क्या आप भी करना चाहते हैं एक ऐसा बिजनेस, जिसमें लागत कम लगने के साथ साथप्रॉफिट ज्यादा मिले? यदि हां तो बिल्कुल बेफिक्र हो जाइए क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस की जानकारी देने वाले हैं, जो काफी प्रॉफिटेबलबिजनेस है। हम बात करने वाले हैं Water Bottle Business plan के बारे में, जिसका चलन आज के समय में बहुत अधिक है। जैसा कि हम सभी जानते हैं पानी है तो पृथ्वी पर जीवन है पानी नहीं तो कुछ भी नहीं है। यही वजह है कि पूरी दुनिया में पानी का कारोबार काफी बड़े स्तर पर विकसित हुआ है। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं Water Bottle business kasie start karen? के बारे में।
Content At A Glance
Water Bottle business kya hai?
Water Bottle business kasie start karen? की जानकारी देने से पहले बता दें कि Water Bottle business में अशुद्ध पानी को Purify करके शुद्ध पानी में बदला जाता है क्योंकि हमारे हेल्थ के लिए यह बेहद जरूरी होता है। पानी को Purify करके उसके बाद उसका उपयोग करना आज के समय में बेहद जरूरी भी हो गया है। इसलिए दिन प्रतिदिन Water Bottle business plan की डिमांड मार्केट में बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है। यदि आप इस बिजनेस की शुरुआत करते हैं तो बहुत कम समय में अपने छोटे से business को एक बड़े business में बदल सकते हैं और उससे काफी मुनाफा भी कमा सकते हैं।
Water Bottle business kasie start karen?
India जैसे देश में Water Bottle business शुरू करना कोई आसान काम नहीं है। इसके लिए आपको निम्नलिखित बातों पर ध्यान देना जरूरी है –
Place : Water Bottle business plan in Hindi के अंतर्गत बता दें कि इसके लिए सबसे पहले एक अच्छी और सुविधा जनक जगह का चयन करना काफी जरूरी होता है, जहाँ आपको इस business से जुड़ी हर सुविधा उपलब्ध हो सके। आपका business कैसा चलेगा यह काफी हद तक जगह पर निर्भर करता है। इसलिए एक सही जगह चुन कर Water Bottle business को आप आसानी से शुरू कर सकते हैं।
Machine : इसके बाद Water Bottle business को शुरू करने के लिए कुछ मशीन खरीदने होंगे, जिनमें RO मशीन, बोतल पैकिंग मशीन, चिलर मशीन आदि शामिल हैं।
Man Power : यदि कोई व्यक्ति यह सोचता है कि वह अकेला ही Water Bottle business को चला सकता है, तो यह उसकी ग़लतफ़हमी है | Water Bottle business के लिए एक बड़ी Man Power की जरूरत पड़ती है जिसमें Helper, Production Manager, Driver, Production Helper आदि शामिल होते हैं।
Required Documents : भारत में Water Bottle business को शुरू करने के लिए लाइसेंस की भी जरूरत होती है। Water Bottle business शुरू करने के लिए आपको भारत के मानक bureau (BIS) द्वारा जारी ISI (Indian Standard Institution) License एवं FSSAI पास करवाना जरूरी होता है। इसके अलावा Water Bottle business में GST नंबर लेना भी बहुत जरूरी होता है। इसके बिना आप कोई भी business नहीं कर सकते हैं।
Water Bottle business start kerne me kitna investment lagega?
Water Bottle business शुरू करने के लिए आपको कितने पैसे लगेंगे, यह सब आपकी क्षमता एवं आप Water Bottle business को कितने बड़े स्तर पर शुरू कर रहे हैं उस पर निर्भर करता है। Water Bottle business को शुरू करने के लिए आपको कम से कम 4 से 5 लाख तक का investment लगता है, जिसमें सबसे पहले इस business को शुरू करने के लिए RO मशीन खरीदना होता है जिसमें 3 लाख का खर्च आता है।
यदि आप चाहें तो किसी अन्य कंपनी की मदद से commercial आरो प्लांट भी तैयार करवा सकते हैं जिसमें आपको लगभग 50 हजार से कुछ 2-4 लाख तक का खर्च आएगा। इसके अलावा 20 लीटरCapacity वाले 100 जार खरीदने में आपको लगभग एक लाख तक का investment लगेगा। उसके बाद फिल्टर पानी को किसी और जगह import करना होगा। इन सभी investment को जोड़कर ही आप Water Bottle business को शुरू करने का प्लान करें।
Water Bottle business keliye Govt loan kaise le?
Water Bottle business kasie start karen?इसके बारे में तो आपने जाना लेकिन यदि इस बात को लेकर आप चिंतित हैं कि plant को लगाने के लिए investment कहां से आएंगे, तो हम आपको बता दें कि आप विभिन्न सरकारी एवं गैर सरकारी बैंकों से सहायता प्राप्त कर सकते हैं । Water Bottle business करने के लिए आप किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी बैंक से 10 लाख रुपए तक का Loan प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप केंद्र सरकार द्वारा संचालित किए गए मुद्रा Loan की मदद से भी Water Bottle business की शुरुआत कर सकते हैं। Loan से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप अपने घर से नजदीक किसी भी बैंक की शाखा से संपर्क कर सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों! इस पोस्ट में हमने आपको Water Bottle business plan kasie karen?से संबंधित जानकारी दी है तथा आपको यह बताया है कि किस तरह से आप एक नए व्यवसाय Water Bottle business की शुरुआत कर सकते हैं। Water Bottle business kasie start karen? इसके लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखना है इन सभी बातों पर हमने चर्चा की है। यदि आपको आज का यह पोस्ट पसंद आया हो तो उसे कमेंट में लिखकर बताएं और इससे संबंधित यदि कोई जानकारी आपके पास उपलब्ध हो तो उसे भी हम तक पहुंचाना न भूलें। यदि आपके दोस्तों को भी कुछ ऐसे ही बिजनेसआइडिया की जरूरत हो तो इस पोस्ट को जरूर शेयर करें ताकि उन लोगों तक भी ऐसे आईडियाज पहुंच सके।
For more information Water Bottle Business please visit
Steps to Start Mineral Water Plant Business
FAQs : Fequently Asked Questions
Q1. Water Bottle business कैसे कर सकते हैं ?
Q2. Water Bottle business में कितनी लागत लगती हैं ?
Q3. क्या Water Bottle business लाभदायक है?
Q4. Water bottle business के लिए कौन कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी होते हैं?
Related Articles:
MachliPalan Business Plan In Hindi