Rich Dad Poor Dad Summary in Hindi (2023)

क्या आप भी अमीर और सबसे सफल इंसान बनना चाहते हैं? क्या आप भी चाहते हैं कि थोड़ी सी मेहनत से आप खूब सारे पैसे कमा सकें और एक बेहतर लाइफस्टाइल जी सकें? यदि हां, तो सिर्फ सोचने मात्र से कुछ नहीं होने वाला . इस सपने को पूरा करने के लिए आपको पढ़ना चाहिए Rich Dad Poor Dad summary in Hindi जिसे Robert Kiyosaki ने लिखा है। काफी कम समय में इस पुस्तक ने लोगों के बीच जो लोकप्रियता हासिल की है, वह वाकई में काबिल-ए-तारीफ है। यहां हम जानेंगे Rich Dad Poor Dad summary in Hindi के बारे में।

Rich Dad Poor Dad पुस्तकके लेखक का परिचय :

रॉबर्ट कियोसकी (Robert Kiyosaki) एक निवेशक लेखक और एक बेहतरीन वक्ता हैं जो विश्व प्रसिद्ध पुस्तक “रिच डैड पुअर डैड” (Rich Dad Poor Dad) के लेखक हैं। उनका जन्म 8 अप्रैल 1947 को संयुक्त राज्य अमेरिका में हुआ। उसने अपनी पढ़ाई United States Merchant Marine Academy (BS), University of Hawaii, Hilo से किया और साल 1965 में स्नातक की डिग्री भी हासिल की। इस पुस्तक “Rich Dad Poor Dad”में Robert Kiyosaki ने अपने दो पिता की तुलना की है- एक जो शिक्षित हैं, मगर गरीब हैं और दूसरे उनके काल्पनिक पिता, जो कॉलेज छोड़ चुके थे परंतु वह Hawaii शहर के सबसे धनी व्यक्ति थे।

“Rich Dad Poor Dad”पुस्तक का सारांश :

Rich Dad Poor Dad summary in Hindiके अंतर्गत बता दें कि इस पुस्तक के माध्यम से हमें पता चलता है कि Robert Kiyosaki के दो पिता थे। गरीब पिता Robert Kiyosaki के बायोलॉजिकल पिता थे, वो काफी मेहनती, बुद्धिमान और शिक्षित थे, वह अक्सर अच्छी तनख्वाह वाली नौकरी करने में विश्वास रखते थे। जबकि उनके दूसरे पिता आर्थिक रूप से काफी बेहतर थे। वे अपने पिता को poor dad कहते हैं और अपने काल्पनिक पिता को rich dad मानते हैं।

Rich Dad Poor Dad summary in Hindi यदि आप देखने जाएं तो पता चलेगा कि रिच डैड उनके दोस्त के पिता थे जो काफी अमीर थे। रिच डैड हमेशा फाइनेंशियल एजुकेशन पर विश्वास किया करते थे हालांकि वह ड्रॉप आउट हो चुके थे परंतु उन्हें पैसों की अच्छी समझ थी, रिच डैड हमेशा सिखाया करते थे कि पैसा कैसे काम किया करता है और पैसे को कैसे खुद के लिए काम पर लगाया जा सकता है। इस पुस्तक में Robert Kiyosaki ने अपने दृष्टिकोण को दर्शाया है, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे उसके रिच डैड ने पैसा कमाया और गरीब डैड किन गलतियों की वजह से गरीब ही रह गए।

“Rich Dad Poor Dad”पुस्तक की कुछ महत्वपूर्ण बातें :

इस अध्याय में हम Robert Kiyosaki के Rich Dad Poor Dad summary in Hindi के अंतर्गत सिखाए गए 6 मुख्य बातों पर गौर करेंगे –

