What is Bike Taxi business plan? How does it work?

बाइक टैक्सी ( Bike taxi business plan ) कैसे काम करती है और इसमें रोजगार के क्या सम्भावना है ?

आज के दौर स्टार्टअप का दौर है , हर रोज नए नए स्टार्टअप मार्किट में आ रहे है। Bike Taxi  business plan भी उनमें से एक है।  स्टार्टअप का मुख्य कांसेप्ट यह है की आपको या समाज को कोई ऐसी टेक्नोलॉजी या सिस्टम प्रदान करना जिससे दैनिक जीवन सुगम व सरल हो सके।

दैनिक जीवन में आने वाली एक छोटी सी समस्या भी बहुत बड़ा मुद्दा होती है और अगर इस मुद्दे या परेशानी को दूर कर दे तो वह स्टार्टअप सफल मना जाता है। पिछले कुछ सालो में एक नया स्टार्टअप शुरू हुआ है बाइक टैक्सी ( Bike taxi ) का, इसी क्रम में हम आज बाइक टैक्सी बिज़नेस प्लान हिंदी (Bike taxi business plan in Hindi) में जानेंगे, आज हम इसकी बात करेंगे की ये क्या है कैसे काम करता है और इसमें रोजगार तथा व्यापर की क्या सम्भावना है।

Bike Taxi का कांसेप्ट आज कल तेजी से फ़ैल रहा है इसकी शुरुआत हमारे स्टार्टअप के हब मने जाने वाले बंगलुरु से हुई तथा अभी इसके आलावा गुरुग्राम , दिल्ली , नॉएडा तथा फरीदाबाद में भी कई कम्पनिया बाइक टैक्सी का काम बखूबी कर रही है।

बाइक टैक्सी का मुख्य कांसेप्ट अंतिम दुरी तक पहुंचना ( Last mile connectivity ) पर चलती है इससे पहले ऑनलाइन कैब ( Online Cab ) के स्टार्टअप जैसे OLA , Uber मार्किट में आकर छा गए परन्तु बाइक टैक्सी उनके विकल्प के रूप में आयी है।

बाइक टैक्सी बिज़नेस का कांसेप्ट ( Concept of Bike Taxi Business Plan in India) —

Bike taxi business कांसेप्ट में ये होता है जब आप अपनी बाइक किसी कंपनी के साथ अटैच करते हो या तो आप खुद अपनी बाइक चला सकते हो या फिर कंपनी आपको बाइक का रेंट देगी और उसका चालक ( Driver ) बाइक चलाता  है।

जब आप खुद चलते है प्रति राइड कंपनी 10 – 20 प्रतिशत  का अपना कमीशन काट कर आपका पैसा पे करती है।

ये कमीशन का प्रतिशत हर कंपनी का अलग अलग होता है।

बाइक टैक्सी का बिज़नेस कैसे शुरू कर सकते हैं ?(How to start bike taxi business?)

अगर आप खुद का बाइक टैक्सी बिज़नेस (Bike taxi business) करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रोसेस फॉलो करना होगा। 

1 सबसे पहले कंपनी रजिस्टर करनी होगी जिस्सके अंतर्गत आपका बाइक टैक्सी (Bike taxi) बिज़नेस चलेगा। 

2 अपने स्टेट के RTO ऑफिस से आपको अप्रूवल लेना होगा। 

3 – ज्यादातर कंपनियां इस्तेमाल होने वाली बाइक पीली नंबर प्लेट (Yellow Number Plate ) वाली होती हैं अर्थात कमर्शियल वाहन की श्रेणी में इनका रजिस्ट्रेशन होता है। 

4 – सभी गाड़ियां RTO के नियम के मुताबिक फिट होनी चाहिए , इसके अलावा बाइक का इंस्युरेन्स और पोल्लुशन भी दुरुस्त होना चाहिए। 

5 – किसी भी ड्राइवर को रखते समय उसका बैकग्राउंड वेरिफिकेशन (Background Verification) चेक होना चाहिए तथा उस पर किसी आपराधिक धारा का चालान नहीं होना चाहिए। 

6 – बाइक टैक्सी बिज़नेस (Bike taxi business) को शुरू करने के लिए आपके पास मोटा इन्वेस्टमेंट भी होना चाहिए 

क्या भारत में बाइक टैक्सी बिज़नेस लीगल है? (Is bike taxi business legal in India?)

भारत  के मोटर व्हीकल एक्ट (Motor Vehicle Act of India ) 1988 के तहत  कोई भी  राज्य धारा (Section) 72 और section 73 के तहत टैक्सी के लिए परमिट जारी कर सकते हैं। इसलिए राज्य क़ानूनी रूप से दो पहिया वाहनों सहित सभी प्रकार के वाहनों के लिए टैक्सी परमिट जारी कर सकते हैं।

बाइक टैक्सी सर्विस में गाड़ी लगाने की लिए डाक्यूमेंट्स — (Documents Required to Start Work in Bike Taxi Business )

जब आप किसी बाइक टैक्सी एग्रीगेटर ( Agrigator ) से संपर्क करते है तो अपनी बाइक लगने के निम्न कागजात पुरे होने चाहिए।

1 – ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License)

