What is a coworking space? (2023)

को-वर्किंग स्पेस (Coworking space ) अर्थात एक ऐसी जगह जहाँ एक साथ कई क्षेत्रों या कम्पनियों के लोग बैठकर आराम से काम कर सकें। Coworking  space  ऐसी जगह है जहाँ से आप अपना ऑफिस चला सकते हैं बिना ऑफिस फर्नीचर और इंटरनेट , टेलीफोन इत्यादि सुविधाओं की परवाह किये बिना।  यहां आपको सबकुछ उपलब्ध मिलता है।

Coworking  spcae  भी एक तरह का Start-Up  ही है , इंटरनेट ने बिज़नेस की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा दिया है , लोग तरह -तरह के Start-Up  में हाथ आजमा रहे हैं , Coworking  space  भी उनमे से एक है।

इंटरनेट और ऑनलाइन दुनिया में नए नए Start-up  आ रहे हैं , जब आप कोई भी काम शुरू करते हैं तो सबसे पहली जरुरत होती है की आपके पास एक ऑफिस हो , Co-working  spcae  कंपनियां इस जरुरत को बखूबी पूरा करती हैं , आपको जितनी सीटें चाहिए उस हिसाब से आप अपने नजदीकी Co-working  spcae में जगह बुक कर सकते हैं, अपना ऑफिस खोलने के लिए आपको जगह , फर्नीचर , ऑफिस बॉय , इंटरनेट इत्यादि के पचड़े में पड़ने की आवश्यकता नहीं है।

Co-working Space बिज़नेस मॉडल – 

किसी भी Start-up को अपना ऑफिस खोलने के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होता है ,

1 . ऑफिस अच्छी लोकेशन पर हो।

2 . रोड और मेट्रो से connectivity आसान हो।

3 . ऑफिस में सेमिनार रूम , मीटिंग रूम , wi-fi  कनेक्शन, साफ सफाई  आदि उपलब्ध होना चाहिए।

4 . Employess या Clients के लिए कॉफ़ी (Coffee ), चाय (Tea ) या पैंट्री स्पेस भी होना चाहिए जो एक बेसिक जरुरत है।

जब आप अपना Start-Up शुरू करते हैं तब इन सुविधाओं का एक जगह पर एक साथ मेंटेन करना काफी महंगा और कठिन होता है , इन परेशानियों से निपटने के लिए ही नए Start-up  मैदान में आये  जिन्हे हम Coworking  स्पेस के नाम से जानते हैं।

For House on Rent in New City Visit : Find the Perfect Rented House

Co-working Space  किन लोगों को लुभा रहा है ?

Coworking space आज की युवा पीढ़ी और Entrepreneurs की पहली पसंद बना हुआ है , कुछ ऐसी विशेष जरूरते हैं जो co-working space के द्वारा पूरा करने में सक्षम है। जैसे

1 . अगर आप ब्लॉगर (Blogger) हैं और चाहते हैं की अपने फॉलोवर्स (Followers ) के साथ खुला सेमिनार करना चाहते हैं तो Coworking स्पेस आपके लिए एक बेहतर जगह है।

2 . अगर आपकी कंपनी के पास ऑफिस तो है , परन्तु सेमिनार या वार्षिक मीटिंग के लिए पर्याप्त जगह नहीं है तो Co-working स्पेस एक विकल्प हो सकता है। 

3 . अगर आप Digital Marketer है और आपकी छोटी सी टीम भी है तो Co-Working Space आपके लिए बेहतर जगह है। 

4 . अगर आप घर से ही काम करते हो ( Work from Home ) और चाहते हो की माहौल थोड़ा बदले जिससे आपको प्रोफेसनल फील हो तो आप एक सीट अपने निकटम co-working स्पेस में बुक कर सकते है।

Coworking Space के फायदे —

जब आप किसी coworking space से काम करते हो तो इसके निम्न लिखित फायदे होते है।

1 . आपको coworking space में wi-fi कनेक्शन , कॉफी , चाय वेंडिंग मशीन , बैठने की जगह , टेबल , कुर्सी , काउच आदि पहले से मिलता है। 