अध्याय 1: आमिर पैसों के लिए काम नहीं करते –

Robert Kiyosaki के कहने का मतलब यह है कि आमिर पैसों के लिए काम नहीं करते हैं। दरअसल वह इस जगह इस बात को बताना चाहते हैं कि अमीर लोग या खासकर ऐसे लोग जो अमीर बनने की चाहत रखते हैं वह हमेशा कुछ नया सीखने की कोशिश करते हैं और पैसे के बारे में उनकी सोच अलग ढंग से काम करती है। वह हमेशा यह सीखने की कोशिश करते हैं कि पैसों को कैसे सही ढंग से इस्तेमाल किया जा सके ताकि भविष्य में उन पैसों का दोगुना मुनाफा हो सके। Rich Dad Poor Dad summary in Hindi पढ़ने के बाद आप समझ जाएंगे कि Robert Kiyosaki कहते हैं कि नियमित नौकरी करके धन अर्जित करना लॉन्ग टर्म प्रॉब्लम का एक अकाल्पनिक सलूशन है।

अध्याय 2: अपने खुद के व्यवसाय का ध्यान रखें –

इस अध्याय में Robert Kiyosaki दो प्रमुख संदेश देना चाहते हैं। पहला यह कि सबसे पहले अपने घर का सारा भुगतान करें और जितनी जल्दी हो सके आय उत्पादन वाली संपत्तियों में निवेश करना शुरू कर दें।दूसरी बात अपना समय अपनी तनख्वाह में खर्च करने के बजाय जितना संभव हो सके अपनी खुद की संपत्ति में निवेश करके आर्थिक रूप से निश्चिंत हो जाएं। अगर दूसरे शब्दों में कहा जाए तो Robert Kiyosaki कहना चाहते हैं कि आप अपना कीमती वक्त किसी दूसरे कंपनी में काम करके उसे आमिर बनाने के बजाय खुद की कंपनी पर ही निवेश करके उन्हें अच्छे मुकाम तक पहुंचाएं।

अध्याय 3: कर का इतिहास और निगमों की शक्तियां –

इस अध्याय में Robert Kiyosaki करो के इतिहास और निगमों की शक्ति को समझाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें वह अमीर और गरीब लोगों की पैसे को लेकर मानसिकता की तुलना करते हैं कि कैसे एक अमीर व्यक्ति एक गरीब व्यक्ति की तुलना में कम टैक्स देते हैं और कॉरपोरेट वर्ल्ड की शक्तियों का बेहतर ढंग से इस्तेमाल करते हैं।

अमीर व्यक्ति जो कॉर्पोरेट वर्ल्ड से ताल्लुक रखते हैं, वह अपने किए गए निवेश से मुनाफा कमाते हैं, फिर अपने हिसाब से खर्च करते हैं और बचे हुए पैसों से वह टैक्स पे किया करते हैं।

वहीं दूसरी तरफ मध्यम वर्ग के लोग जो किसी कंपनी के अंदर कर्मचारी के तौर पर काम करते हैं। वह अपने सैलरी से सबसे पहले टैक्स पे करने पड़ते हैं और बचे हुए पैसे को वह अपने लिए खर्च करते हैं। यहां ध्यान रखने वाली बात यह है कि एक कर्मचारी अपना टैक्स पहले देते हैं जबकि एक अमीर व्यक्ति अपनी आय को खर्च करने के बाद बचे हुए पैसे से सरकार को टैक्स पे करते हैं।

अध्याय 4: The rich investment money का कांसेप्ट –

The rich investment money का यहां मतलब है मुनाफा कमाने के लिए अवसर या किसी बेहतर सौदे की तलाश करना, जिसका ज्ञान, कौशल, संसाधन या किसी तरह का संपर्क अन्य लोगों के पास नहीं है। दरअसल आपको एक ऐसे व्यवसाय की खोज करनी चाहिए जो भविष्य मे आपको बेहतर रिटर्न दे, जिससे रोजगार भी बढ़े और मुनाफा भी ज्यादा हो।

अध्याय 5: टू टाइप्स ऑफ इन्वेस्टर –

अपनी किताब के जरिए Robert Kiyosaki यह बताना चाहते हैं कि इन्वेस्टर दो तरह के होते हैं –

