Product selection for online selling- Not a big deal

इंटरनेट , इ-कॉमर्स और डिजिटल दुनिया के विकास के साथ रोजगार और व्यापार के अवसरों में भी इजाफा हुआ है , आजकल आप अपना पुराना काम करते हुए साथ के साथ दूसरा काम भी साइड में कर सकते है , और अच्छा पैसा कमा सकते है। इनमे इनमें सबसे सरल आप पहले से अच्छा काम कर रहे वेबसाइट  जैसे अमेज़न , फ्लिपकार्ट आदि पर  सेलर ( Seller ) बन कर अपना सामान बेचें  और अच्छा मुनाफा कमाये । product selection इसमें महत्वपूर्ण  कार्य है की आप सही product चुनें जिससे आपकी सेल अधिक हो एवं return कम आये। 

इन कंपनी पर सेलर बनने इन पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।  रजिस्ट्रेशन की  प्रक्रिया जानने  लिए निचे  लिंक पर  click करे। 

 फ्लिपकार्ट सेलर बनने के लिए क्लिक करें  Flipkart seller  

अमेज़न सेलर  बनने लिए क्लिक करें Amazon Seller  

ऑनलाइन सेलिंग के लिए प्रोडक्ट कैसे चुनें ?

Product Selection in Online Selling

अगर आप ऑनलाइन सेलिंग  शुरू  करना चाहते है तो आपको Product selection
में निम्नलिखित बातें  ध्यान रखनी चाहिए। 

1 Product select  करते समय यह ध्यान रखना होगा की जो प्रोडक्ट ऑनलाइन बिकते  उनकी डिलीवरी कूरियर के द्वारा होतो है , अगर प्रोडक्ट बड़ा और भारी होता तो आपका चार्ज ज्यादा लगेगा और ये आपके  मुनाफे के मार्जिन  को कम कर देगा। 

2 – जब कोई प्रोडक्ट कूरियर के द्वारा भेजा जाताहै तो वह कई पड़ाव से होकर गुजरता है अत: कोई भी ऐसा product न चुनें जो टुटने फुटने वाला हो तो आपके  ऑनलाइन सेलिंग  के मुनाफे को प्रभावित कर सकता है। जैसे – टी-शर्ट , पर्स , लेडीज बैग इत्यादि।

Top 10 Most Amazing Online Business Ideas From Home

Related informative article,must read

3 – ऑनलाइन सेलिंग  में प्रोडक्ट के रिटर्न ( Return ) या रिप्लेसमेंट ( Replacement ) की संभावना बहुत ज्यादा होती है , किसी भी प्रोडक्ट के ऑनलाइन बेचने पर उसके डिलीवरी होने और वापस होने दोनों की  संभावना को देखते हुए अपने  प्रोडक्ट का  मूल्य तय करें ।  कई बार ज्यादा रिटर्न या रिप्लेसमेंट आने पर आपको नुकसान भी हो सकता है।  

4- ऑनलाइन सेलिंग की शुरुआत में  product selection हमेशा  छोटे और हल्के products का करें जैसे जैसे आर्डर आने लगे वैसे अपनी लिस्टिंग और प्रोडक्ट रेंज (  Product Range ) को बढ़ाये।  बहुत ज्यादा प्रोडक्ट के साथ शुरुआत करने पर आपको मैनेज करने में और उनकी सोर्सिंग ( Sourcing ) करने में काफी दिक्कत आ सकती है, हो सकताहै शुरुआती दिक्कतों से तंग आकर आप  छोड़ भी दें । 

5- ऑनलाइन सेलिंग आपको एक बात हमेशा  ध्यान में रखना है की अगर आपके प्रोडक्ट की रिटर्न या रिप्लेसमेंट कम  आती  और ग्राहक आपको अच्छी रेटिंग देता है तो आपका सामान अपने आप वेबसाइट पर ज्यादा लोगो को दिखेगा और आपकी बिक्री भी बढ़ जाएगी।  

अगर ऑनलाइन सेलिंग में किसी की प्रकार की प्रश्न या  दुविधा हो तो हमसे  सम्पर्क कर सकते हैं  जो भी  संभव  होगा सहायता अथवा सलाह आपको दी जायेगी वह भी निःशुल्क।

हमारी E-Mail Id – contact@onlinekarobar.in

Related Articles:

How to start online selling business in India?