. एक  co-working space में कई कम्पनिया काम करती है तो एक entreprenuer के लिए सबसे बड़ी अवसर अपने नेटवर्क को बढ़ने का मिलता है।  बहुत से लोगो से संपर्क करने का मौका मिलता है। 

3 . एक प्रोफेसनल वातावरण मिलता है जो की सबसे ज्यादा जरुरी है। 

4 . सुरक्षा  और सफाई की लिए coworking space का मैनेजमेंट लगा रहता है।  आपको चिंता करने की आव्सकता नहीं है। 

5 . बिजली का पर्याप्त बैकअप होता है तो उसकी भी कोई चिंता की जरुरत नहीं है। 

कुछ नामी  Coworking Space कम्पनियाँ  —

कुछ देशो के Top 10 coworking space की लिस्ट बनाई है जो की इस प्रकार है।

अमेरिका के Top 10 coworking space Companies —

1 . We Work — अमेरिका में पहले नंबर पर coworking space में We Work का नाम आता है।  यह अमेरिका के 19 शहरो में स्थित है।

2 . Regus — अमेरिका के करीब 475 शहरो में Regus वर्किंग स्पेस , मीटिंग, रूम आदि उपलब्ध करवाता है। 

3 . Proximity Space — ये coworking space कंपनी अमेरिका के कोलराडो की 8 लोकेशन पर स्थित है। 

4 . Co-Hoots — ये फ़ीनिक्स ( Phoenix ) और एरिजोना में शेयर स्पेस प्रदान करते है। 

5 . Workbar— बोस्टन ( Bostan ) , मस्सचुस्तेर ( Massachuster ) की लोकेशन पर आपको workbar , Coworking स्पेस की सुविधा मिलेगी। 

 इसके आलावा अन्य Coworking Space कम्पनिया भी है जैसे —

6 . Impacthub

7 . Bond collective

8 . Impact hub

9 . The Yard

10 .NGIN Workplace

भारत की प्रमुख Coworking Space कम्पनिया —

1 The Playce — यह Coworking स्पेस मुंबई के मुलुंड में स्थित है। Quara की पहली Official meetup यही पर हुआ था। यह पर एक दिन का चार्ज 499 से लेकर पुरे महीने का 12000 rs तक का प्लान है। 

2 91 Springboard — यह दिल्ली का सबसे पुराना Coworking Space कंपनी है।  इसके दो ऑफिस है पहला मोहनस्टेट में है और दूसरा नॉएडा सेक्टर 18 में है।

यह पर पार्ट टाइम प्रोफेसनल के लिए रेंट प्राइस करीब 4999rs और फुल टाइम के  लिए Rs .7499 है तथा प्रतिदिन के हिसाब से आप rs549 देकर भी सर्विस ले सकते है। 

3 . Innov8 –दिल्ली के कनॉट प्लेस की रीगल बिल्डिंग में Innov8 ऑफिस स्थित है।  यह पर आपको वर्क स्टेशन , कैफ टेरियो, टेरेस वर्किंग फैसिलिटी इत्यादि उपलब्ध रहेगी। 

4 . Investopad — दिल्ली के हौज खास इलाके के आलावा Investopad का ऑफिस गुरुग्राम सेक्टर 18 में भी स्थित है

5 . Social Offline — हौज खास , डिफेन्स कॉलोनी और कनॉट प्लेस तीन जगहों पर यह co-working स्पेस उपलब्ध है। 

इन सबके अतिरिक्त कुछ कम्पनिया जो coworking space की सुविधा देती है निम्नवत है। 

1 . Geekout — Location – अँधेरी वेस्ट , मुंबई , Contact No –

2 . Colaba Special — Location – kalaba , Lower parel , Bandra , Mumbai .

3 . The Spiclio – Location – Kalkaji , South Delhi , Ph .

4 . Incuspage DLF Cyber Green and Gurgaon — Location – DLF ph – 3, Gurgaon.

इस तरह से आप अपने नजदीकी coworking space  में अपनी सुविधा के अनुसार जगह ले कर अपना काम कर सकते हैं और पूरे प्रोफेशनल वातावरण को   पा सकते हैं। 

For House on Rent in New City Visit : Find the Perfect Rented House

Also Read

Are Fantasy Sports illegal?