Content At A Glance
WordPress पर वेबसाइट कैसे बनाते हैं?
वेबसाइट कैसे बनाये? ( Website kaise banaye?) यह जानने के लिए जरुरी है की WordPress क्या होता है यह भी जाने। वेबसाइट बनाने के कई cms अर्थात content managemnet system हैं इनमे से सबसे ज्यादा प्रचलित WordPress है। Wordpress का ऐसा content management system है जिसमे सबसे आसान तरीके से वेबसाइट बनाया जा सकता है | अगर आप ब्लॉगिंग (blogging) करना चाहते हैं , ई-कॉमर्स व्यापार (e-commerce business) करना है या फिर ड्रॉपशिप्पिंग (dropshipping) और अफिलिएट मार्केटिंग (affiliate marketing) करना चाहते हैं तो आपके पास अपनी खुद की एक वेबसाइट (website) होना बहुत जरूरी है | इससे आपकी कस्टमर तक पहुँचने की क्षमता बढ़ जाती है तथा आपकी वेबसाइट आपके बिज़नेस को एक आधार और विश्वास प्रदान करती है | यहाँ आपको बताएँगे की wordpress पर सरल तरीके से website kaise banaye.
पहले वेबसाइट बनाना एक रॉकेट साइंस होती थी अथार्त अगर आपके पास कंप्यूटर साइंस की डिग्री है, अगर आपको कोडिंग (coding ) और प्रोग्रामिंग आती है तो ही आप वेबसाइट बना सकते हो | परन्तु अब ऐसा नहीं है | अगर थोड़ा इन्टरेस्ट और ज्ञान है तो youtube पर बहुत से विडियो हैं जिनको देख कर एक सरल, काम चलाने लायक वेबसाइट को बनाया जा सकता है | इसका सबसे सरल तरीका लेख में आगे मैं आपको बताऊंगा |
WordPress क्या होता है ?
वेबसाइट बनाने (for making wordpress website) के लिए बहुत से प्लेटफार्म हैं जैसे –wordpress, magenta, droopal, joomla, opencart आदि | इन सब को कन्टेंट मैनेजमेंट सिस्टम (CMS) कहा जाता है अर्थात वेबसाइट का सारा कन्टेंट (content ) इन पर ही काम करता है|
WordPress सबसे ज्यादा सरल और दुनिया में करीब 30% वेबसाइट में इस्तेमाल होने वाला cms है| इसमें कोडिंग (coding) की जरुरत नहीं पड़ती है और सब कुछ रेडीमेड प्लगइन (plugin) के द्वारा होता है|
वेबसाइट बनाने के लिए जरुरी कम्पोनेंट(Basic Things for Creating a Website)
WordPress पर वेबसाइट बनाने (Website banane) के लिए मुख्यतः निम्न दो चीजों की आवश्यकता होती है —
(1) डोमेन नेम (Domain Name)—- अपनी वेबसाइट का नाम ही domain name होता है | अतः एक डोमेन नेम (domain name) बहुत ही आवश्यक है वेबसाइट क्रिएशन में | इसे आप Hostgator या अन्य डोमेन प्रोवाइडर से खरीद सकते हैं। अगर आप शुरुआत (Begginer) कर रहें हैं तो Hostgator आपके लिए बेहतर है।
(2) Hosting —– जिस प्रकार आप एक जगह लेते है दुकान खोलने के लिए , उसी प्रकार hosting भी एक प्रकार से आपकी किराये की जगह है worldwideweb (www ) पर| इसका किराया आपको देना पड़ता है | होस्टिंग की मुख्य कम्पनियाँ —–
1) Hostgator
2) Interserver
3) A2Hosting
4) Siteground etc
वेबसाइट बनाने (Website Banane ) की शुरुआत कैसे करें?
