आज ऐसा समय आ गया है, जहां यदि कोई इंसान नौकरी करना छोड़ बिजनेस में कदम रखता है तो वह बहुत ही कम समय में अपनी किस्मत चमका सकता है, बस उस इंसान पर निर्भर करता है कि वह इस बिजनेस का चुनाव कर रहा है। आज के समय में कई ऐसे बिजनेस हैं जिसके जरिए आप काफी कम मेहनत करके अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। यदि आप घर पर ही बैठ कर बिना कहीं गए अच्छी खासी कमाई करना चाहते हैं, तो Kadaknath chicken poultry farm business बेस्ट ऑप्शन रहेगा। बता दें कि सबसे बेहतर कमाई देने वाले इस बिजनेस की मार्केट में काफी डिमांड है।
नमस्ते दोस्तों ! आपका स्वागत है हमारे इस आर्टिकल में जहां हम आपके लिए लेकर आए हैं Kadaknath chicken poultry farm business plan in Hindi के अंतर्गत आने वाली पूरी जानकारी। इसमें हम आपको बताने वाले हैं How to start Kadaknath chicken poultry farm business? इस आर्टिकल के अंतर्गत आप Poultry farm business starting budget and investment और Price, Loan and subsidy, Registration process आदि के बारे में भी जान सकेंगे जिससे इस बिजनेस को शुरू करने से लेकर ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आपको काफी मदद मिलेगी।
सबसे पहले हम जानते हैं kadaknath chicken kya hota hai? के बारे में। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको कड़कनाथ चिकन के बारे में जानकारी होना आवश्यक है, तो सबसे पहले बता दें कि कड़कनाथ चिकन खासकर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में पाया जाने वाला काले रंग के मुर्गे का नस्ल है। इसके मांस में प्रचुर मात्रा में आयरन, प्रोटीन एवं पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जिसके कारण दिन प्रतिदिन बाजार में कड़कनाथ मुर्गे की मांग बढ़ती जा रही है। अब ऐसे में कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म बिजनेस खोलना काफी फायदेमंद हो सकता है। इसके लिए आपको Kadaknath chicken poultry farm business plan in Hindi के बारे में जानने की आवश्यकता है। तो चलिए बिना देर किए जानते हैं Kadaknath chicken poultry farm business से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में, जो इस प्रकार है –
Content At A Glance
कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म बिजनेस प्लेन इन हिंदी (Kadaknath chicken poultry farm business plan in Hindi) :
कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें कम पैसे इन्वेस्ट करके अधिक मुनाफा कमाया जा सकता है। इस नस्ल के चिकन के अंडों तथा मांस की बाजार में काफी मांग है इसे बाजार में काफी महंगे दामों में बेचा जाता है। किसी बिजनेस को शुरू करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी ले लेना बहुत जरूरी है साथ ही साथ एक प्लान बनाना भी काफी जरूरी होता है। बिना प्लान के कोई भी बिजनेस शुरू करना काफी नुकसानदायक हो सकता है। कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म बिजनेस को शुरू करने से पहले उसका पूरा प्लेन रेडी कर ले जिससे आपको बाद में किसी परेशानी का सामना ना करना पड़े।
पोल्ट्री फार्म व्यवसाय शुरू बजट और निवेश (Poultry farm business starting investment and budget) :