2 – आधार कार्ड (Aadhar Card)

3 – पैन कार्ड (Pan Card)

4 – बाइक का रजिस्ट्रेशन टैक्सी केटेगरी यानि नंबर प्लेट पिली (Yellow) होनी चाहिए।  ( कुछ कम्पनिया में ये जरुरी है ) कुछ में अपनी प्राइवेट बाइक भी चला सकते है।

5 – कोई भी क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं होना चाहिए।

– बैंक अकाउंट नंबर , जहा पेमेंट लेनी है। (Bank Account Number)

7 – PayTM/Phonepe/Google pay  अकाउंट भी जरुरी है जिससे ग्राहक को किराया देने में सुविधा हो।

बाइक टैक्सी की सर्विस देने वाली प्रमुख कम्पनियां  —

  • M – Taxi

बाइक टैक्सी के फायदे — Advantages of Bike taxi business

1 – यह ऑनलाइन कैब ( Online Cab ) सर्विस के मुकाबले सस्ती पड़ती है , करीब 40 प्रतिसत तक कम किराया है।

2 – बड़े शहरो में हमेशा जैम की समस्या बनी रहती है अतः बाइक पर आप जैम से बचकर कहि से भी रास्ता बदलकर भी अपने जगह पर पहुंच सकते है।

3 – तुरंत उपलब्ध होती है तथा जायदा इंतजार नहीं करना पड़ता है।

4 – यह  मॉडल अंतिम छोर तक पहुंचना ( Last Mile Connectivity ) के नियम को फॉलो करता है।

5 – अगर बिना देखा हुआ ( Unknown Address ) है तो ढूढ़ने में जायदा समय , पैसा , ताकत खर्च नहीं होता है।

6 – समय  सीमा नहीं होती है जब चाहे , जब तक चाहे काम कर सकते है।

बाइक टैक्सी के नुकसान — Disadvantages

1 – कैब के मुकाबले बाइक पर सेफ्टी काम होती है।

2 – महिलाओ के लिए ज्यादा उपयुक्त नहीं होती।

3 – ज्यादा धुप , बारिश या सर्दी में आरामदायक नहीं होती है।

4 – लेटनइट में सेफ्टी का इशू ( Issue ) हो सकता है।  अगर सुनसान इलाके में हो तो।

5 – लगातार Pollution में बाइक चलाने से बाइक ड्राइवर को बीमार होने का खतरा बढ़ जाता है।

6 – एक ही हेलमेट पीछे की सवारी का कई लोगो के लगने के कारण संक्रमण का खतरा रहता है।

बाइक टैक्सी चलाकर होने वाली कमाई (How much you can earn?)

अगर आपको बाइक चलने का शौक है या फिर अपनी नौकरी करते हुए कुछ पैसे कमाना चाहते हैं, तो Bike Taxi Business Plan आपके लिए उपर्युक्त है, आप चाहे तो फुल टाइम भी कर सकते हैं।

इस काम में लगे हुए अपने कुछ मित्रों का फीडबैक लिया तो पता चला की,

1 – अगर आप फुल टाइम ये काम करते हैं करीब 9 -10  घंटा, तो आप 1000 से लेकर 12-13 सौ  कमा सकते हैं।

2 – आप चाहें तो सप्ताहांत (weekends ) में काम करके भी केवल रविवार और शनिवार में हज़ार रुपये का काम कर सकते हैं।

3 – पार्ट टाइम केवल प्रतिदिन 4 -5 hours  भी काम किया जा सकता है।

कमाई का ये आंकड़ा औसतन है।  आप इससे कम या ज्यादा भी कमा सकते हैं।   इसके अलावा कंपनियां कई प्रकार का बोनस और इंसेंटिव भी प्रदान करती हैं, जो आपकी परफॉरमेंस पर निर्भर करती है और ये आपकी एक्स्ट्रा कमाई होगी।

Bike Taxi Business Plan  युवाओं के लिए एक अवसर स्वरोजगार है। आज स्टार्टअप के समय में जरुरी नहीं की सभी को नौकरी मिले तभी काम चलेगा ,आप अपने दिमाग को खुला रखें नयी टेक्नोलॉजी के बारें में जानकारी जुटाए तथा उससे पैसे कमाने का तरीका ढूंढे। स्वरोजगार ही देश को आगे ले के जायेगा।

कमाई का ये आंकड़ा औसतन है आप इससे कम या ज्यादा भी कमा सकते हैं , इसके अलावा कंपनियां कई प्रकार का बोनस और इंसेंटिव भी प्रदान करती हैं. जो आपकी परफॉरमेंस पर निर्भर करती है और ये आपकी एक्स्ट्रा कमाई होगी।

Bike Taxi Business Plan  युवाओं के लिए एक अवसर स्वरोजगार है। आज स्टार्टअप के समय में जरुरी नहीं की सभी को नौकरी मिले तभी काम चलेगा,आप अपने दिमाग को खुला रखें नयी टेक्नोलॉजी के बारें में जानकारी जुटाए तथा उससे पैसे कमाने का तरीका ढूंढे। स्वरोजगार ही देश को आगे ले के जायेगा।

Related Articles

How to make money with affiliate marketing for beginners