11 Best Ad Network for Indian traffic in 2023

ऑनलाइन कारोबार में ब्लॉग या वेबसाइट (blog or website) के माधयम से बिज़नेस करना और उस पर advertisement दिखा कर पैसे कमाना एक महत्वपूर्ण पार्ट है | आज हम दुनिया के best ad network for Indian traffic के बारे में जानेंगे , अगर आपका खुद का ब्लॉग है या फिर किसी सर्विस से सम्बंधित वेबसाइट (website) है तो कैसे आप उससे अलग से पैसे कमा सकते हैं ?

आज हमारी चर्चा का मुख्य विषय यही है की ऐसे ads platforms कौन से  हैं जहाँ हम  अपने ब्लॉग या वेबसाइट को मोनेटाइज (monetize)  और जिससे अलग से कुछ इनकम होती रहें | इस आर्टिकल में आपको best ad networks for new bloggers पर चर्चा करेंगे।  परन्तु इसका फायदा तभी है जब आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक की मात्रा अच्छी खासी हो | हर कोई चाहता है की उसकी वेबसाइट पर विज्ञापन (advertising) हो जिससे उसकी कमाई के साथ वेबसाइट (website) का सकारात्मक प्रभाव भी बढ़े|

ब्लॉग या वेबसाइट पर ऐड (add) दिखने के लिए कहाँ अप्लाई करें ? 

List of best ad networks for new bloggers:

1) Google Adsense (एडसेन्स)

Best ad network for Indian traffic  में यह पहले नंबर पर आता है ,सबसे ज्यादा चलने वाला और विश्वासपात्र (reliable) एड नेटवर्क Adsense  है |  Top  ad networks में  यह गूगल (google) का एड नेटवर्क (ad network) नंबर एक पर है | दुनियाभर में ब्लॉग और वेबसाइट को मोनेटाइज (monetize)  करने में इसका इस्तेमाल किया जाता है | परन्तु गूगल एड सेंस (google adsense) का अप्रूवल लेना काफी कठिन है | गूगल इसके लिए अपनी पॉलिसी के हिसाब से वेबसाइट को पूरी तरह निरीक्षण करने के बाद ही अप्रूवल देता है।  Google CPM (cost per impression) और CPC (Cost per click) के हिसाब से पेमेंट करता है। Adsense payout सबसे बढ़िया माने जाते हैं। 

(2) Media Net

Google Adsense के बाद  सबसे best ad network Media net है | यह yahoo और bing search engine का joint venture है | अगर आप चाहते है की आपकी वेबसाइट या ब्लॉग पर media net से विज्ञापन (advertisement) दिखाया जाये तो आपको media net के नियमो का पालन करना होगा जो की इस प्रकार हैं —–

(A) ब्लॉग या वेबसाइट (blog or website) पर ट्रैफिक मुख्यतः अमेरिका (USA ), यूनाइटेड किंगडम (UK)और यूरोप (EUROPE) का होना चाहिए |

(B) ब्लॉग या वेबसाइट पर कोई अश्लील लेख (CONTENT), फोटो (picture), या पोर्न सामग्री नहीं होना चाहिए |

(C) वेबसाइट पर content या सामग्री केवल english में होना चाहिए |

(D) ब्लॉग या वेबसाइट का नेविगेशन (Navigation) ठीक होना चाहिए |

(E) Contact us पेज होना जरुरी है |

3 -Propeller Ads

आप अपनी वेबसाइट पर Propeller Ads के माध्यम से भी ads दिखा सकते हैं। इसमें अप्रूवल (approval) तुरंत मिल जाता है Propeller Ads के push notification काफ़ी प्रसिद्ध हैं Push notification एक बार एक्टिव करने के बाद जब भी कोई आपकी वेबसाइट ओपन करेगा उसको बायीं तरफ ऊपर की ओर एक पॉप -अप  दिखता जिसमे allow या block  का ऑप्शन चुनना पड़ता है अगर आप allow करते हैं तो Propeller ads की तरफ से आपको Ad pop-ups आते रहेंगे। 

