Bageshwar Dham Sarkar Kaun Hain?|बागेश्वर धाम सरकार

भारत एक ऐसा देश है जहां कई सिद्ध पीठ मौजूद हैं। यहां लाखों की संख्या में श्रद्धालु भगवान के दर्शन करने के लिए आते हैं। यहां आकर वह अपनी समस्याओं का निवारण पाते हैं। एक ऐसा ही धाम जो मध्य प्रदेश में है, जिसका नाम Bageshwar Dham है इन दिनों बहुत अधिक चर्चा का विषय बन गया है। श्रद्धालु इसे बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar)  के नाम से जानते हैं। आज बालाजी धाम सरकार बहुत ही पवित्र एवं प्रसिद्ध तीर्थ बन चुका है। सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम आदि के अलावा इस आर्टिकल में भी आप Bageshwar Dham Sarkar के प्रसिद्धि और Shri Dhirendra Krishna Shastri विवाद के बारे में भी जान सकते हैं।

बागेश्वर धाम सरकार कहां स्थित है?

Where is bageshwar Dham situated?

हिंदुओं के द्वारा घूमे जाने वाले प्रसिद्ध स्थलों में अब एक और नाम जुड़ चुका है, जो है बाबा बागेश्वर धाम। Bageshwar Dham मध्यप्रदेश राज्य में है। मध्य प्रदेश के ही छतरपुर जिले में Bageshwar Dham Sarkar की अर्जी लगती है और दूर-दूर से लोग आते हैं। छतरपुर जिले में खजुराहो पन्ना रोड है। यहीं पर स्थित गंज नाम का एक छोटा सा कस्बा है, जहां से सड़क मार्ग की मदद से कोई भी भक्त दर्शन के लिए Bageshwar Dham जा सकता है। गंज कस्बे से बागेश्वर धाम की दूरी लगभग 35 किलोमीटर है।

भगवान बागेश्वर कौन हैं?

Who is Bageshwar God?

मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम में भगवान बागेश्वर की पूजा-अर्चना होती है। बजरंगबली यानी कि हनुमान जी को ही भगवान Bageshwar Balaji के रूप में पूजा जाता है। Bageshwar Dham Sarkar हनुमान जी का ही एक प्रसिद्ध मंदिर है जिसकी बहुत अधिक मान्यता है। राम भक्त हनुमान जी की यहां बागेश्वर धाम में विराजमान हैं।

बागेश्वर का पुराना नाम क्या है?

What is the old name of Bageshwar?

बागेश्वर आज मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में है जिस का पुराना नाम दानपुर था। सातवीं शताब्दी में कत्यूर वंश ने लंबे समय तक यहां शासन किया था। यही क्षेत्र अब बागेश्वर के नाम से जाना जाता है।

बागेश्वर धाम का निर्माण किसने किया था?

Who built Bageshwar Dham?

पुराने ऐतिहासिक मान्यताओं के मुताबिक 1602 ईसवी में राजा लक्ष्मीचंद द्वारा बागेश्वर धाम के प्रमुख मंदिरों का निर्माण किया गया था। वहीं यह भी कहा जाता है कि 1986 ईस्वी में इस मंदिर का पुनर्निर्माण किया गया था। 1987 में यहां एक संत जी आए जिनका नाम बब्बाजी सेतु लाल जी महाराज था। 1989 में उन्होंने एक महायज्ञ का आयोजन किया। इसके बाद साल 2012 तक यह मंदिर एक सिद्ध पीठ बन गया।

बागेश्वर धाम क्यों प्रसिद्ध है?

Why is Bageshwar Dham famous?

बागेश्वर धाम श्रद्धालुओं की अर्जी के लिए जाना जाता है जहां भक्त अपने सभी तरह की समस्याओं से निदान पाते हैं। Bageshwar Balaji सरकार Shri Dhirendra Krishna Shastri जी भक्तों के सिर्फ नाम बताने भर से ही उनके कष्टों के बारे में जान जाते हैं और एक पर्ची में लिख देते हैं। जब भक्त अपने कष्ट बताते हैं तब बागेश्वर महाराज द्वारा लिखे गए पर्ची में वहीं कष्ट लिखे होते हैं जो भक्त बाद में बताए होते हैं। इसके अलावा वे किसी पर भी सवार भूत प्रेत के साये को शरीर से बाहर निकाल देते हैं और उन प्रेत आत्माओं को दंड भी देते हैं। यह बहुत ही आश्चर्य भरी बात है। चूंकि बागेश्वर धाम एक सिद्ध पीठ है और यहां भक्तों की अर्जी लगती है, इसी कारण बागेश्वर धाम इतना प्रसिद्ध है।

श्री धीनेंद्र शास्त्री का प्रारंभिक जीवन कैसा था?

