How to make money with affiliate marketing for beginners

Affiliate Marketing  क्या होती है और क्या इससे पैसा कमाया जा सकता है ?

 इंटरनेट के माध्यम से बिज़नेस करना पहले की तुलना  में आसान हो गया है. Online business idea में आज हम से पैसा कमाने के बारे में जानेंगे ( How to make money with Affiliate marketing) के बारे में जानेंगे .

  • Affiliate marketing क्या  होती है?
  • यह कैसे काम करती है?
  • यह कहाँ से शुरू की जा सकती है?
  • Affiliate marketing के फायदे 
  • Affiliate marketing के नुकसान     

AFFILIATE MARKETING क्या होती है?

इंटरनेट मार्केटिंग  के साथ ऑनलाइन व्यापार के कई तरीके विकसित हो चुके है बहुत से ऐसे लोग हैं जो फुल टाइम यही काम करते है | Affiliate marketing उनमे से एक है |

आजकल बहुत सी ऑनलाइन बिज़नेस करने वाली कम्पनियाँ है जैसे अमेज़न, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील आदि | ये सभी अफिलिएट प्रोग्राम चलाती है| इस प्रोग्राम के तहत अगर आप इन कम्पनियो का सामान बेचते हैं तो उसका कुछ भाग जैसे 1-10 प्रतिशत तक (हर सामान पर अलग-अलग होता है) आपको कमीशन दिया जाता है | इसे ही अफिलिएट मार्केटिंग कहते हैं |

कई ऐसी कम्पनियां है जो केवल Affiliate programe ही चलाती है जैसे clickbank और share a sale | ये ऐसी कम्पनियाँ हैं जिनका सारा बिज़नेस अफिलिएट मार्केटिंग के जरिये होता है और यह अच्छा कमीशन (करीब 60-75 % तक ) बेचने वालो  को पे करती हैं | इस प्रकार से आप एफिलिएट मार्केटिंग (make money with affiliate marketing  से  पैसे कमा सकते हैं। 

AFFILIATE MARKETING कैसे काम करती है?

अधिकांश ऑनलाइन बिज़नेस कम्पनियाँ अपना Affiliate programe चलाती है इसमें आप रजिस्टर करा कर अपना काम शुरू कर सकते हैं | हर कम्पनी अपने अफिलिएट प्रोग्राम में अपने वेबसाइट पर बिकने वाले सामान की लिस्ट का “स्क्रिप्ट कोड” देती हैं जिसे आप अपनी वेबसाइट  ब्लॉग या फिर फेसबुक पेज पर पेस्ट करते हैं | जब आप सामान को उसकी स्क्रिप्ट के हिसाब से पेस्ट करते हैं तो वह सामान डिस्प्ले हो जाता है |

“स्क्रिप्ट कोड”के अन्दर आपकी “यूनिक आईडी” भी शामिल होती है जिससे मुख्य वेबसाइट को पता चलता है की सामान आपके लिंक से बिका है तो कमीशन आपके खाते में आ जाता है |

जब भी कोई कस्टमर आपके पेस्ट किये विज्ञापन को क्लिक करता है तो वह सीधा मुख्य वेबसाइट (अमेज़न,फ्लिपकार्ट आदि)पर पहुंच जाता है और उसके बाद ग्राहक आपके द्वारा प्रचार वाले प्रोडक्ट को खरीदे या कोई और प्रोडक्ट,आपको आपका कमीशन जरूर मिलेगा | जो भी लिंक हम पेस्ट करते हैं उसकी वैधता 30 दिनों से लेकर 120 दिनों तक होती है यह अलग-अलग वेबसाइट पर अलग-अलग होती है |
आप अलग वेबसाइट पर affiliate marketing के द्वारा बढ़िया पैसा(make money with affiliate marketing ) कमा सकते हैं ,एक बार आपका पैसा आना शुरू होता है तो फिर उसका एक रूटीन बन जाता है। 

AFFILIATE MARKETING शुरू कहाँ से करें ?

