SSR Movies Review 2023

नमस्कार दोस्तों! आपका स्वागत है हमारे आज के इस आर्टिकल में, जिसके माध्यम से आप SSR movies kya hai के बारे में जानेंगे। सबसे पहले बता दें कि इस आर्टिकल में हम आपको SSR movies in Hindi के अंतर्गत आने वाले सभी जानकारियों से आपको अवगत करवाएंगे। यहां आप केवल SSR movies के बारे में ही नहीं बल्कि SSR movies legal hai ya nahi? और SSR movies website se Movies download kaise karen? से संबंधित जानकारी भी देंगे। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं SSR movies 2022 के बारे में।

SSR movies क्या है? (What is SSR movies in Hindi?)

अगर आप फिल्म देखने के काफी शौकीन है तो आपको SSR के बारे में जरूर पता होगा ।यह एक वेबसाइट है जहां से लोग फिल्म डाउनलोड करके देख सकते हैं। इस वेबसाइट से किसी भी बॉलीवुड हॉलीवुड या वेब सीरीज को आसानी से डाउनलोड करके देखा जा सकता है।

आज के जमाने में लोगों को मनोरंजन के लिए फिल्में देखना काफी पसंद आ रहा है, चाहे वह कोई बॉलीवुड की फिल्में हो, हॉलीवुड की फिल्में हो या कोई भी वेब सीरीज हो, लोगों की पसंद बनता जा रहा है। SSR मूवीज वेबसाइट आज के जमाने की लोगों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बन गया है। भारत में फिल्में देखना लोग काफी पसंद करते हैं। मनोरंजन हर किसी के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

लोग मनोरंजन के लिए काफी सारे विकल्प ढूंढते रहते हैं, जैसे फिल्में या टीवी शो देखने के लिए नेटफ्लिक्स, अमेज़ॅन प्राइम जैसे प्लेटफार्मों की सदस्यता लेते हैं। लेकिन ऐसे बहुत सारे लोग इन सभी वीडियो को मुफ्त यानी बिना कोई भुगतान किए देखना चाहते हैं, तो वे इस प्रकार की पायरेटेड वेबसाइटों का सहारा लेते हैं। हालांकि यहां वीडियो क्वालिटी के साथ समझौता करना पड़ सकता है।

SSR वेबसाइट लोगों को इसलिए भी शायद पसंद आती है कि इसे डाउनलोड करने में कोई भी खर्च या कोई भी पैसे नहीं लगते हैं। यह एक चोरी की गई साइट है, जो कि ग्राहकों के लिए बहुत सारी फिल्मों की कॉपी सामग्री बनाती है। बता दें कि  यहां से किसी भी फिल्म के चोरी-छिपे रूपांतरण किया जा सकता है और डाउनलोड करके देखा जा सकता हैं। एक फिल्म की चोरी करना गलत बात है क्योंकि इसे चोरी करने से फिल्म निर्माताओं को काफी नुकसान की भरपाई करनी होती है और किसी भी हिस्से से इसे लीगल नहीं माना जा सकता है।

SSR Movies वेबसाइट एक प्रकार का वेबसाइट है,जो अपनी वेबसाइट पर इल्लीगल तरीके से फिल्मों को अपलोड करती है और काफी लोगों को फ्री में डाउनलोड (SSR movies download free) करने का मौका देती है। जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट का उपयोग करना लीगल नहीं है। भारतीय कानून के अंतर्गत फिल्मों की Piracy करना अपराध है। अगर कोई भी पकड़ा जाए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है। पाइरेसी को 1957 के कॉपीराइट अधिनियम (The Copyright Act 1957) के तहत एक गंभीर अपराध माना जाता है। जनता को पायरेसी के बारे में जानना चाहिए ताकि वह इससे सावधानी बरतें।

SSR movies में कौन सी भाषा में उपलब्ध है?

