ही होती है एक नई ट्रांजैक्शन को कंफर्म होने के लिए उन्हें ब्लॉक में शामिल करना पड़ता है उसके साथ एक गणितीय प्रणाली होती है उससे हल करना होता है जो कि बहुत कठिन होता है।

बिटकॉइन में ट्रेड कैसे करते है ? How to Trade in bitcoin?

बिटकॉइन करेंसी को डिजिटल वॉलेट की मदद से सेव किया जा सकता है. बिटकॉइन करेंसी की कीमत दुनिया भर में एक समान होती है. क्रिप्टो करेंसी की कीमत में हर समय उतार-चढ़ाव आते रहते हैं. बिटकॉइन में ट्रेड करने के लिए सबसे पहले आपको अकाउंट बनाना होगा,ईमेल कन्फर्मेशन और एकाउंट verification के बाद आपको Trading Method का चुनाव करना है । Bitcoin Kya Hai ट्रेडिंग के लिए bitcoin trading cart है इसमें bitcoin की कीमत की हिस्ट्री होती है bitcoin में बदलाव अप्रत्याशित (unpredictable) है । 

बिटकॉइन का मूल्य (Cost is bitcoin)

बिटकॉइन का मूल्य घटता बढ़ता रहता है इसकी सबसे बड़ी दो वज़ह हैं. पहला बिटकॉइन सीमित संख्या में मौजूद है.2,10,00,000 बिटकॉइन ही माइन किया जा सकता है। ऐसे में अगर आपूर्ति से कम माँग हो तो बिटकॉइन का मूल्य घटता है और उल्टा होने पर इसका मूल्य बढ़ता है। भारत में बिटकॉइन का मूल्य फिलहाल 43,89,398.25INR है यह घटता बढ़ता रहता है.

बिटकॉइन कैसे खरीदें ? (How to buy a bitcoin?)

सबसे बड़ा सवाल है कि आखिर बिटकॉइन कैसे खरीदा जाता है  बिटकॉइन खरीदने के लिए दो सबसे पॉपुलर वेबसाइट है इन वेबसाइट से आप बिटकॉइन इंडियन रुपीस में खरीद सकते हैं.

Zebpay-आप बिटकॉइन की मदद से डीटीएच स्टॉप अब भी करा सकते हैं इससे ऐमेज़ॉन मेकमायट्रिप के बावजूद भी खरीद सकते हैं। किस तरीका है बिटकॉइन खरीदने का आप ऐप का इस्तेमाल कर कर भी इसे खरीद सकते हैं क्या करते हैं।

Unicoin नाम की इस वेबसाइट से अगर आप बिटकॉइन खरीदते हैं तो आपको इस वेबसाइट पर कोई भी शुल्क नहीं देना पड़ता है. आप जब चाहे यहां से बिटकॉइन खरीद सकते हैं और जब चाहे उसे सेल कर सकते हैं

बिटकॉइन के फायदे और नुकसान (Advantages and disadvantages of Bitcoin)

भारतीय रिजर्व बैंक ने 2013 में इस तरह की ट्रेडिंग को भारत में इल्लीगल बताया था हालांकि, साल 2017 में सुप्रीम कोर्ट के कहने पर  पुनः इसे फिर से शुरू कर दिया.

Advantages-बिटकॉइन को दुनिया भर में कहीं भी इस्तेमाल किया जा सकता है बिटकॉइन को किसी भी देश में बिना किसी कॉस्ट के उपयोग कर सकते हैं इंटरनेशनल ट्रांजैक्शन में इसका उपयोग कर सकते हैं और इसमें ट्रांजैक्शन फीस भी नहीं लगती हैं।

Disadvantages– बिटकॉइन के बहुत सारे फायदे भी हैं तो उसके साथ ही इसके कई सारे नुकसान भी हैं अगर आप बहुत सारा बिटकॉइन स्टोर करते हैं और पासवर्ड भूल जाते हैं तो यह आपके लिए परेशानी बन जाती है. वही bitcoin बिटकॉइन पर किसी का नियंत्रण नहीं है तो इसका इस्तेमाल किसी भी गैरकानूनी चीज को खरीदने में किया जा सकता है।

FAQ: Frequently Asked Questions

Q1. बिटकॉइन क्या है ?What is Bitcoin ?

Ans. सबसे साधारण भाषा में कहें तो बिटकॉइन एक डिजिटल करेंसी ( digital currency) है इसको सिर्फ डिजिटली ही उपयोग में लाया जा सकता है इस करेंसी पर किसी का भी नियंत्रण नहीं रहता है.

Q2. बिटकॉइन कैसे बनता है? How make Bitcoin?

Ans. बिटकॉइन (Bitcoin) में सबसे छोटी यूनिट संतोषी होती है और 1 Bitcoin = 10,00,00,000 (करोड़) Santoshi होता है. जैसे Indian Currency में 1 रूपए = 100 पैसे होते है l बैसे ही 10 करोड़ Santoshi से मिलकर एक बिटकॉइन बनता है 

Q3. क्रिप्टो करेंसी क्या है? What is Cryptocurrency?

Ans. क्रिप्टो करेंसी (Crypto currency) एक डिजिटल करेंसी है इसी डिसेंट्रलाइज सिस्टम के द्वारा कंट्रोल किया जाता है और क्रिप्टोग्राफी (Crystography) की मदद से उसका रिकॉर्ड रखा जाता है .

Q4. बिटकॉइन की शुरुआत कब हुई थी.When was bitcoin started?

Ans. बिटकॉइन की शुरुआत 3 जनवरी साल 2009 में हुई थी इसकी शुरुआत करने वाले जापान के Santoshi Nakmoto हैं.

Q5. बिटकॉइन इतना महंगा क्यों है? Why is bitcoin so expensive?

Ans. इसका आसान जवाब है कि बिटकॉइन सीमित संख्या में मौजूद है एक आंकड़े के मुताबिक, अभी सर्कुलेशन में 18.7 मिलियन बिटकॉइन हैं और इसकी संख्या अधिक से अधिक 21 मिलियन तक जा सकती है.

Conclusion

बिटकॉइन (Bitcoin) के बढ़ते बाजार और उपयोग के कारण ये बहुत चर्चा में है हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी  लेकर एक मीटिंग भी की और क्रिप्टोकोर्रेंसी (Cryptocurrency) के फायदे नुकसान के अलावा होने वाले रिस्क पर विस्तार से बात की है।  What is Bitcoin in Hindi में हमने सभी बातों को ध्यान में रखकर पूरी जानकारी देने की कोशिश की है। 

Related Articles:

Shiba Inu Cryptocurrency vs Koinos|Crypto Currency Compare in Hindi