Tata Motors DVR share price में बढ़ोत्तरी होने के कारण यह काफी चर्चा में है। बता दें कि DVR का पूरा नाम Differential Voting Rights होता है। यह एक ऐसा शेयर होता है, जिसमें शेयर धारक के पास वोटिंग राइट्स कम होता है। आम शेयरों के मुकाबले DVR share में वोटिंग राइट्स केवल 10 फ़ीसदी तक ही होता है। ऐसा कर कंपनी के मालिक शेयर जारी कर लोगों से पैसा भी जुटा लेते हैं और इससे उनका कंट्रोल कंपनी पर भी बना रहता है क्योंकि DVR शेयरों के पास उनके वोटिंग राइट्स बहुत ही कम होते हैं।
Content At A Glance
वोटिंग राइट्स कम होने पर भी क्यों खरीदते हैं DVR?
DVR शेयरों पर आम शेयरों के मुकाबले 5 फीसदी अधिक लाभ मिलता है। इसका मतलब यह है कि यदि कोई कंपनी अपने आम शेयर धारकों को 100 रूपए डिविडेंड दे रही है, तो वह DVR के शेयरधारकों को दूसरों के मुकाबले 5 फ़ीसदी ज्यादा देंगे यानी 105 रुपये डिविडेंड देंगे। यही कारण है कि बहुत सारे छोटे शेयर धारक वोटिंग राइट्स की जगह ज्यादा डिविडेंड वाले शेयर चलते हैं, जिससे उनका अच्छा मुनाफा होता है।
Tata Motors ने 18% तक बढ़ाया शेयर का भाव:
Tata Motors DVR ने अपने शेयर्स को 26 जुलाई 2023 को अपने एक नए साल के सबसे ऊंचे स्तर पर पहुंचा दिया है। इन्होंने अपने कारोबार में अपने शेयरों का भाव लगभग 18% तक बढ़ा दिया है, जिसके कारण 440 रुपये का एक नया रिकॉर्ड बन गया है। Tata Motors DVR share price के अंत में यह तकरीबन 12.42 फीसदी तक की तेजी के साथ लगभग 419.45 रूपए के भाव पर बंद हुआ था।
Tata Motors DVR share price में क्यों हुई बढ़ोत्तरी?
Tata Motors DVR share price में ऐसी तेजी टाटा मोटर्स की ओर से किए गए इस ऐलान के कारण हुई है। दरअसल टाटा मोटर्स ने मंगलवार को बाजार बंद होने के बाद अपने फैसले लेते हुए DVR शेयरों को एक Ordinary Share में बदलने का फैसला किया। Tata Motors के इस फैसले के बाद से उनके DVR के शेयरों में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है।
Related Articles:
- Eye Flu Symptoms in Hindi | Eye Flu जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के अचूक उपाय
- Jawan Movie Review 2023: शाहरुख खान की फिल्म जवान का Release Date, Cast & Trailer
- Big Boss OTT Season 2 Winner : किसे मिलेगा जनता का प्यार और कौन बनेगा बिग बॉस सीजन 2 का विनर?