देश में ऐसे कई समुदाय या भाषा के लोग हैं जो अपने अपने भाषाओं में फिल्में देखना पसंद करते हैं। उन सब की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई सारे वेबसाइट ने सभी भाषाओं में फिल्मों को उपलब्ध कराने की कोशिश की है। SSRMovies वेबसाइट भी विभिन्न प्रकार के भाषाओं और कई किस्मों की फिल्मों को लोगों तक पहुंचाता है जैसे-

1. 300 MB Movie- इसमें सबसे पहली 300 MB  की मूवीज देखने को मिलती है। जानकारी के लिए बता दें कि इसके अंदर शायद सारी 300 mb के size वाली मूवी डाउनलोड करने को मिलेंगी। इसमें 2009 में आई फिल्म “De Dana Dan” और हाल ही में रिलीज हुई फिल्म “Pushpa – The Rider” जैसी फिल्मे शामिल हैं।

2. Bollywood Movies- इसमें भारतीय सिनेमा जगत के बॉलीवुड की सारी फिल्मे देखने को मिलती हैं जिसमे कई सारे नई फिल्में और पुरानी शामिल हैं।

3. All  Hollywood Movies- इसमें Hollywood की सारी की सारी फिल्मे अंतराष्ट्रीय सिनेमा जगत की मिलती हैं।

4. Animation- इसमें कार्टून या एनिमेशन वाली फिल्में भी शामिल है।

5. Hindi Dubbed Hollywood- कुछ फिल्में ऐसी होती है जिसे अन्य भाषाओं में बनाकर हिंदी डब्ड किया जाता है वह फिर में भी इसमें शामिल होती है।

6. Tamil Movies- जानकारी के लिए बता दें कि इस वेबसाइट में तमिल में बनी फिल्मों के भी लिंक मिल जाते हैं।

7. Bhojpuri Movies- किसी को भोजपुरी फिल्में पसंद है तो वह भी इस वेबसाइट में मिल जाती है।

8. Telugu Movies- बहुत ऐसे लोग हैं जिन्हें तेलुगु फिल्में देखना काफी पसंद है, वह फिल्में भी इसमें शामिल है।

9. Horror Movies- आजकल देखा जाता है कि लोग डरावने या भयानक फिल्मों में काफी रुचि रखते हैं ।उन फिल्मों को भी इस वेबसाइट में शामिल किया गया है

10. South Movies- लोगों को दक्षिण तरफ की फिल्में भी काफी पसंद आती हैं।

11. Comedy Movie- ऐसे कई लोग हैं जिन्हें कॉमेडी फिल्में बहुत पसंद है। इन फिल्मों को देखने से लोगों को मानसिक तनाव कम होता है, इसलिए इस लिंक में कॉमेडी फिल्में भी उपलब्ध कराई जाती है।

SSR Movies वेबसाइट से मूवीज कैसे डाउनलोड किया जाता है? (How to download movies from SSR movies website?)

इसमें से फिल्में बहुत आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है। यदि आप जानना चाहते हैं कि SSR movies website se kaise download karen? तो बता दें कि इसके लिए स्टेप बाय स्टेप मूवीस डाउनलोड करने का विकल्प है। जिसे फॉलो करके अपनी पसंद की फिल्में डाउनलोड करके देखा जा सकता है।

Step 1. सबसे पहले SSRMovies की ऑफिशल वेबसाइट ssrmovies.com पर जाना होगा।

Step 2. इसमें फिल्मों की काफी सारे आपको पोस्टर मिल जाएंगे।

Step 3. जो फिल्में पसंद है उनके पोस्टर पर क्लिक करें।

Step 4. क्लिक करने के बाद  डेटा के अनुसार मूवी की क्वालिटी सिलेक्ट कर लें।

Step 5. सब कुछ करने के बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करें।

Step 6. इस प्रकार मूवी डाउनलोड हो जाएगी।

SSR Movies के द्वारा लीक की गई फिल्में कौन-कौन से हैं?