How was early life of Dhirendra Shastri?

अगर हम बात करें Dhindndra Shastri early life की तो उनका जन्म 4 जुलाई 1996 को छतरपुर में एक छोटे से गांव गढ़ा में हुआ था, जो कि मध्य प्रदेश में स्थित है। वह एक सामान्य गरीब परिवार से थे और उनका बचपन गांव में ही बीता। गांव में स्थित सरकारी स्कूल से ही उन्होंने अपने प्रारंभिक शिक्षा पूरी की। वह हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत और बुंदेली भाषा जानते हैं। उनके पिता का नाम राम करपाल और माता का नाम सरोज गर्ग है। उनके गुरु श्री दादाजी महाराज सन्यासी बाबा हैं। उन्होंने आर्ट्स स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी की।

Shri Dhirendra Krishna Shastri बागेश्वर सरकार कैसे बने?

How did Dhirendra Krishn Shastri become Bageshwar Sarkar?

श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी को Bageshwar Dham Sarkar में बागेश्वर महाराज के नाम से भी जाना जाता है। वे भक्तों के कष्टों को सुनकर उन कष्टों को हनुमान जी के पास पहुंचाते हैं। Shri Dhirendra Krishna Shastri के पिता जी और दादा जी जगह-जगह जाकर कथा किया करते थे। वे 9 साल की उम्र से ही बालाजी भगवान की पूजा साधना करने लगे। इसी के फलस्वरुप उन्हें बालाजी की कृपा के साथ-साथ दूसरों के कष्टों को जानने की सिद्धि भी प्राप्त हुई। उनके दादाजी बागेश्वर धाम मंदिर में पुजारी के रूप में काम करते थे और इसके बाद लंबे समय तक उनके साथ रहने और बालाजी के अनन्य भक्त बन जाने के बाद वे बागेश्वर सरकार बन गए।

मैं बागेश्वर धाम सरकार से कैसे मिल सकता हूं?

How can I meet Bageshwar Dham Sarkar?

Bageshwar Dham Sarkar में आने वाले भक्तगण स्वामी जी से अपनी इच्छाएं कहते हैं या फिर अपनी समस्याएं बताते हैं और उनका उपाय भी उन्हें मिल जाता है। यदि आप Bageshwar Balaji सरकार जाना चाहते हैं और मिलना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अर्जी लगानी होगी। यदि बागेश्वर धाम में अर्जी स्वीकार हो गई तो भक्तगण मंदिर आकर आसानी से निःशुल्क टोकन ले सकते हैं। मंदिर जाकर मंदिर के सेवा समिति द्वारा श्रद्धालु इस टोकन को प्राप्त कर सकते हैं। यहां कुछ जरूरी जानकारी जैसे आपका नाम, पता और मोबाइल नंबर देना होता है। इसके बाद निश्चित समय पर टोकन के मुताबिक श्रद्धालु Bageshwar Dham Sarkar पहुंचते हैं।

जो लोग मंदिर जाकर अर्जी लगाने में समर्थ नहीं हैं उनके लिए ऑनलाइन अर्जी भी लगाई जाती है। Shri Dhirendra Krishna Shastri जी ने ऑनलाइन अर्जी के जरिए भक्तों को Bageshwar Dham Sarkar में आने के उपाय दिए। इसके फलस्वरूप श्रद्धालु घर बैठे आसानी से Bageshwar Balaji सरकार में अर्जी लगा सकते हैं। इसके लिए आपको निम्नलिखित प्रक्रिया अपनानी होगी –

  • Bageshwar Dham Sarkar में अर्जी लगाने के लिए सबसे पहले मंगलवार के दिन नारियल के ऊपर चारों तरफ लाल कपड़ा लपेट दें।
  • लाल कपड़ा लपेटते हुए आप जिस समस्या के निदान या मनोकामना के लिए अर्जी लगवाना चाहते हैं उसके बारे में सोचें।
  • इसके बाद एक माला लें और भगवान Bageshwar Dham Sarkar के मंत्र का जाप करें। ॐ बागेश्वराय नमः का जाप करते हुए एक माला जाप करें।
  • इसके बाद लाल कपड़ा लपेटे हुए नारियल को अपने पूजा स्थान पर रख दें।
  • इस तरह से भगवान बागेश्वर धाम में आपकी अर्जी डालने की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

आपकी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं इस बात को जानने के लिए ध्यान दें कि आपके या आपके परिवार में किसी भी सदस्य के सपने में भगवान बागेश्वर के बन्दर रूप का दर्शन होगा। यदि लगातार दो दिनों तक ऐसा होता है तो इसका मतलब है कि आपकी अर्जी भगवान Bageshwar Dham में स्वीकार हो गई है। यदि किसी कारणवश अर्जी स्वीकार नहीं होती है तो आप इस विधि को फिर से आने वाले मंगलवार को कर सकते हैं। जब तक आपकी अर्जी स्वीकार नहीं होती है तब तक आप इसे कर सकते हैं।

