What is digital marketing strategy and how it works?

Digital Marketing क्या होती है और इसके क्या-2 कार्यक्षेत्र हैं ?

ऑनलाइन बिज़नेस आईडिया (Online Business Idea) में डिजिटल  मार्केटिंग(digital marketing) का  अहम योगदान है | इंटरनेट का जाल जैसे-2 फैल रहा रहा है अब सारा व्यापार डिजिटल युग (digital era) की तरफ बढ़ रहा रहा है| कोई भी व्यापार हो,जैसे मैन्युफैक्चरिंग कम्पनी,सर्विस प्रोवाइडर(service provider),या कोई होल सेल या रिटेल शॉप सभी को आज के समय में डिजिटल उपस्थिति (Digital Presence) जरुरी है |

              अगर आप चाहते हो कि आपका व्यापार बढ़े,उसे लोग जाने,उसके बारे में आसानी  से पता करे तो इसके  लिए डिजिटल (digital) होना बहुत ही आवयशक है | हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी डिजिटल इंडिया (digital India) की कल्पना रखते हैं और उसे पूरा करने के लिए इस  दिशा में बड़े कदम भी सरकार के द्वारा उठाये गये हैं |

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

किसी भी बिज़नेस की मार्केटिंग एवं एडवरटाइजिंग जो की इंटरनेट के माध्यम से होती है ऑनलाइन मार्केटिंग को ही “डिजिटल मार्केटिंग” ( digital marketing) कहते  हैं | “डिजिटल मार्केटिंग” परम्परागत मार्केटिंग का विस्तारिक रूप (EXTENTED ) है|आजकल लोग अपने स्मार्टफोन और लैपटॉप पर अधिक से अधिक समय व्यतीत करते है इसलिए लोगो को आकर्षित करने के लिए वेबसाइट पर प्रचार  ज्यादा से ज्यादा फ़ायदेमंद एवं ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँचने का जरिया है |

              किसी भी मार्केटिंग कैम्पेन का उद्देश्य यही होता है की उसे ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुँचाया जाए और अधिक से अधिक लोगो को कैम्पेन के माध्यम से प्रभावित किया जा सके | “डिजिटल मार्केटिंग” इन उद्देश्यों को पूरा करने में पूरी तरह सक्षम हैं |

डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न अंग –Multiple Segments of digital marketing

 डिजिटल मार्केटिंग काफी वृहद रूप से काम करता है | यह कई भागों में बंटा हुआ है सभी भागों  को मिलाकर एक शब्द में इसे ‘डिजिटल मार्केटिंग’ कहते है | इसके भाग निम्न है —–

(1) ई-मेल मार्केटिंग (E-MAIL MARKETING)-

डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing) में सबसे पहले स्थान पर ई-मेल मार्केटिंग (e-mail marketing) आटारगेट करके ती है | ऑनलाइन कारोबार (ONLINE BUSINESS) में ई-मेल मार्केटिंग सबसे ज्यादा प्रभावी एवं पैसा वसूल तरीका है अपने ग्राहकों को अपने स्टोर के नए उत्पादों और सेवाओं से अवगत करने का |

आपको देश या विदेश कहीं  भी प्रचार करना हों तो ई-मेल मार्केटिंग से आप अपने कस्टमर को टारगेट करके आसानी से अपना प्रचार कर सकते हैं |

(2 )समूह SMS मार्केटिंग (BULK SMS MARKETING)-

SMS के द्वारा मार्केटिंग सबसे अच्छा,काम बजट वाला,प्रभावी तरीका है डिजिटल मार्केटिंग में|आजकल हर व्यक्ति के पास अपना मोबाइल फ़ोन होता है उसमे तरह-तरह के ऑफर के SMS आते रहते | आपका बिज़नेस ऑनलाइन (ONLINE) है या ऑफलाइन (OFFLINE) SMS मार्केटिंग हर प्रकार के बिज़नेस के लिए उपयोगी एवं सस्ता माध्यम है | तथा ये आपकी डिजिटल उपस्थिति को मजबूती प्रदान करता है |

(३)फेसबुक मार्केटिंग- (FACEBOOK MARKETING)-

अगर आप फेसबुक (FACEBOOK) के माध्यम से अपने BRAND का प्रचार करना चाहते हैं तो यह भी डिजिटल मार्केटिंग (DIGITAL MARKETING) का एक हिस्सा है | सभी लोग फेसबुक (FACEBOOK) पर स्मार्टफोन के माध्यम से सदा उपस्थित रहते है अतः ये तरीका अपने बारे में बताने के लिए उपयुक्त है | इसके लिए आपको फेसबुक पर एक पेज बनाना होगा और उसके माध्यम से आप अपना प्रचार कर सकते है |