पोल्ट्री फार्म बिजनेस में काफी कम बजट में निवेश किया जा सकता है। कम बजट लगाकर ज्यादा मुनाफा कमाना आसान है। इसमें मेहनत भी कम लगती है और मुनाफा भी अधिक होता है। सरकार द्वारा भी इस व्यवसाय में मदद मिल जाती हैं। यह बिजनेस छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में अधिक मात्रा में की जाती है वर्तमान समय में इस नस्ल की मुर्गी के प्रति अंडे की कीमत 30 से 50 रूपए तक तथा प्रति किलोग्राम मांस की कीमत 800-1000 रुपए तक है।
छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा तीन किस्तों में 53000 जमा करने पर 1000 चूजे तथा 30 मुर्गियों का सेट मिल जाता है इतना ही नहीं बल्कि 6 महीने तक का दाना भी मिल जाता है । सर्दियों के दिनों में मांस के मांग बढ़ने से मांस का प्रति किलोग्राम मूल्य 1000-1200 रूपए तक हो जाता है। प्रति मुर्गी से 2 से 3 किलो तक का मांस मिल जाता है इस तरह से सर्दियों के दिन में 53 लाख तक का अधिक लाभ कमाया जा सकता है।
कड़कनाथ मुर्गे के फायदे (Kadaknath murge ke fayde) :
कड़कनाथ मुर्गे (Kadaknath chicken) के सेवन के कई फायदे हैं। यदि आप Kadaknath murge ke fayde के बारे में जानना चाहते हैं तो निम्नलिखित रूप से इसकी जानकारी उपलब्ध है –
- कड़कनाथ मुर्गे खासकर स्वास्थ्य के लिए काफी लाभदायक हैं। इसके इतने फायदे हैं कि बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज और क्रिकेटर्स भी कड़कनाथ मुर्गे (Kadaknath chicken) का सेवन करते हैं।
- डायबिटीज पेशेंट के लिए Kadaknath chicken बहुत फायदेमंद हैं।
- हार्ट पेशेंट के लिए भी कड़कनाथ मुर्गे का सेवन करना स्वास्थ्यवर्धक होता है।
- Kadaknath chicken में आयरन तथा प्रोटीन काफी अधिक मात्रा में मिल जाता है, जिससे शरीर हष्ट पुष्ट रहता है।
- Kadaknath chicken शरीर में मौजूद कोलेस्ट्रॉल को भी कम करता है।
- दुनिया में अन्य खाए जाने वाले पक्षियों के मुकाबले में कड़कनाथ मुर्गे में अधिक पोषक तत्व पाए जाते हैं।
- इतना ही नहीं बल्कि यह आंखों की रोशनी को भी तेज करता है।
- इतना महंगा होने के बावजूद भी मार्केट में इसकी मांग काफी अधिक है। कोरोना काल में इसका सेवन इम्यूनिटी पावर बढ़ाने के लिए किया गया।
कड़कनाथ मुर्गी के चूजे कहां मिलेंगे (Kadaknath murgi ke chuje kaha milega) :
मध्य प्रदेश के झाबुआ तथा अन्य जिलों में कड़कनाथ नस्ल के मुर्गे पाए जाते हैं। स्वास्थ्य के लिए काफी फायदेमंद होते हैं, इसमें फैट नहीं होता है। यहां की सरकार द्वारा सहकारी समितियों का गठन हुआ है जिसके द्वारा रोजगार क्षेत्र में भी उन्नति हुई है। सहकारिता विभाग द्वारा तैयार किया गया ‘मध्य प्रदेश कड़कनाथ ऐप’ काफी लाभदायक सिद्ध हुआ है, इसके द्वारा हम घर बैठे ही ऑनलाइन इन मुर्गियों की डिमांड कर सकते हैं। भविष्य में इस ऐप द्वारा ऑनलाइन मुर्गियों की खरीदी तथा होम डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध होगी।
मुर्गी पालन कांटेक्ट नंबर (Murgi palan contact number) :
जो लोग मुर्गी पालन कांटेक्ट नंबर प्राप्त करना चाहते हैं और इस बिजनेस में पहले से काम कर रहे लोगों से सलाह लेना चाहते हैं, तो नीचे हमने कुछ मुर्गी पालन कांटेक्ट नंबर (Murgi palan contact number) दिए हैं, जिनसे कांटेक्ट करने पर आपको काफी मदद मिल सकती है। मुर्गी पालन कांटेक्ट नंबर निम्नलिखित हैं –
Poultry Form Business In India Companies Click Here
कड़कनाथ मुर्गे की रिटेल कीमत (kadaknath murge ki retail kimat) :
