AdSense Approval Trick 2023 in Hindi

Google Adsense क्या है और इसका ब्लॉगिंग में क्या महत्त्व है ?

AdSense Approval Trick 2020 जानने के लिए पहले हमें यह जानना होगा  की  Google  Adsense  होता क्या है और कैसे काम करता है। गूगल एडसेंस (Google Adsense) दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन Google का एडवरटाइजिंग (Advertising) प्लेटफार्म है।  ब्लॉगिंग से जुड़े हर व्यक्ति को Google अपने  Adsense के माध्यम से घर बैठे उनके द्वारा संचालित ब्लॉग से पैसे कमाने का मौका देता है।

Google Adsense आपके द्वारा तैयार किये गए ब्लॉग में विज्ञापन प्रदर्शित करके पैसे कमाने का एक स्वतंत्र और सरल तरीका है। AdSense के साथ, आप अपनी वेबसाइट के  विज़िटर को प्रासंगिक और आकर्षक विज्ञापन दिखा सकते हैं और यहां तक कि अपनी साइट से मेल खाने के लिए विज्ञापनों के लुक और फील को भी बदल भी सकते हैं।

Google Adsense प्रकाशकों को अपनी ऑनलाइन सामग्री से पैसे कमाने का एक तरीका या जरिया प्रदान करता है।  AdSense आपके कंटेंट  और आगंतुकों(Visiters) के आधार पर आपकी साइट पर विज्ञापनों  को प्रकाशित करता है। ये विज्ञापन उन विज्ञापनदाताओं के द्वारा बनाए और भुगतान किए जाते हैं, जो अपने उत्पादों का प्रचार करना चाहते हैं। हर विज्ञापन की कीमत अलग होती है, चूंकि ये विज्ञापनदाता अलग-अलग विज्ञापनों के लिए अलग-अलग कीमत चुकाते हैं, इसलिए आपके द्वारा अर्जित राशि  भी अलग-अलग होती है।

गूगल एडसेंस पर अप्रूवल कैसे लें। (how to get approved for adsense)

Google Adsense का अप्रूवल(Approval) पाना ही सबसे बड़ा प्रश्न है।  हर कोई जो भी ब्लॉगिंग की दुनिया में प्रवेश करता है उसका यही प्रश्न होता है की how to approve google adsense या जल्दी से जल्दी Google Adsense का अप्रूवल कैसे मिले और पैसे कमाना शुरू हो जाए।  मेरे से भी सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल भी यही है।  दोस्तों , Google Adsense का अप्रूवल मिलना कोई राकेट साइंस नहीं है, यह बस एक धैर्य के साथ समझने और उसे अपने ब्लॉग में अप्लाई करने की टेक्निक है। मैंने अभी तक तीन Adsense के अप्रूवल (Approval) लिए हैं उनके आधार पर मैं आपको कुछ टिप्स दे रहा हूँ। अगर आप इन्हे फॉलो करेंगे तो निश्चित आपको Google Adsense का अप्रूवल मिल जायेगा।  बहुत से लोग अलग तरह के तरीके भी बताते हैं परन्तु मैंने हमेशा एक ही तरीका अपनाया है क्योंकि इससे भी अप्रूवल मिल ही जाता है तो ज्यादा समय क्यों ख़राब करना।

adsense approval trick
Google AdSense Website

Google Adsense Approval Trick (गूगल एडसेंस अप्रूवल ट्रिक)

Adsense account approval trick के लिए कुछ बुनियादी जरूरतें हैं जो की आपके ब्लॉग में जरूर होनी चाहिए तभी गूगल एडसेंस (Google Adsense) आपके ब्लॉग में विज्ञापन दिखने के लिए अनुमति देगा।  लोगों के ब्लॉग कई बार Adsense Apply  अप्लाई करने पर भी हर बार रिजेक्ट हो जाते हैं और उन्हें पता नहीं चलता है की कमी कहाँ रह गयी है।

Adsense Approval के लिए शुरू से ध्यान रखने वाली बातें–  

Google Adsense की policy के अनुसार approval के लिए आपके ब्लॉग में निम्नलिखित पेज या चीजे होना आवयशक है जैसे —-

(A) About us Page – जिस पेज में आप अपना ,अपनी टीम का और किस उद्देशय से ब्लॉग (blog) को बनाया है,ये बताते है इसे About Us पेज के नाम से जाना जाता है। इस पेज के माध्यम से किसी ब्लॉग के विषय वस्तु (subject matter) की जानकारी भी मिलती है।  Google Adsense Policy के अनुसार ये पेज होना अनिवार्य है।