(4 )ट्विटर मार्केटिंग (TWITTER MARKETING)-

Online business idea में ट्विटर (twitter )के द्वारा मार्केटिंग काफी प्रभावी मानी जाती है | दुनिया के सारे  महत्वपूर्ण पदों पर बैठे लोग आपको ट्विटर पर मिलेंगे | अतः twitter सबसे ज्यादा लोगो तक पहुँचने का आसान माध्यम है | ट्विटर पर कही और प्रचारित बात को हर वर्ग महत्व देता है | 

(5 )PINTEREST मार्केटिंग –

जो लोग PINTEREST को एक साधारण सोशल मीडिया समझते हैं वो गलत समझते है दरअसल Pinterest एक सर्च इंजन है एक विज़ुअल सर्च इंजन (visual search engine)| जैसे google एक सर्च इंजन है वैसे ही pinterest में आप फोटो के माध्यम से कुछ भी ख़ोज (seach ) कर सकते है इसीलिए इसे विसुअल सच इंजन कहते है | आने वाले एक दो सालो में ये काफी महत्वपूर्ण सर्च इंजन  बन जायेगा | 

(6) लिंकडिन  मार्केटिंग (LINKEDIN MARKETING )-

LINKEDIN दुनिया का सबसे बड़ा सोशल मीडिया प्लेटफार्म है प्रोफ़ेशनल्स के लिए | अगर आप अपनी उत्पाद की ब्रांडिंग LINKEDIN  पर करते हो तो दुनिया भर के प्रोफ़ेशनल्स की नजर आपके ब्रांड एवं उत्पाद पर रहती है |

(7) गूगल मार्केटिंग(GOOGLE MARKETING )

डिजिटल मार्केटिंग में google (गूगल ) पर प्रचार करना सबसे बड़ा फैक्टर है।  अगर आपको गूगल (Google ) पर अपनी कंपनी का प्रचार करना है तो  उसके लिए आपको गूगल एडवर्ड्स (google adwords ) पर जाकर अपना अकाउंट बनाना होगा और फिर कैम्पेन क्रिएट करके आप विज्ञापन चला सकते हैं , यह एक पेड सर्विस होती है।  चूँकि गूगल (google ) दुनिया का सबसे बड़ा सर्च इंजन है और यह लगभग हर लैपटॉप और स्मार्ट फ़ोन में इस्तेमाल होता है , इस पर प्रचार करना काफी प्रभावी माना जाता है। गूगल (google) पर आप अपना कैम्पेन एक दिन से लेकर अनगिनत दिनों तक अपने बजट के अनुसार चला सकते हैं। 

(8 ) वेबसाइट डेवलपमेंट (WEBSITE DEVELOPMENT )

अगर आपकी दुकान है या कोई स्टोर है या फिर आप सर्विस प्रदान करते हैं तो आप अपनी एक वेबसाइट (website) बनवाएं और डिजिटल दुनिया (digital world) में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं।  इससे लोगों तक आपकी पहुंच बढ़ेगी और और लोग आपसे आसानी से संपर्क भी कर सकेंगे। 

(9 ) कंटेंट मार्केटिंग (CONTENT MARKETING) –

अगर आप चाहते हैं की आपकी वेबसाइट गूगल (google) पर ज्यादा सर्च हो और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक आपका बिज़नेस पहुंचे तो इसके लिए कंटेंट मार्केटिंग (content marketing ) बेहद प्रभावी तरीका है।  अगर आप अपने कारोबार से सम्बंधित लेख (article ) अपने वेबसाइट के ब्लॉग (blog ) लिख सकते हैं तो आपकी गूगल रैंकिंग भी सुधरेगी और लोग आपकी वेबसाइट पर विजिट भी करेंगे। 

(10 ) SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZATION)

डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing ) में  SEO का बहुत महत्व है SEO के द्वारा ही आपकी वेबसाइट को सर्च इंजन जैसे गूगल (google ) , बिंग (bing ), याहू (yahoo ) के अनुकूल बनाया जाता है जिससे आपकी वेबसाइट सर्च में ऊपर आए और  लोगों तक आपकी पहुंच बढे। 

ऑनलाइन बिज़नेस (online business ) में डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing ) का बहुत महत्व है अपने व्यापार को बढ़ाने में इसका बहुत योगदान है।  समय के साथ तकनीक एवं तरीका काफी बदल चुका है अगर आप अपने व्यापार को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो समय के साथ कदम ताल मिलाकर डिजिटल मार्केटिंग (digital marketing ) को अपनाने में जरा भी देरी करना घातक हो सकता है। 

Also Read

ONLINE FOOD DELIVERY: This Is What Professionals Do