Albert Einstein Quotes and Biography(Hindi)

Albert Einstein Quotes लिखने का मूल उद्देश्य यह है की आइंस्टीन का जीवन और किये गए काम आने वाली प्रत्येक पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। आइंस्टीन ने जीवन के हर पहलु पर अपने अनुभव के आधार पर विशेष टिप्पड़ी की जिन्हे हम Albert Einstien Quotes के नाम से जानते हैं। आइये पहले हम उनके जीवन परिचय (Biography) के बारे में संछिप्त ज्ञान प्राप्त करते हैं।

संछिप्त जीवन परिचय (Brief Biography )

अल्बर्ट आइंस्टीन का जन्म 14 मार्च, 1879 को जर्मनी के Ulm,Württemberg में हुआ था। Albert Eienstien  ने  अपनी स्कूली शिक्षा Luitpold Gymnasium से  शुरू की । बाद में वे इटली चले गए और वहां  Aarau स्विट्जरलैंड (Switzerland) में अपनी शिक्षा को  जारी रखा। सन 1896 में ज्यूरिख में स्विस फेडरल पॉलिटेक्निक स्कूल(Swiss Federal Polytechnic School ) में प्रवेश लिया जहाँ अल्बर्ट का भौतिकी(Physics) और गणित (Mathematics) में एक शिक्षक के रूप में प्रशिक्षण हुआ।  सन 1901, इसी साल आइंस्टीन ने डिप्लोमा और स्विस नागरिकता दोनों हासिल की।  Albert Einstein को पहली नौकरी  स्विस पेटेंट कार्यालय में एक  तकनीकी सहायक की मिली। सन 1905 में  उन्होंने पीएचडी पूरा कर डॉक्ट्रेट की उपाधि हासिल की। 

 वर्ष 1939  में प्रथम विश्वयुद्ध शुरू हुआ और हिटलर से विचारों में मेल न होने के कारण Albert Einstein सन 1940  में  संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) के नागरिकता हासिल की  और वर्ष 1945  में अपने पद से रिटायर हुए ।

द्वितीय  विश्व युद्ध के ख़त्म होने के बाद, Albert Einstein को इज़राइल राज्य के राष्ट्रपति पद की पेशकश की गई थी, जिसे उन्होंने विनम्रता से अस्वीकार कर दिया। 

अपनी सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने भौतिकी की बुनियादी अवधारणाओं (Basic Concepts ) के एकीकरण की दिशा में काम करना जारी रखा, विपरीत दृष्टिकोण(Opposite Approach), भूगर्भीकरण (Geo Engineering ) को भौतिकविदों (Physicist) तक ले गए।

आइंस्टीन के शोध(Research Of  Einstein)

अल्बर्ट आइंस्टीन ने बहुत से महत्वपूर्ण शोध किये और बहुत सी खोजें और अविष्कार भी किये जिनके लिए मानवसमाज हमेशा इनका ऋणी रहेगा  इनमे कुछ का नाम दिया जा रहा है  

1– सापेक्षता के विशेष सिद्धांत (Special Relativity Theory )-1905 , 

 2 -सापेक्षता के जनरल थ्योरी (General Theory Of Relativity )- 1916, 

3 -ब्राउनियन के सिद्धांत(Brownian Theory )

4 – E = mc२ 

Einstein ने 1903  में मिलेवा मैरिक से शादी की जिससे उनको एक बेटी और दो बेटे हुए ,उनकी शादी 1919 टूट गई और उसी साल उन्होंने एल्सा लोवेंथल से शादी कर ली थी, 18 अप्रैल, 1955 को प्रिंसटन, न्यू जर्सी (Princeton, New Jersy)  में उनका निधन हो गया।

Albert Einstein Quotes 

अल्बर्ट आइंस्टीन(Albert Einstein) एक महान वैज्ञानिक होने के साथ एक समाजसेवी भी थे उनके प्रयोगों ने दुनिया को एक अलग और सुगम पथ प्रदान किया जिससे सबका जीवन सरल और सूंदर बन सके।  Albert Einstein ने जीवन में बहुत ही अच्छे और बुरे दिन भी देखे थे अंतः उनके अनुभवों(Albert Einstein quotes) को उनकी भाषा से अलग हिंदी में समेटने का प्रयत्न किया गया है जिससे दूसरे भी प्रेरित हों और उनके  अनुभवों का लाभ उठायें।

einstein quotes on attitude
Weakness of attitude becomes weakness of character. – Albert Einstein
Albert Einstein quote on truth
Truth is what stands the test of experience – Albert Einstein
Albert Einstein quote on experience
Truth is what stands the test of experience – Albert Einstein
Einstein quote on ability
Everybody is a genius. But if you judge a fish by its ability to climb a tree, it will live its whole life believing that it is stupid
Albert Einstein on thinking
We cannot solve our problems with the same thinking we used when we created them
Albert Eintein on education
Education is what remains after one has forgotten what one has learned in school
Albert Einstein on curiosity
Learn from yesterday, live for today, hope for tomorrow. The important thing is not to stop questioning
Albert Einstein quotes on mistakes
Albert Einstein said- “Anyone who has never made a mistake has never tried anything new.” – Albert Einstein”
Albert Einstein quotes on life
Albert Einstein said- “Only a life lived for others is a life worthwhile.”
Albert Einstein on imagination
Albert Einstein said- “Imagination is everything. It is the preview of life’s coming attractions.”
Albert Einstein on nature and understanding
Look deep into nature, and then you will understand everything better

Related Article

Mark Zuckerberg Biography And Success Story In Hindi