पहले कैटेगरी में वह शामिल होते हैं जो निवेश पैकेज के लिए लोगों को हायर करते हैं और अपने पैसे को किसी डेवलपर्स पर या फंड मैनेजर को सौंप दिया करते हैं। इस तरीके का इस्तेमाल ज्यादातर ईटीएफ, या शेयर खरीदने या फिर किसी रियल स्टेट मे किये जाते हैं।

दूसरी कैटेगरी में पेशेवर निवेशक होते हैं जो अपने निवेश की देखभाल खुद ही क्या करते हैं वह पहले बाजार पर रिसर्च करते हैं और अच्छी समझ होने के बाद किसी मुनाफे वाले बेहतरीन सौदा पर अपना पैसा लगाते हैं और उसके बाद वह निरीक्षण और प्रबंधन के लिए पेशेवरों को हायर करते हैं।

Rich Dad Poor Dad पुस्तक से सीखने लायक जरूरी बातें :

“Rich Dad Poor Dad”पुस्तक यदि आप पढ़ेंगे तो कोई ऐसी जानकारी मिलेगी, जो आपके लिए बिल्कुल नई होगी। Rich Dad Poor Dad summary in Hindiके बारे में तो आपने जाना लेकिन इस पुस्तक से जो नई बातें सीखने को मिली, तो ये निम्नलिखित हैं –

• खुद का सही तरीके से आकलन करें और अपने लिए बेहतर रास्ते की तलाश करें।

•जीवन में विभिन्न और अनूठे विषयों पर संसाधन जुटाकर नए विचारों की तलाश करें।

•काम और व्यवसाय के लिए एक बेहतर इंसान की तलाश करें जो कंपनी को विकसित करने में आपके हिस्सेदार बन सकें।

•फाइनेंसियल सेमिनार मे भाग ले और बेहतरीन किताब के जरिए सीखते रहने की भी कोशिश करते रहें।

•बाजार में करेक्शन के वक्त अचल संपत्तियों में सौदा करके खरीदारी करें, क्योंकि मुनाफा खरीदारी के दौरान होता है, बेचने के वक्त नहीं।

• फाइनेंशियल एजुकेशन की बेहतर शिक्षा लें और निवेश के दौरान जोखिमों का ध्यान रखें।

• अमीर बनने के लिए हमेशा बड़ी सोच रखें क्योंकि छोटे विचारों से बड़ा ब्रेक नहीं मिलता।

Conclusion :

Rich Dad Poor Dad summary in Hindiके अंतर्गत हमने आपको Robert Kiyosaki की पुस्तक “रिच डैड पुअर डैड”के अंतर्गत आने वाले सभी बातों को आपके सामने रखा है। इस पुस्तक को पढ़कर आप भी अपने जीवन में एक अच्छा मुकाम हासिल कर सकते हैं। यदि आपके पास समय की कमी है और आपने Rich Dad Poor Dad summary in Hindiके इस आर्टिकल को पढ़ लिया और यहां बताए गए बातों पर अमल कर लिया, तो आपको अपने जीवन में एक सक्सेसफुल इंसान बनने से कोई नहीं रोक सकता।

FAQs

Q1. “रिच डैड पुअर डैड” किताब हमें क्या सिखाती है?

Ans. “Rich Dad Poor Dad”पुस्तक हमें सिखाती है कि धन को धन के विकास के लिए उपकरण के तौर पर कैसे उपयोग किया जाए।

Q2. क्या “रिच डैड पुअर डैड” पुस्तक अमीर और सक्सेसफुल इंसान बनने में मददगार होगी?

Ans. हाँ, फाइनेंसियल एजुकेशन के लिए “रिच डैड पुअर डैड”काफी सहायक है। इसे पढ़कर और इसकी बातों को फॉलो करके कोई भी इंसान अमीर और सक्सेसफुल बन सकता है।

Q3. इस पुस्तक की सबसे महत्वपूर्ण बातें क्या है?

Ans. इस पुस्तक की 3 सबसे महत्वपूर्ण बात है – 1: पैसे के लिए कभी काम न करें।2: अपने बिजनेस आइडिया पर विचार करें।3: पैसे का आविष्कार करें।

Related Articles:

8 Best Robert Kiyosaki Books In Hindi