इस ब्लॉग में आपको सबसे सरल तरीका बताऊँगा की अपनी वेबसाइट कैसे बनायें(Website kaise banaye) | इस लेख में कोई टेक्निकल या काम्प्लेक्स (complex) तरीका नहीं बताया जायेगा | इसका उद्देश्य यही है की आप सरलता से अपना ब्लॉग या ई-कॉमर्स वेब बनाकर शुरुआत कर सकें |
जब भी आप hosting खरीदते हैं तो आपको एक C panel (सी पैनल) का लॉग इन (login ) आई डी (ID) और पासवर्ड दिया जाता है | आप अपने C PANEL पर लॉग इन करें | नीचे की तरफ या बीच में आपको वर्डप्रेस (wordpress) का निशान डब्लू (W) दिखेगा, इस पर क्लिक करें। यही से आप वर्डप्रेस को install कर सकते हैं परन्तु इसका पूरा प्रोसेस आप आगे इसी लेख में पढ़ेंगे। वर्डप्रेस इनस्टॉल (wordpress install) करने से पहले आपको जो डोमेन ख़रीदा है उसके नेम सरवर (nameserver) बदलने होंगे |
Domain Nameserver कैसे change करे
जब भी हम किसीdomain service provider से domain लेते है तो उस वेबसाइट (service provider) पर हमारा लॉग इन आई डी एवं पासवर्ड होता है| उस पर लॉग इन कर आप अपने domain की जानकारी को देख सकते हैं | जब आप hosting खरीदते हैं तो आपको होस्टींग के name server भी बताये जाते है |
अतः डोमेन की साइट पर लॉग इन करे जैसे अगर आपने डोमेन Goddady से लिया है तो godaddy पर लॉग इन करें | अपने डोमेन के DNS मैनेजमेंट में जाये ,customize name सर्वर में जाकर अपने होस्टींग कम्पनी का नेम सर्वर अपडेट करें , यह तभी लागू होगा जब डोमेन नाम और होस्टिंग अलग अलग कंपनी की होगी। यह करीब 24-48 घंटे लेता है पूरी तरह अपडेट होने में | इसके पश्चात आपकी वेबसाइट दूसरी होस्टींग पर चलने लगेगी।
Domain Name Ko Hosting Se Kaise Connect Kare
जब आपका Nameserver अपडेट हो जाये उसके बाद आप अपने C-Pannel में लोग-इन करें और Add-On domain के ऑप्शन पर क्लिक करें , अपने डोमेन को वहां पर अपडेट करें , इसमें बाकि कुछ चेंज करने की जरुरत नहीं है। यहां डोमेन अपडेट होने के बाद आपको वर्डप्रेस इंस्टालेशन के समय आपका डोमेन नाम ड्राप डाउन में नजर आएगा जो की आप सेलेक्ट करोगे।
WordPress को install कैसे करे
वर्डप्रेस को इनस्टॉल करने के लिए अपने होस्टींग के सी पैनल (c panel) में लॉग इन करें |
1) वर्डप्रेस (WordPress) के logo जो की (W) होता है पर क्लिक करे |
2) अपना डोमेन ड्रापडाउन (drop-down) में से सेलेक्ट करें |
3) http:// सेलेक्ट करें |
4) language में English रखें |
5) Directory में खाली रखें |
6) admin एवं पासवर्ड अपने हिसाब से चुने | एवं कहीं नोट कर ले |
7) wordpress को इंस्टाल करें |
100% इंस्टाल होने के बाद sucess मेसैज आये तो समझ लो install हो गया | अब आप अपने वेबसाइट के Adminpanel में जाकर login कर सकते हैं | इसके लिए आपको http://example.com/wp-admin url इस्तेमाल करना होगा | admin पैनल में login करके आप theme एवं plugin इनस्टॉल कर अपनी वेबसाइट को अच्छा लुक दे सकते हैं WordPress.org पर आपको फ्री थीम और प्लगइन मिल जायँगे और अगर आपको अपनी वेबसाइट को प्रोफेशनल और रेस्पॉन्सिव लुक देना है तो आप Paid Themes और Plugins भी इस्तेमाल कर सकते हैं। मैं इसके लिए Envato को पसंद करता हूँ।
इस तरह से आप wordpress पर आप आसानी से website bana सकते हैं। किसी भी नए ब्लॉगर या फिर ऑनलाइन कारोबार में शुरुआत करने वाले का यही प्रश्न होता है की website kaise banaye क्योंकि डिजिटल दुनिया का यह पहला कदम है। आप इस तरह से अपने लिए ब्लॉग , e-commerce, न्यूज़ , या फिर किसी भी दुकान या कंपनी के लिए वेबसाइट बना सकते हैं। खुद भी इस्तेमाल करें या अपने क्लाइंट के लिए भी website बनाना फायदेमंद हो सकता है।
Related articles