SSRMovies के द्वारा ऐसी कई सारी फिल्में हैं जिसे समय से पहले या थिएटर में जाने से पहले भी लोगों तक पहुंचाया जाता है , जिसके कारण फिल्म निर्माता को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। वह फिल्में कुछ इस प्रकार है-

  • Darbar
  • Fast and Furious 9
  • Frozen 2
  • Kabir Singh
  • Dil Bechara
  • Extraction
  • Pushpa
  • Sadak 2
  • Avengers End Game
  • Chhichhore
  • Commando 3
  • Jai Bheem

SSR Movies के फीचर्स क्या क्या हैं?

SSR Movies वेबसाइट के अलावा भी सोशल मीडिया पर बहुत सारी वेबसाइट है,जिस पर फ्री में सभी प्रकार की मूवी मिल जाती है,लेकिन SSR वेबसाइट के ऐसे कई फीचर्स हैं, जो इन्हें अन्य वेबसाइट से बेहतरीन और सुविधाजनक बनाती है। SSR Movies के प्रमुख फीचर्स निम्नलिखित हैं –

1. इस वेबसाइट का सर्वर बहुत ही फास्ट होता है।

2. इस वेबसाइट का इंटरफेस साधारण और ऑर्गेनाइज्ड तरीके से बनाया गया है।

3. इस वेबसाइट में अलग-अलग भाषाओं की फिल्में मिल जाती है।

4. यह वेबसाइट लाइव स्ट्रीमिंग की सुविधा भी देता है।

5. यह वेबसाइट फिल्मों की अलग-अलग साइज और फॉर्मेट उपलब्ध कराता है।

6. इसमें मिलने वाली सुविधाएं बिल्कुल फ्री है।

SSR Movies के अलावा लीगल Alternatives कौन कौन से हैं?

SSRMovies जैसी वेबसाइट से फिल्में डाउनलोड तो बड़ी आसानी से हो जाती है लेकिन इस वेबसाइट से फिल्म डाउनलोड करना भी एक अपराध होता है। बता दें कि इससे डिवाइस को भी खतरा रहता है। इसलिए फिल्में हमेशा लीगल वेबसाइट से ही डाउनलोड करना चाहिए। इसके लिए कुछ प्रमुख अल्टरनेटिव्स लीगल वेबसाइट भी है जो इस प्रकार है-

  • Disney Hotstar
  • SonyLiv
  • Zee5
  • Big Flix
  • Popcornflix
  • MX Player
  • Amazon Prime Video
  • YouTube
  • Netflix

SSR Movies वेबसाइट सुरक्षित है या नहीं? (Is SSR Movies website safe or not?)

SSR Movie वेबसाइट से कई सारे मूवीज, टीवी शोज और वेब सीरीज डाउनलोड किया जाता है जो कि सुरक्षित नहीं है, क्योंकि इसमें हैकर्स की नजर होती है जो किसी भी डिवाइस की प्राइवेसी को नुकसान पहुंचा सकती हैं।

SSR Movies एक पायरेटेड वेबसाइट होने के कारण Google द्वारा इसके लिंक को कई बार प्रतिबंधित किया जा चुका है, जिसके कारण यह अपना डोमेन बदलता रहता है। कुछ नए लिंक इस प्रकार है-

1. www.ssrmovies.com

2. ssrmovies.space

3. ssrmovies.org              

4. ssrmovies.in

निष्कर्ष (Conclusion):

हमें उम्मीद है कि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी होगी क्योंकि यहां हमने SSR movies review in Hindi से जुड़े सभी महत्वपूर्ण जानकारी हैं उन्हें आपके साथ शेयर किया है। इसके अंतर्गत SSR movies legal hai ya nahi? और SSR movies website se Movies download kaise karen? के बारे में भी हमने पूरी प्रक्रिया को बताया है। यदि आपके लिए यह पोस्ट लाभकारी रही तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें ताकि वह भी मूवी डाउनलोड कर इसका भरपूर आनंद ले सकें।

10 Best Allu Arjun Movies| Allu Arjun Biography In Hindi