You Can Win Book Review Hindi 2023

शिव खेड़ा कौन हैं?(Who is Shiv Kheda?)

शिव खेड़ा अंतरराष्ट्रीय बेस्टसेलर लेखक हैं और “जीत आपकी(You Can Win )”  उनकी सबसे प्रसिद्ध रचना है। शिव खेड़ा जीत आपकी  सहित बहुत से मोटिवेशनल पुस्तकों के लेखक हैं। शिव खेड़ा को  राउंड टेबल फाउंडेशन ने और रोटरी इंटरनेशनल, लायंस इंटरनेशनल ने भी सम्मानित किया है। इस लेख में आगे हम उनकी पुस्तक जीत आपकी किताब का रिव्यु पढ़ेंगे (You can win book review).  

शिव खेड़ा क्वालिफाइड लर्निंग सिस्टम्स इंक यूएसए (Qualified Learning System Inc USA) के संस्थापक हैं। इसके अलावा शिव एक शिक्षक, व्यापार सलाहकार (Business Consultant) और सफल उद्यमी और एक अच्छे  वक्ता भी हैं। आप  लोगों को प्रेरित और प्रोत्साहित करते हैं जिससे उन्हें अपनी वास्तविक क्षमता का एहसास होता है और उन्हें अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सहायता मिलती है। 
शिव खेड़ा ने दुनिया के सैकड़ों देशों में अपनी कार्यशालाएं आयोजित करके लाखो लोगो को लाभ पहुंचाया है। उनके 30 साल के शोध और अनुभव ने लोगों को व्यक्तिगत विकास के रास्ते पर चलने में मदद की है। शिव खेड़ा और इस पुस्तक की लोकप्रियता ने You Can Book review लिखने के लिए प्रेरित किया है।  

जीत आपकी (You Can Win Book Review )

इस किताब का मूल मन्त्र है की “विजेता या सफल व्यक्ति कुछ अलग काम नहीं करते हैं वो बस हर काम को  अलग ढंग से करते हैं।”

जीत आपकी  पुस्तक का कंटेंट पाठक के मन में सकारात्मक ऊर्जा उत्पन्न करने की शक्ति रखता है जो आपको आसानी से एक सफल जीवन व्यतीत करने के रास्ते पर चलने के लिए प्रेरित करता हैं। जब हम असफलता के बारे में सोचते हैं तो हमारे दिमाग में जो प्रथम विचार आता है वह किसी भी स्थिति से हारने का डर होता है और जब हम जीत का विचार करते हैं तो हमारे दिमाग में जो पहली बात आती है वह उस डर पर विजय पाना है। 

हर व्यक्ति के जीवन में कई उतार चढ़ाव आते जाते रहते हैं लेकिन सफलता उनके पास ही टिकती है जो शीर्ष पर पहुंचने पर अति आत्मविश्वास से और  नीचे गिरने या असफल होने के बाद हतोत्साहित नहीं होते है। यदि किसी व्यक्ति के पास अपने जीवन में असफलता पर काबू पाने की क्षमता है तो उसे कोई फर्क नहीं पड़ता कि स्थिति कितनी भी  कठिन क्यों न हो वह आसानी से हर असफलता को दूर कर सकता है। अगर  व्यक्ति को अपने आप में आत्म विश्वास की आवश्यकता है और आप आधे सफल रहे हैं। जीत आपकी किताब में आपकी इन्ही छुपी हुई शक्तियों को पहचानने के बारे में बताया गया है।

अपने आत्मविश्वास को पहचानने के लिए एक छोटी सी कहानी का उदाहरण भी दिया गया है जिसमे

“एक बाज का बच्चा गलती से मुर्गे मुर्गियों के बच्चों के बीच पलता और बढ़ता है परन्तु हमेशा वह ऊँचा उड़ने का ख्वाब देखता है , उसके अंदर आत्मविश्वास नहीं होता है की वह ऊंचाई पर उड़ भी सकता है परन्तु जब एक बाज के द्वारा उसे बताया जाता है की असलियत में वह क्या है तब उसे अपनी शक्तियों का अहसास होता है और कुछ प्रयासों के बाद काफी ऊंचाई पर उड़ने  लगता है।”

बिलकुल ऐसे ही मनुष्य का स्वाभाव होता है उसे अपनी शक्तियों का न तो पता होता है और न ही उन पर आत्मविश्वास।

कई बार हम एक ही बार की असफलता से आत्मविश्वास खो देते हैं और अपना मन छोटा कर लेते हैं। यह अवस्था व्यक्ति के मन और शरीर को  पक्षाघात की ओर ले जा सकती है क्योंकि इसके कारन आदमी तन से काम और अपने मन से पंगु हो जाता है।

दृढ़ संकल्प की कमी भी असफलता का एक बहुत बड़ा कारक है। जीवन में कुछ भी हासिल करने के लिए दृढ़ संकल्प का होना जरुरी है क्योंकि सभी कुछ प्रथम प्रयास में मिल जाए यह आवश्यक नहीं है। इसलिए अपने लक्ष्यों के प्रति दृढ़ संकल्प होना चाहिए या इस पुस्तक में बताया गया है।  

जीवन में जब भी आपको कुछ दिक्क्तों के कारण छोड़ने का मन करे तो सोचें कि आपने इसे शुरू क्यों किया था  और फिर इसे अपना 200 प्रतिशत दें, परिणाम आपके सामने होगा। छोड़ने जैसे विचार को अपने मन में उत्पन्न न होने दें, बल्कि विपरीत के बारे में सोचें कि मैं करूंगा और फिर आप निश्चित रूप से करेंगे।  

हमेशा याद रखें “विजेता अलग कुछ नहीं करते बस अलग ढंग से करते हैं। “

Shiv Khera Books List

Books Title

View On

View On

You Can Achieve More

You Can Sell

Living with Honour

Freedom is not Free

Samman Se Jeeye

Aazadi Se Jeeye

अगर आप जीवन में मोटिवेशन की खोज कर रहे हैं और रस्ते समझ नहीं आ रहे हैं तो You Can Win Book Review आपकी कुछ मदद कर सकती है। यह केवल एक किताब ही नहीं एक अभ्यास पुस्तिका भी है।  इसे पढ़ने के साथ आपका अभ्यास आपको सब कुछ समझने में काफी मदद करेगा।

Related Articles

Adiyogi-The Source of Yoga Book Review in Hindi-2020