Bageshwar Dham Website- https://bageshwardham.co.in/

बागेश्वर धाम का कॉन्टेक्ट नंबर – 8982862921 / 8120592371

ग्राम – गढ़ा, पोस्ट – गंज, जिला – छतरपुर मध्य प्रदेश, पिन – 471105

नोट : जानकारी के लिए आपको बता दें कि अब बागेश्वर धाम के महाराज Shri Dhirendra Krishna Shastri विभिन्न जगहों पर जाकर कथा करते और दरबार लगाते हैं। यहां आप अपने समस्याओं का निवारण प्राप्त कर सकते हैं।

बागेश्वर में प्रसिद्ध मंदिर कौन-सा है?

Which is the famous temple of Bageshwar?

बागेश्वर धाम में कई मंदिर हैं जिनका अपना महत्व है। इसके अंतर्गत आने वाले मंदिरों में बागनाथ मंदिर, बैजनाथ मंदिर और चंद्रिका मंदिर शामिल है। इसमें चंद्रिका मंदिर काफी प्रसिद्ध है जहां नवरात्रि के दौरान बहुत अधिक भीड़ लगती है।

बागेश्वर धाम सरकार विवाद क्या है?

What is issue of Bageshwar Dham Sarkar?

नागपुर में स्थित अंधश्रद्धा उन्मूलन समिति एक ऐसी संगठन समूह है जो अंधविश्वासों के खिलाफ आवाज उठाती है। उसी संगठन ने Bageshwar Dham Sarkar यानी कि Shri Dhirendra Krishna Shastri पर आरोप लगाया है कि वे अंधविश्वास को बढ़ावा दे रहे हैं। देश में कई नेता और धर्मगुरु हैं जो उनका समर्थन कर रहे हैं लेकिन कई लोग उनके विरोध में खड़े हैं। यह विवाद खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। आपको जानकर हैरानी होगी कि कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ऐसे हैं जहां लगभग 46 करोड़ लोगों ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का समर्थन किया है और उनके साथ खड़े हैं। स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद जी ने पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को चैलेंज कर दिया है और कहा कि अगर उन्होंने जोशीमठ में आई दरारों को अपने सिद्धि से ठीक कर दिया तो वह भी उनके सिद्धि को मान जाएंगे।

FAQs : Frequently Asked Questions

Q1. बागेश्वर सरकार कौन हैं?

Ans. Shri Dhirendra Krishna Shastri को बागेश्वर धाम सरकार में बागेश्वर महाराज और Bageshwar Balaji सरकार के नाम से भी जाना जाता है।

Q2. बागेश्वर धाम सरकार की फीस कितनी है?

Ans. बागेश्वर धाम सरकार की कोई फीस नहीं है यानी कि यह निःशुल्क है। यहां भक्तगण अर्जी लगा कर अपनी समस्याओं का समाधान ढूंढ सकते हैं।

Q3. बागेश्वर सरकार की हेल्पलाइन नंबर क्या है?

Ans. बागेश्वर सरकार की आधिकारिक हेल्पलाइन नंबर 8120592371 है, जहां से आप बागेश्वर धाम सरकार से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Conclusion:

दोस्तों, हम उम्मीद करते हैं कि आज कि यह जानकारी आपके लिए लाभकारी रही होगी। यहां हमने Bageshwar Dham से संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध करवाई है। Bageshwar Dham Sarkar सिद्ध पीठ के प्रसिद्धि के कारणों का उल्लेख करते हुए यहां हमने अर्जी लगाने की पूरी विधि भी बताई है। साथ ही हमने इस आर्टिकल में Bageshwar Dham Sarkar श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Shri Dhirendra Krishna Shastri) जी के बारे में भी बताया है। बागेश्वर धाम विवाद के कारणों का उल्लेख करते हुए हमने सभी जानकारी को आपके साथ शेयर किया है। अगर आप बागेश्वर धाम जाना चाहते हैं तो मंदिर से अर्जी लगा कर निःशुल्क टोकन ले सकते हैं अथवा घर बैठे भी अर्जी लगा सकते हैं। आज की जानकारी आपको पसंद आई तो अपने दोस्तों के साथ इस आर्टिकल को जरुर शेयर करें ताकि उन्हें भी बागेश्वर धाम के बारे में पता चल सके।

Related Articles:

Mark Zuckerberg Biography and Success Story in Hindi

What is Web Hosting(Hindi)?