Content At A Glance
अमेज़न भारत ने महिला सशक्तिकरण (women empowerment) की दिशा में केरला के “कुदुम्बश्री ” से हाथ मिलाया|
अमेज़न (Amazon.in ) ने महिला सशक्तिकरण (women empowerment ) के तहत आगे बढ़ते हुए केरला के कुदुम्बश्री कार्यक्रम से हाथ मिला लिया है| इसके तहत महिलाओं को कई तरह की ट्रेनिंग,वर्कशॉप तथा अपने पैरों पर खड़े होने में मदद दी जाएगी| अमेज़न ये सब कुछ ‘अमेज़न सहेली ‘प्रोग्राम के अन्तर्गत करेगा |
अमेज़न सहेली में कुदुम्बश्री से जुडी महिलाओं को अमेज़न मार्केट पर सामान लिस्टिंग करना,प्रोडक्ट की फोटोग्राफी,पैकिंग एवं मूल्य निर्धारित करना सभी कुछ सिखाया जायेगा |
कुदुम्बश्री दुनिया का सबसे बड़ा महिला सशक्तिकरण (women empowerment ) एवं गरीबी हटाओ कार्यक्रम है | यह केरला के 14 जिलों में फैला हुआ है तथा इसमें 40 लाख (4 million ) महिलायें जुड़ी हुई हैं जो करीब 1000 कम्युनिटी में बंटकर काम करती हैं |
कुदुम्बश्री की शुरुआत केरल सरकार ने राज्य गरीबी हटाओ (State poverty eradication) मिशन के तहत शुरू किया था | शुरुआत में केवल 10 वर्ष के लिए था परन्तु इसके प्रभाव एवं कार्य को देखते हुए यह आज तक चल रहा हैं।
कुदुम्बश्री Kudumbashree –
कुदुम्बश्री (Kudumbashree) का उद्घाटन उस समय के तत्कालीन प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी ने 17 मई 1998 को किया था | भारतीय संविधान के 73 वें एवं 74 वें संशोधन(amendment) के अनुसार इस कार्यक्रम की शुरुआत भारत सरकार ने किया तथा नाबार्ड (NABARD) ने इसको गोद लिया तथा एक इसमें कम्युनिटी आधारित कार्यक्रम के तहत गरीबी हटाने और महिला सशक्तिकरण(women empowerment ) पर जोर दिया।
कुदुम्बश्री में महिला सशक्तिकरण (women empowerment ) के लिए स्वयं सहायता समूह (self help group ) बना कर काम किया जाता हैं | इसमें हर तरह की गाँव या शहरों दोनों ही महिलाओं की सशक्तिकरण पर ध्यान दिया जाता हैं | महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा पहलू यह है की महिलाये आर्थिक रूप से सक्षम हों ,यदि वह कोई रोजगार करना चाहती है तो उसके लिए उनके पास पर्याप्त काम की ट्रेनिंग तथा पैसे की वयवस्था हो। इन दोनों बातों पर कुदुम्बश्री में विशेष धयान दिया जाता है | इसके अलावा महिलाओं की शिक्षा ,स्वास्थ ,पौष्टिकता तथा कृषि से जुड़ी बातों पर भी तरह-तरह के कर्यक्रम चलायें जाते हैं।
कुदुंबश्री संगठन की रचना Organizational structure of Kudumbashree –
कुदुम्बश्री तीन स्तर पर समूह बना कर काम करता है प्रथम एवं सबसे निचला स्तर पास-पड़ोस समूह (neighbourhood group) होता है इसके ऊपर क्षेत्र विकास समूह (area development group) तथा सबसे ऊपर समुदाय विकास समिति (community development society) होती है ये तीनो स्तर अपने आप में जुड़े हुये एक सिस्टम की तरह काम करते हैं तथा कोशिश यही रहती है की कोई भी महिला जिसे जरुरत है वह इसका पूरा लाभ ले सके एवं उसे पूर्ण मार्गदर्शन मिले।
आज कुदुम्बश्री में 2.77 लाख NHG ,19854 के करीब ADG तथा 1073 CDS हैं |
अमेज़न सहेली का कुदुम्बश्री से जुड़ने का फायदा —
- अमेज़न सहेली कार्यक्रम के तहत कुदुम्बश्री में काम करने वाली महिलाओं को मुफ्त में ऑनलाइन सामान बेचने ,प्रोडक्ट लिस्टिंग करने ,फोटो अपलोड करने तथा आर्डर आने पर डिलीवर करने की सुविधा प्रदान की जाएगी.
- अमेज़न पर लगने वाली रेफरल फीस में छूट दी जायेगी |
- कुदुम्बश्री में बहुत से स्वयं सहायता समूह (self help group )काम करते हैं जो की बहुत सारा क्षेत्रीय (Regional ) सामान भी बनती हैं और उनको अमेज़न सहेली के द्वारा भारत के दूसरे शहरों में भी ऑनलाइन बेचने में मदद की जायेगी।
- अमेज़न सहेली प्रयास है की कुदुम्बश्री की महिलाओं द्वारा बने सामान को देश के अन्य भागों में पहचान मिले तथा इस प्रकार महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण
(financially women empowerment ) हो। - क्षेत्रीय महिलाओं के द्वारा बने क्षेत्र विशेष फैशन ,खाने तथा गृह सज्जा (home decor)के सामान को विशेष रूप से शामिल किया जायेगा।
How to select products for online selling?
इंटरनेट के बढ़ते हुए युग में अमेज़न सहेली एवं कुदुम्बश्री का साथ जुड़ना एक मिशन का तकनीक (technology ) से जुड़ने का प्रयास है | दोनो का मिला-जुला सहयोग महिला सशक्तिकरण (women empowerment ) की दिशा में एक बड़ा कदम है | यह पहचान दिलाने के साथ पैरों पर खड़ा होने की शक्ति भी देता हैं |
Also Read
ROBOT TECHNOLOGY IN ONLINE BUSINESS MANAGEMENT Mystery Revealed