सभी बड़ी कम्पनियाँ अपना अफिलिएट प्रोग्राम चलाती हैं अगर आप google में किसी भी कम्पनी का नाम लेकर अफिलिएट प्रोग्राम डालेंगे तो आपको उसका लिंक मिल जायेगा |

कुछ बड़ी कम्पनियों के नाम निम्न है जिनके affiliate programe में बढिया कमाई है जैसे-

(A) INDIAN AFFILIATE PROGRAM

  1. Amazon.in
  2. Flipkart.com
  3. VCommission
  4. Snapdeal

(B) GLOBAL AFFILIATE PROGRAM

  1. Amazon.com
  2. Ebay.com
  3. ClickBank
  4. share a sale
  5. commission junction

(C) Indian Affiliate Marketing Companies for multiple brands

  1. VCommission
  2. Cuelinks
अधिक जानकारी के लिये नाम लिंक पर क्लिक करें।

AFFILIATE MARKETING के फायदे – 

(1) अफिलिएट मार्केटिंग आप अपने घर से बिना कुछ खास इन्वेस्टमेंट के शुरू कर सकते हैं |

(2) Affiliate marketing में अगर आपको सही तरीका पता है की सामान को कहाँ और कैसे प्रचारित किया जाये तो आप  इसको अपना फुल टाइम पेशा भी बना सकते हैं और अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

(3) Affiliate marketing में आपको सेल्स टारगेट की कोई चिंता नहीं होती | जितना अधिक आप बेचेंगे उतना ही ज्यादा आपका कमीशन  भी बनेगा |

(4) किसी भी सामान की गारंटी,वारंटी और डिलीवरी सब कुछ जिम्मेदारी मुख्य वेबसाइट की होती है आपको यह सब टेंशन नहीं लेना होता हैं |

(5)  अफिलिएट मार्केटिंग शुरू करने के लिए आपके पास केवल लैपटॉप\डेस्कटॉप  और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए तथा कमीशन के लिए एक सेविंग अकाउंट  चाहिए |

AFFILIATE MARKETING के नुकसान –

अफिलिएट मार्केटिंग के कई फायदों के साथ नुकसान भी हैं जैसे –

(1)-  अफिलिएट मार्केटिंग में जिस भी लिंक को शेयर करते है उसकी एक उम्र होती है मतलब कोई भी लिंक 30 से 90 दिनों तक काम करता है |

(2)- कई बार सामान की क़्वालिटी ठीक न होने पर तथा मुख्य वेबसाइट के द्वारा ठीक सर्विस न दे पाने के कारण  आपकी ब्रांडिंग पर भी असर पड़ता है |

(3)- अफिलिएट  मार्केटिंग  कम्पनियाँ अपनी पॉलिसी समय-समय पर बदलती रहती हैं | इससे आपके कमीशन और काम पर भी प्रभाव पड़ता है |

अफिलिएट मार्केटिंग में कुछ  सेगमेंट हैं जिनका पोटेंशियल बहुत ज्यादा है जिनकी मार्केटिंग कर आप अच्छा मुनाफा कमा सकते हो जैसे-कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर, खिलौने, हैल्थकेयर में स्पेशली वजन कम  करने वाले उत्पाद,ब्यूटी प्रॉडक्टस आदि |इन सब प्रोडक्ट्स में आप अफिलिएट मार्केटिंग से मोटा पैसा बना सकते हैं (You can make good amount of money with affiliate marketing this perticular segment )

अगर आपका प्रोडक्ट चुनाव सही है और आप सोशल मीडिया पर सक्रिय है तो अफिलिएट मार्केटिंग आपके लिए वरदान साबित हो सकती हैं | अतः अवसर को पहचान कर उस पर काम करने की आवश्यकता है |

Related Articles

What is Dropshipping business model? How does it work?