(B) Contact us Page – Google Adsense की policy के अनुसार प्रत्येक ब्लॉग में contact us का पेज होना अनिवार्य है।   इस पेज के माध्यम से ब्लॉग या वेबसाइट के एडमिन से सम्पर्क (contact) किया जा सकता है।  यह भी एक अनिवार्य पेज है।  इसके बिना भी Adsense Apply करना व्यर्थ है।

(C) Privacy policy Page – Google Adsense policy के अनुसार हर ब्लॉग या वेबसाइट को privacy policy पेज पर ये confirmation देना जरुरी है की वह किसी भी उपयोगकर्ता (user or visiter) की निजी जानकारी (private information) जैसे फ़ोन नम्बर, ई-मेल (e-mail) इत्यादि का गलत इस्तेमाल नहीं करेगा और अपने पास सुरक्षित रखेगा तथा किसी से साझा (share) भी नहीं करेगा। आजकल wordpress में privacy page बनाने के लिए by default सुविधा pages सेक्शन में दी होती है नहीं तो आप निचे दिए लिंक से भी Privacy Policy बना सकते हैं।

privacy policy जनरेट करने के लिए निम्नलिखित वेबसाइट है जैसे —

(1)    Free Privacy Policy . com                           (2) Get terms. io                                      

(D) E-mail ID – अगर आप Gmail की आई डी इस्तेमाल करके google adsense पर अप्लाई करेंगे तो अप्रूवल की सम्भावना कम होती है या हो सकता है आपका रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो जाए। इसके लिए आपके पास बिज़नेस ईमेल आई डी (Business Email Id) जिसमे आपका डोमेन नाम शामिल हो से apply करें।  इसलिए जब भी हम डोमेन (domain) और होस्टिंग खरीदते हैं तो हम इसमें कम से कम अपने से एक और ज्यादा भी अपने डोमेन के नाम से ई-मेल बना सकते हैं जैसे-contact@onlinekarobar.in 

अपने डोमेन से रिलेटेड ई-मेल कैसे बनाते है यह आपको अगले आर्टिकल में बताऊंगा |

इन सब पेजो (PAGES ) के अलावा आपका home page  तो रहेगा ही ये by default रहता है।

Domain Name – डोमेन नाम (Domain Name) कम से कम दो से तीन महीने पुराना हो जाए , कोशिश करें की  तभी Apply करें। क्योंकि एडसेंस के अप्रूवल में अथॉरिटी भी एक फैक्टर है ये ज्यादा तो नहीं परन्तु कुछ प्रभाव डालता है।

Post की संख्या- जहाँ तक मेरा अनुभव है की कम से कम आपके ब्लॉग पर 17 से 22 पोस्ट पब्लिश (Post Publish) होनी चाहिए।  Content कहीं से भी नक़ल किया हुआ नहीं होना (plagiarism free)  चाहिए।  कोशिश करें की प्रत्येक पोस्ट कम से कम 800 शब्दों की या ज्यादा की हो।

Image Policy –  अपनी किसी भी पोस्ट में कही से भी डाउनलोड की हुई इमेज (Image) नहीं डालना है। कॉपीराइट फ्री  इमेज के लिए आप Canva या Pexels का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर किसी कंटेंट या टॉपिक के हिसाब से कोई इमेज इस्तेमाल करनी भी पड़े तो उसका क्रेडिट उस वेबसाइट को देना न भूलें।

Last Tip –WordPress या Blogger Adsense approval trick दोनों में एक जैसी ही अप्लाई होती है मगर Blogger स्वयं Google का प्रोडक्ट है इसलिए उस पर Adsense approve होने की सम्भावना अधिक होती हैं।

अगर आपको WordPress में दिक्कत हो तो Blogger में पहले Adsense का अप्रूवल ले कर उसे WordPress में ट्रांसफर भी कर सकते हैं। 

मैं खुद Adsense approval trick में हमेशा इन बातों का ध्यान रखता हूँ और ब्लॉग को Google Adsense का अप्रूवल मिल जाता है।  इसलिए अगर आप कई बार से कोशिश कर रहे हैं या पहली बार करने वाले हैं तो इन बातों का ध्यान रख कर apply करें , जरूर सफल होंगे। 

Also Read

ब्लॉग का SEO करते समय नये ब्लॉगर इन बातों का रखें खास ध्यान