Hyundai एक कोरियन कंपनी है जो अब भारत के बाजारों में अपनी एक नई कार लॉन्च करने जा रही है जिसका नाम Hyundai Exter SUV है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह गाड़ी टाटा पंच, रेनो किगर, निसान मैग्नाइट जैसे बड़ी कंपनियों को टक्कर दे सकती है। मार्केट में इस कार के बहुत से features के साथ-साथ इसके विभिन्न तरह के वैरिएंट्स भी आ रही है।
Content At A Glance
Hyundai Exter Price:
Hyundai Exter की शुरुआती कीमत शोरूम में लगभग 6 लाख रुपए तक की तय की गई है। भारत में एक्सटर पेट्रोल (hyundai Exter Petrol price) की कीमत ₹ 6.00 लाख से ₹ 10.10 लाख के बीच है। एक्सटर सीएनजी (Hyundai Exter CNG price) की कीमत ₹ 8.24 लाख से ₹ 8.97 लाख के बीच है।
Hyundai Exter Variants की बुकिंग शुरू :
Hyundai की नई मॉडल Hyundai Exter SUV की कुल पांच वैरिएंट्स बाजारों में लांच होने वाली है यानी EX, S, SX, SX(O) और SX(O) कनेक्ट यह सभी Hyundai की नई मॉडल है। कोरिया की कार निर्माताओं ने ऐसा कहा है कि SUV मॉडल की बुकिंग पहले ही 11,000 से ज्यादा की मिल गई है, जिसमें से लगभग 38 फ़ीसदी AMT वर्जन की है और फैक्ट्री-फिटेड CNG वैरिएंट की बुकिंग लगभग 20 प्रतिशत तक की हो गई है।
जानें क्या है Hyundai Exter Features?
Hyundai Exter SUV में 1.2-लीटर, 4-सिलेंडर, Kappa पेट्रोल इंजन की फीचर्स को डाला गया है जो 83PS की मैक्सिमम पावर और 113.8Nm तक के पीक टॉर्क को जेनरेट करता है। आप इस कार के इंजन को 5 स्पीड या 5 स्पीड एटीएम के साथ भी कनेक्ट कर सकते हैं। इतना ही नहीं 5 स्पीड एंटी के साथ सीएनजी का ऑप्शन यानि 69PS और 95.2Nm भी मिलता है।
Luxurious Design के साथ होगा Hyundai Exter launch :
Hyundai एक्सटर पर इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर को पूरी तरह से डिजिटल ऑफर किया जाएगा। यह कार इंग्लिश के अलावा लगभग 10 रीजनल लैंग्वेज और दो ग्लोबल लैंग्वेज के साथ कस्टमाइज की जाएगी। इस कार के अंदर से बहुत ही luxurious तरह से डिजाइन किया गया है जिसमें Hyundai Exter SUV features के अंतर्गत एक ऑल-ब्लैक केबिन, एक डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सेमी-लेदरेट सीट अपहोल्स्ट्री, एपल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ कई सारे भाषाओं में वॉयस-एक्टिवेटेड कमांड और ओटीए अपडेट के साथ 8-inch touchscreen infotainment system के साथ बनाया गया है।
कई अन्य Hyundai Exter features है मौजूद :
अन्य फीचर्स के अलावा कंपनी ने इस कार में और भी बहुत सारे ऐसे एक्सेसरीज को सेट किया है जो लोगों के लिए काफी आरामदायक साबित हो सकता है जैसे मोबाइल फास्ट वायरलेस चार्जर, स्पीकर, रियर कैमरा, बूट ऑर्गनाइज़र, कार परफ्यूम, डीह्यूमिडिफ़ायर, कुशन तकिए, टायर इन्फ्लेटर के सहित, 6 एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर और भी बहुत से सुविधाओं को मौजूद किया है।
Hyundai Exter अपने Bold look से जीत रहा है लोगों का दिल :
यदि इस कार के लोगो और इसकी डिजाइन की बात करें Hyundai के अन्य मॉडलों की तरह कंपनी ने इस मॉडल को भी पैरामैट्रिक डिज़ाइन लैंग्वेज और बॉसी लुक देने की कोशिश की है। इसमें इस कार के बोल्ड लुक के अलावा स्पलिट हेडलैंप सेट-अप, H-पैटर्न वाली LED डे टाइम रनिंग लाइट्स को इसके फ्रंट लुक को बेहतर बनाने का काम करती हैं। कंपनी ने इस कार के फ्रंट लुक को और भी चौड़ा दिखाते हुए इसके ब्लैक ग्रीन को स्पोर्टी लुक दिया है जिसमें सिल्वर स्किड प्लेट्स को भी लगाया गया है।
Hyundai Exter specifications का दिखा क्रेज़ :
Hyundai Exter SUV डीआरएल और टेल लैंप के लिए एक एच-शेप के एलईडी ट्रीटमेंट के साथ बनाई गई है। इसके अतिरिक्त इस कार में फ्लेयर्ड व्हील आर्च, 15-इंच ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, फ्रंट और रियर फॉक्स स्किड प्लेट के साथ साथ रूफ रेल्स और इसके चारों ओर से एक मोटी बॉडी क्लैडिंग भी की गई है।
क्या है Hyundai Exter Price in India?
Hyundai Exter SUV ex-showroom price लगभग 5.99 रुपए तक तय की गई है और इसके टॉप वेरिएंट की कीमत लगभग 9.31 लाख की तय की गई है। Hyundai Exter की S वेरिएंट की कीमत 7.97 लाख रुपये, SX की 8.68 लाख रुपये, Hyundai Exter CNG की कीमत 8.23 लाख, SX(O) की 9.32 लाख रुपये और SX(O) Connect की कीमत लगभग 10 लाख रुपये तय की गई है।
Hyundai Exter Colour से मिला नया नाम :
Hyundai Exter SUV एक इंजन पेट्रोल और CNG फ्यूल ऑप्शन के साथ-साथ, मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन जैसे ऑप्शन्स के साथ मार्केट में लॉन्च की गई है। Hyundai Exter SUV ने इस बार एक नए रंग में इस कार को लॉन्च करने जा रही है जो दिखने में खाकी रंग की है इसलिए इसे कंपनी ने ‘रेंजर खाकी’ नाम दिया है।
हुंडई एक्सटर 9 रंगों में उपलब्ध है – एटलस व्हाइट (Atlas white), फ़ायरी रेड (firy Red), रेंजर खाकी (Ranger Khaki, स्टारी नाइट (Stary Night), टाइटन ग्रे (Titan Grey), ब्लैक रूफ के साथ रेंजर खाकी, एबिस ब्लैक रूफ के साथ एटलस व्हाइट, एबिस ब्लैक रूफ के साथ कॉस्मिक ब्लू, कॉस्मिक ब्लू
Related Articles:
- Anupama Spoiler : काव्या के कोख में पल रहा है अनिरुद्ध का बच्चा, अनुपमा के सामने खुद किया कबूल
- क्या है Tata Motors DVR share price? जानें क्यों 18% शेयर के भाव बढ़े
- Eye Flu Symptoms in Hindi | Eye Flu जानें इसके लक्षण, कारण और बचाव के अचूक उपाय
- Jawan Movie Review 2023: शाहरुख खान की फिल्म जवान का Release Date, Cast & Trailer
- Amazon Great Freedom Festival Sale 2023