कड़कनाथ मुर्गे की रिटेल कीमत अच्छी खासी है। हालांकि मुर्गियों के अंडे एवं चूजे के दाम को ठोक दर में थोड़ा कम मूल्य पर बेचना पड़ता है लेकिन रिटेल कीमत कर बेचने से काफी लाभ प्राप्त होता है। केवल एक कड़कनाथ मुर्गी (Kadaknath chicken) के चूजे का दाम 70 से ₹100 के बीच है। और वही इसके चिकन का मूल्य लगभग हजार रुपए तक है।
केदारनाथ चिकन तथा अंडो का मूल्य (Price of Kadaknath Chicken and egg) :
कड़कनाथ चिकन के फायदे के कारण आज दाम अधिक होने के बावजूद भी इनकी मांग में कमी नहीं आई है। वर्तमान समय में कड़कनाथ नस्ल की मुर्गियों के अंडे 30 से 50 रूपए के मूल्य में मार्केट में बिक रहे हैं तथा Kadaknath chicken 800 से 1000 रूपए तक के मूल्य में बिक रहे हैं। सर्दियों में मांस की खपत होने पर इनका मूल्य 1000 से 1200 रूपए तक हो जाता है।
पोल्ट्री व्यवसाय पर ऋण और सब्सिडी (Loan and subsidy on poultry business) :
पोल्ट्रीफॉर्म खोलने के लिए सरकार द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध है। इसके माध्यम से हम लोन ले कर व्यवसाय शुरू कर सकते हैं। सामान्य तथा ओबीसी वर्ग के लोगों के लिए सब्सिडी 25% तक दी जाती है तथा एसटी और एससी वर्ग के लोगों के लिए सरकार द्वारा 35% की सब्सिडी जाती है।
पोल्ट्री फार्मिंग बिजनेस के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया (Registration process for poultry Farming Business) :
यदि आप खुद की कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म खोलना चाहते हैं तो आपको Ministery of Micro, Small and Medium Enterprises के तहत अपने पोल्ट्री फार्म की रजिस्ट्रेशन करवानी होगी। इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन के तहत उद्योग आधार कार्ड प्राप्त हो जाएगा। इस कार्ड की मदद लेकर आप सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकेंगे।
Poultry farm business registration करवाने के लिए आपको निम्नलिखित दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी –
वोटर आईडी कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस / आधार कार्ड
राशन कार्ड
पासपोर्ट साइज फोटो
प्रोजेक्ट का ब्यौरा / प्रोजेक्ट रिपोर्ट
बैंक खाते की जानकारी
निष्कर्ष (Conclusion):
हम उम्मीद करते हैं कि आपको हमारी आर्टिकल पसंद आई होगी क्योंकि यहां हमने Kadaknath chicken poultry farm business के अंतर्गत Poultry farm business starting budget and investment और Price, Loan and subsidy, Registration process सभी के बारे में शुरुआत से लेकर आने तक की जानकारी दी है। आप चाहे तो इस बिजनेस को पार्टनरशिप पर भी शुरू कर सकते हैं, जैसे आपकी बजट भी कम हो जाएगी और काम का प्रेशर भी कम रहेगा। यदि आपको यह आर्टिकल अच्छी लगी तो इसे सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करें और ऐसे ही शानदार टिप्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
FAQs
Q1. कड़कनाथ चिकन क्या है?
Q2. कड़कनाथ चिकन के चूजे कितने में मिलते हैं?
Q3. Kadaknath chicken poultry farm business शुरू करने में कितनी लागत लगती है?
Q4. कड़कनाथ चिकन खाने से क्या फायदा है?
Q5. कड़कनाथ चिकन पोल्ट्री फार्म खोलने के लिए क्या करना होगा?
Related Articles:
Vestige Plan Kya Hai?|वेस्टीज बिजनेस क्या है?