4 – Adsmilla

Publisher advertising  मेंअपनी वेबसाइट पर इस ad network  के advertisement दिखाने पर ये अच्छा पेमेंट करते हैं। 

अगर आप चाहते हैं की Adsmilla के ad आपके वेबसाइट पर आये तो आपको पब्लिशर (Publisher) के रूप में log -in करना होता है , एक बार रजिस्ट्रेशन करने पर 1 – 1. 5  घंटे में अप्रूवल आ जाता है। 

5 – Pop Ads

 ये एक प्रीमियम ad network है इसमें कोई न्यूनतम ट्रैफिक की आवयशकता नहीं होती है तथा इसमें अप्रूवल जल्दी मिलता है। 

6 – Chitika

अग़र आपके ब्लॉग पर ठीक ठाक ट्रैफिक आता है तो chitika आपके लिए एक बढ़िया विकल्प है।  इसमें कोई न्यूनतम ट्रैफिक की जरुरत नहीं होती परन्तु अच्छा ट्रैफिक आपको बढ़िया return  देता है।  इस ad नेटवर्क में कम से कम 10 डॉलर आप पे-पाल(Paypal) से निकाल सकते हो। 

7 – Infolinks

 Best ad network for Indian traffic में Infolinks सबसे बढ़िया विकल्प है अपनी वेबसाइट या ब्लॉग को मोनेटाइज (monetize) करने का। 

इस ad network  में पैसे निकलने के लिए आपके अकाउंट में कम से कम $50  होने चाहिए। 

8 – Revenue Hits

 यह एक CPA (Cost per acquisition or action) पर आधारित ads network है।  अगर आपके ब्लॉग या वेबसाइट पर बढ़िया ट्रैफिक है तो इस नेटवर्क के द्वारा आप प्रतिदिन 10 से 100 डॉलर तक कमा सकते हैं। यह नेटवर्क कभी click  या impression के अनुसार पेमेंट नहीं करता है या एक CPA – complete per action की theory पर चलता है अर्थात  एक advertisemnet पर पुरे एक्शन के बाद ही पब्लिशर को पेमेंट मिलती है एक CPA  पर पब्लिशर को करीब $10 से 50 डॉलर तक मिल जाते है। 

9 – Bidvertiser

यह एक पुराना परन्तु विश्वसनीय ad network है इसमें कम से कम पेमेंट राशि 10 डॉलर है। 

10 – Adbuff Ad Network

यह बेस्ट medium है as a publisher अपने ब्लॉग पर ads दिखाने के लिए , इस ad network पर apply करने के लिए आपके ब्लॉग पर प्रतिदिन करीब 2000 लोग आने चाहिए।

11 – Hilltop Ads

यह  ad network CPA  और CPm , CPC  पर  आधारित ads दिखाता है। Hilltop ads में anti ad blocking की सुविधा भी होती है। 

इसमें न्यूनतम पे आउट (payout) 50 डॉलर है मतलब की इतनी रकम होते ही आप उसे निकाल सकते हैं। 

ये कुछ सबसे अधिक चलने वाले और Top  ad network  की लिस्ट थी  इनके माध्यम से आप अपने ब्लॉग और वेबसाइट को मोनेटाइज (monetize) कर सकते हैं। परन्तु एक बात हमेशा ध्यान रखना है की कोई भी ad network अश्लील (porn), नशीली दवाओं (drugs), अवैध हथियार (illegal arms), जुआ (gambling) और  मानव तस्करी (human trafficking) जैसे विषय वस्तु को सहयोग (support) नहीं करते हैं। 

ऐसे content  वाली किसी भी वेबसाइट या ब्लॉग को अप्रूवल नहीं मिलता है और अगर गलती से मिल भी गया तो कुछ समय बाद ads  network  ब्लॉग या वेबसाइट  को  ब्लॉक कर देते हैं।

ये कुल 11 best ad network for Indian traffic थीं  इनके अलावा और भी बहुत सी  ad network websites हैं जिनके बारे में आगे बताया जायेगा।   

Related articles:

What Is Blog Writing And How To Start It?